Thursday, November 28, 2024
Breaking News

महिलाये स्वयं को पहचानें व आगे बढें

हाथरस।महिला कल्याण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव, मिशन शक्ति की कार्ययोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनानंतर्गत घरेलू महिलाओ का अभिमुखीकरण नामक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं सम्बंधित पैम्पलेटस का भी वितरण किया गया।

Read More »

वृद्धा के अपहरण का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम का किया सम्मान

हाथरस। हलवाई खाना से वृद्धा के अपहरण के तीनों आरोपितों को महज तीन घंटे में दबोचकर वृद्धा को सकुशल बरामद करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसपी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया।11 अक्टूबर की शाम को वृद्धा सुनीता दीक्षित का अपहरण कर लिया गया था। एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली सदर, एसओजी और सर्विलांस टीम को पर्दाफाश करने के लिए लगाया। तीन घंटे के अंदर ही तीनों आरोपितों को दबोचकर वृद्धा को मुक्त करा लिया था।

Read More »

“सच में हम महान है”

क्या आप जानते है हम सब कितने महान और शक्तिशाली है? जानेंगे उसके बाद कभी हार नहीं मानोगे।
व्यक्ति की सुषुप्त शक्ति को जगाने के लिए पाने की ललक शिद्दत वाली चाहिए। मनुष्य अपनी शक्ति का पूरा उपयोग ही नहीं करता, यह अनुभव-सिद्ध बात है, और यह भी सत्य है कि कोई भी मनुष्य जितना खुद को समझता है, उसमें कहीं अधिक शक्ति और क्षमता होती है। मनुष्य के अंदर शक्ति का अक्षय भंडार है। लेकिन खुद से पूरा काम लेना हमें आता ही नहीं। अब सोचो, ईश्वर हमें बहा देता है बिना खिवैया वाली बावड़ी में बिठाकर। न तैरना आता है, न डूबने का डर होता है। बस सामने एक मकसद होता है कुछ भी करके शून्य में से सर्जन करना है।

Read More »

भाजपा नेता अतुल सिंह ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्या

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार क्षेत्र के कूढ़ा चक शगुनपुर,हरदासीपुर,कैली, मटियारा,पयागपुर,इमलिहा का पुरवा आदि गांवों में चौपाल व नुक्कड़ सभा कर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई व समस्याएं सुनी।इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विश्व पटल पर भी भारत का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।देश के गरीबों,असहायों व जरुरतमंदो को पक्का मकान देने के साथ-साथ नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन,नि:शुल्क गैस कनेक्शन जैसी तमाम योजनाओं का लाभ मोदी सरकार दे रही है।योगी सरकार में सबका सम्मान के साथ साथ सबका विकास हो रहा है।

Read More »

बिजली के करेंट से झुलसा किशोर

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के सुदामापुर गांव में खेलते वक्त करंट की चपेट में आकर एक बालक झुलस गया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शनिवार की देर शाम गांव निवासी रतीपाल का ग्यारह वर्षीय पुत्र लवकुश घर पर ही खेल रहा था।

Read More »

लईया नमकीन खाने से तीसरी बच्ची की भी मौत,घटना में आया नया मोड़

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दशहरा के दिन बाजार से खरीद कर लाई गई लईया व नमकीन खाने से गंभीर अवस्था में जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में भर्ती तीसरी बेटी विधि की भी रविवार की सुबह मौत हो गई है।घटना में जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।उधर दो बेटियों के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव मिर्जा इनातुल्लापुर (पट्टी) निवासी नवीन कुमार सिंह दशहरा के दिन जमुनापुर बाजार से लईया,नमकीन व बिस्कुट खरीदकर लाए थे।जिसे शनिवार की सुबह उनकी बेटियों परी (9 वर्ष ) , विधि(7वर्ष ) और पीहू (5वर्ष ) ने खाया था।नाश्ते में लईया,नमकीन व बिस्कुट खाने के बाद तीनों बेटियों को उल्टियां होने लगी।

Read More »

कोरोना के विरुद्ध जंग में गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

सीएचसी अधीक्षक से बातचीत के दरम्यान पत्रकार से उलझा स्टॉफ

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जिनके कंधों पर कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ने की जिम्मेदारी है।यहां वही लापरवाह बने हुए है।यही नहीं जब बात गाइडलाइन की किया जाता है तो बड़ा बेतुका जवाब भी दिया जाता है।मामला ऊंचाहार सीएचसी के वैक्सीनेशन कक्ष का है।जहां पर सारा काम बिना मास्क व सेनेटाईजर के किया जाता है।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सिनेशन कक्ष में जमा भीड़ और बिना मास्क के लोगों को देखने पर से ही पता चलता है कि जिम्मेदार कितने सजग है ?सीएचसी के वैक्सीनेशन कक्ष में कर्मचारी बिना मास्क लगाए पूरे कार्य को अंजाम देते है।

Read More »

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन

देश का कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जब भी अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जाता है तो चीन को मिर्ची जरूर लगती है और वह वहां पर अपना दावा दोहराने लगता है। ताजा मामला देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की 9 अक्टूबर की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का है। इस यात्रा पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झााओ लिजियन ने कहा कि चीन भारत के उपराष्ट्रपति की हाल की अरुणाचल यात्रा का कड़ा विरोध करता है। लिजियन ने कहा था कि चीन अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता है।

Read More »

जिला मुख्यालय पर जनसमस्याओं को लेकर सपा भरेंगी हुंकार कल

फिरोजाबाद। जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षय यादव मौजूद रहेंगे। सपा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 18 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद के विभिन्न मुद्दो को लेकर जिला मुख्यालय पर पूर्व सांसद अक्षय यादव के निर्देशन में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी अनुमति लिए हमने प्रशासन को पत्र भेजा है। कोविड गाइड लाइन का पालन करते अनुशासत्मक तरीके प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें जनपद के पांचों विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद, निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील जसराना के सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 104 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी। जिसमें भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी जसराना को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये।

Read More »