Sunday, November 24, 2024
Breaking News

कल सुहागनगरी में धूमधाम से निकलेगी अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जन कल्याण समिति द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ नौ जून दिन रविवार को गांधी पार्क से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकियों विशेष आकर्षण का केेंद्र रहंेगी। समिति के जिलाध्यक्ष जेपी बघेल ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा नौ मई को गांधी पार्क से निकाली जायेगी। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद आगरा प्रो. एसपी सिंह बघेल, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, अध्यक्ष दयालुराम दयालु, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, पाल बघेल धनगर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल रहेंगी।

Read More »

भीषण गर्मीः हिंसक हो रहे श्वान, बंदर जैसे जानवर

मथुरा। भीषण गर्मी का असर पशु पक्षियों के व्यवहार पर भी पड रहा है। पशु पक्षी भी चिडचिडे हो रहे हैं। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में कुत्ता बिल्ली और बंदर जैसे जानवर हिंसक हो रहे हैं और लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. मुकुंद बंसल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे कुत्ता काटे के मरीजों की संख्या पिछले दो महीने से काफी अधिक है। प्रतिदिन 100 से 125 इस तरह के मरीज जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। जहां इन्हें रेबीज के इंजेक्शन इनको लगाये जा रहे हैं। मई के मुकाबले जून के महीने में मरीजों की संख्या बढ़ गई है यह बढ़ोतरी करीब 25 प्रतिशत है। जिला चिकित्सालय में रेबीज के इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है। इस मौसम में हर साल ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पहले से ही तैयारी रखी जाती है। राजकीय पशु चिकित्सालय जनरल गंज पर तैनात फार्मासिस्ट आरके सारस्वत ने बताया कि इस समय जानवरों में हीट स्ट्रेस की स्थित बनी हुई है।

Read More »

600 करोड़खर्च करने के बाद भी हांप रहे विद्युत उपकरण

2022 में छह सौ करोड़ से अधिक की योजना हुई थी स्वीकृत
1875 नए तथा 1671 ट्रांसफार्मरों की हुई क्षमता वृद्धि
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। 600 करोड़ खर्च करने के बाद भी जनपद की विद्युत व्यवस्था स्मार्ट नहीं हो सकी। गर्मी में विद्युत उपकरण हांफ रहे हैं और जिम्मेदार बगलें झांक रहे हैं। जनपद की विद्युत व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए वर्ष 2022 में 600 करोड़ रुपये की योजना का बजट स्वीकृत हुआ था। इसके बाद भी भीषण गर्मी में बिजली कटौती सरकार के लिए भी मुद्दा बन गया है। विद्युत उपकरण भी लगातार जवाब दे रहे हैं। इस भारी भरकम धनराशि से आगामी दस वर्षों की जरूरत को ध्यान में रख कर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया गया। दावा यह था कि अब जिले में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने और 1671 पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई।

Read More »

किसानों की राहों में कीलें गाड़ने वाले मोदी की राह में अब हर कदम पर काँटे!

शायद आपको याद होगा कि कृषि के सम्बन्ध में बनाये गये काले कानूनों व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए बनाये गये कानूनों सहित अन्य कई मांगों को लेकर विरोध करने वाले देश के आन्दोलनकारी किसानों को रोकने के लिये नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की सीमावर्ती सभी सड़कों पर खतरनाक कीलें, कंटीले तार, कई लेयर की पक्की बैरिकेडिंग लगवा दीं थी। इसके साथ ही कई सड़कों को खुदवा दिया गया था और कई सड़कों पर पक्की दीवारें तक खड़ी करवा दीं थीं। सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती भारी संख्या में की गई थी। समय-समय पर लाठी चार्ज किया गया था और बर्बरता की सारी हदें ‘मोदी’ ने पार करवा दीं थीं। उस समय ‘मोदी की मंशा’ थी कि किसी भी कीमत पर देश के आन्दोलनकारी किसान, दिल्ली में ना घुसने पावें।
उस समय ऐसे नजारे देखने को मिले थे, जैसे कोई दुश्मन देश, दिल्ली पर हमला करने वाला था और उसी हमले को रोकने की तैयारी की गई थी। उस समय 6 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इसके अलावा किसानों को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से अस्थाई जेलों को भी तैयार करवा दिया था। कई क्षेत्रों को छावनी में तब्दील करवा दिया था।
इस तैयारी के चलते ‘मोदी’ उस समय सफल भी हुये और पंजाब, हरियाणा सहित देश के अनेक राज्यों के किसानों को महीनों तक कठिन समय में भी अनेक कठिनाइयों का दर्द झेलना पड़ा था।

Read More »

28 विद्युत सब स्टेशन का किया जाएगा सोलराइजेशन

मथुरा। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एस.के.वर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद की पांच तहसीलों के चिह्नित 28 विद्युत सब स्टेशन के पृथक पृथक फीडर का सोलराइजेशन करके 81.1 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। इनमे सबसे बड़ा रेस्को मोड सोलर पावर प्लान्ट तहसील छाता के शेरगढ़ में 7.3 मेगावाट तहसील महावन के बरौली में 6.2 मेगावाट, तहसील मॉट के नौहझील में 4.8 मेगावाट लगाया जाना प्रस्तावित है। चिन्हित सूची में उल्लिखित विद्युत सबस्टेशन तहसील छाता के लिए क्रमशः छह, तहसील महावन चार, तहसील मांट के लिए 10 तहसील सदर के लिए छह तथा तहसील गोवर्धन के लिए दो कुल 28 विद्युत सबस्टेशनों के सम्मुख प्रस्तावित सोलर पावर प्लान्ट क्षमता के सापेक्ष आवश्यक भूमि चार एकड़ प्रति मेगावाट के हिसाब से आवश्यकता होगी। वहीं यूपीनेडा मथुरा के परियोजना अधिकारी एसके वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद के 28 कृषक फीडर्स के माध्यम से 81.1 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य प्रस्तावित है।

Read More »

मसाला कारोबारी के बंद मकान से लाखों की नगदी चोरी

हाथरस। शहर में शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं और बीती रात्रि को शहर के बीचो-बीच बाजार में बदमाशों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। शहर के एक मसाला कारोबारी के घर का कुंडा तोड़कर बदमाश घर में घुस गए और अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। बताया जाता है शहर के मिर्च मसाला कारोबारी संजय कुमार गामा का शहर के बीचो-बीच बिछुआ गली स्थित चूड़ी वाली गली में मकान है और उनका एक मकान डिब्बा गली में भी है। बीती रात्रि को वह और उनके परिवार के लोग अपने डिब्बा गली स्थित मकान में सोने गए थे। बीती रात्रि को उक्त बंद मकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत का माल व नगदी पार कर ले गए। घटना की आज सुबह उस वक्त पता चली जब घरवाले दूसरे मकान से वहां पर आए। चोरों ने मकान के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में अंदर प्रवेश पा लिया और घर में कोई न होने पर चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वहां कई अलमारियों और संदूक के ताले तोड़े।

Read More »

NTPC : बालिका सशक्तिकरण अभियान में पर्वतारोही पूर्णा मालावत ने प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दिए

ऊंचाहार, रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत एक विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध पर्वतारोही पूर्णा मालावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में 120 प्रतिभागी बच्चियों ने भाग लिया और पूर्णा मालावत से प्रेरणा प्राप्त की।
पूर्णा मालावत, जो विश्व की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया है, ने अपने अनुभव साझा किए और बच्चियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए बच्चियों को बताया कि कैसे दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह कार्यक्रम हमारे समाज की बच्चियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हम पूर्णा मालावत जैसी प्रेरणादायक व्यक्तित्व को अपने बीच पाकर बच्चियों को प्रेरित कर पा रहे हैं। हमारी इच्छा है कि हमारे कार्यक्रम की प्रतिभागी बच्चियां पूर्णा से प्रभावित होकर अपने सपनों को पूरा करें।

Read More »

शेयर बाजार में 4 जून को हुआ बहुत बड़ा घोटाला – राहुल गांधी ने मोदी-शाह को घेरा

नई दिल्ली: कमल नैन नारंग। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और एनडीए सरकार को बहुमत मिला है। एक ओर जहां NDA सरकार बनाने की तैयारी कर रही है, तो वहीं गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रिजल्ट-डे (4जून) पर शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर बयान देते हुए सनसनी मचा दी है। उन्होंने सीधे तौर पर बाजार में गिरावट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है और बाजार क्रैश होने की JPC की मांग की है।
जून को सेंसेक्स में 4389 अंकों (5.74%) की गिरावट देखने को मिली थी। इससे निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 4 जून को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवर ऑल मार्केट कैप 395 लाख करोड़ रुपए हो गया थो। एक दिन पहले यह लगभग 426 लाख करोड़ रुपए था।

Read More »

लोकतंत्र के शोर में नीट में हुई चीट !

» निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया नीट एग्जाम का रिजर्ल्ट
» 67 अभ्यर्थियों के समान नंबर व दो के गणनात्मक गुणांक के विपरीत संभवहीन प्राप्तांक ने खड़े किए सवाल
»जब देश भर में आम चुनाव के परिणाम घोषित हो रहे थे, लोगों का ध्यान देश के शासन को लेकर था तभी नीट परिणाम ने चौंकाया
कानपुर: पंकज कुमार। जब लोकतंत्र के उत्सव के आखिरी दौर में लोग टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया पर खबरों के लिए टकटकी लगाए बैठे थे, गली मौहल्लों में राजनैतिक चर्चाओं का बोलबाला था तब देश के चिकित्सा शिक्षा महिविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा (नेशनल इलेजिबिलिटी-इन्ट्रेंस टेस्ट) नीट का रिजल्ट घोषित किया गया था। यह रिजर्ल्ट अपनी निर्धारित तिथि 14 जून से दस दिन पूर्व यानी 4 जून को ही घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर परीक्षार्थियों सहित कोचिंग संस्थानों व अभिभावकों के बीच गड़बड़झाले की आशंका जताते हुए नीट परिणाम-2024 को रद करने क मांग उठाई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा जारी इस नीट परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़ेे किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा परिणाम में 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉप किया है जिसमें 14 बेटियां शामिल हैं। वहीं दो अभ्यर्थियों को 718 व 719 नम्बर मिले हैं जोकि अंकीय गुणांक के साथ निगेटिव मार्किंग की गणना मुताबिक असंभव बताया जा रहा है। वहीं एनटीए ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है।

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुआ गोष्ठी का आयोजन

मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्षता करते हुए एसीएमओ ने कहा कि जनमानस में इस बात की जागरूकता लायें कि क्लाइमेट चेंज के कारण वेक्टर जनित रोगों के प्रसार में वृद्धि हुई है। वर्तमान की स्थिति मच्छर प्रजनन के लिए काफी अनुकूल है इस हेतु समुदाय के संवेदीकरण तथा मच्छरों के प्रजनन श्रोतों को समाप्त करने के संबंध में आपेक्षित प्रभावी कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी मलेरिया कर्मचारियों को लार्वा श्रोतों को समाप्त करने के लिए निर्देशित किया।

Read More »