शारदा संखवार का गांव गांव जनसम्पर्क अभियान जारी टिकट का भरोसा
रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद विधान सभा से भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदार शारदा संखबार का पार्टी में ही अन्य दावेदारों से हटकर क्षेत्र में अभी भी जनसम्पर्क अभियान जारी है वह प्रतिदिन एक दर्जन ग्रामीण अंचलों में जाकर वह जनता को सरकार की जनहितकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि आवास योजना जनधन योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनसे भाजपा को वोट देने की अपील कर रही है ।शारदा संखबार जहां कार्यकर्ताओ की पहली पसंद बनकर उभर रही है वही संगठन में भी अच्छी छवि के चलते उनके चहेतों को भरोसा है कि टिकट शारदा को ही मिलेगा ।
Read More »