फिरोजाबाद। गुरूवार को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री को संम्बोधित एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष जेपी बघेल को सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से महासंघ के पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा कि कोरोना काला में निकाय कर्मचारियों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालते हुये कार्य किया है। जिसमें कई कर्माचारियों को अपनी जान भी गवानी पडी। उन्होने कोरोना से मृत हुये कर्मचारियो के परिजनो को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की गई। साथ ही मंहगाई भत्ते की सभी किस्तों का भुगतान किये जाने, एक देश एक वेतन किये जाने, रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति समयबद्व एवं संविदा कर्मचारियो को वरीयता दिये जाने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन एक जुलाई से लगने वाली वार्षिक वेतन वृ़िद्ध को जोडकर निर्धारित किये जाने जैसी मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष छकोड़ी लाल, जिला महामंत्री तनवीर अहमद, नगर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा, महामंत्री जयराज बाल्मीकि एंव समस्त पदाधिकारियों आदि मौजूद रहे।
Read More »