Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कांग्रेस सेवादल हर मुहल्ले हर गली में गिलोय का पौधा लागायेगा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना के खिलाफ कांग्रेस सेवादल गिलोय क्रांती की शुरुवात सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के जन्मदिवस से की गयी थी जिसमे शपथ ली गयी थी कि कांग्रेस सेवादल कानपुर के हर मुहल्ले हर गली में गिलोय का पौधा लागायेगा। इसी कड़ी में आज जरौली फेस-2 के विवेकानंद स्कूल के बगल में स्थित पार्क में गिलोय के पौधे लगाये गये। सेवादल यंग ब्रिगेड नगर ग्रामीण के अध्यक्ष सुशील सोनी के नेर्तत्व में शुरु हुई। इस मुहीम में आज बुंदेलखंड यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संगीत तिवारी मुख्य अतिथी के रूप पधारे जिन्होने बताया कि कोरोना काल में गिलोय ही एक ऐसी जड़ी-बूटी है। जिसका काढा पीकर हजारों हजार लोग ठीक हो रहे है। इसीलिए भारत में मृत्युदर काफी कम है गिलोय आज अमृत का काम कर रही है। राजस्थान के जोधपुर स्थित आयुर्वेद विऽ विऽ में हुए परीक्षण में भी इसे सफलता मिली है। गिलोय के तने से बनी टेबलेट ने कोरोना से संक्रमित रोगी बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वस्थ कर दिया। यह प्रयोग एक महीने में 40 लोगों पर किया गया। जिसमे सभी मरीज ठीक हुए है सुशील सोनी ने बताया कि गिलोय के काढा का सेवन आम आदमी भी कर सकता है यह मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है। यह मुहीम आगे भी जारी रखने की बात कही गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, जिला उपाध्यक्ष बिहारी लाल निषाद, जिला महासचिव डा0 आर के सिंह, जिला सचिव रेनू, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णू कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त से लागू: साहब लाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि लागू होने वाली जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची दिनांक 1 अगस्त 2020 से जनपद कानपुर देहात में लागू की जानी है। उन्होंने जन सामान्य को सूचित किया है कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू होने के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही जन सामान्य को यह भी सूचित किया है कि दिनांक 1 अगस्त 2020 से लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति/सुझाव हो तो जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति/सुझाव दिनांक 29 जुलाई 2020 को सायंकाल तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात के कार्यालय या सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कानपुर देहात के कार्यालय कक्ष संख्या 207 कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »

ऑन ड्यूटी में सिपाही ने छलकाए जाम

सिराथू/कौशांबी, जन सामना संवाददाता। सिराथू के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के पुलिस वाले उठा रहे अपनी वर्दी का गलत फायदा, दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला पी रहे हैं शराब। पइन्सा थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने खाकी वर्दी को दागदार करने वाला काम किया है। थाने से कुछ ही दूरी पर लगी थी सिपाही की ड्यूटी ऑन ड्यूटी में ही उसने उद्हिन खुर्द ग्राम में एक दुकान में बैठकर खुल्ला शराब के जाम छलका रहा था। और जैसे ही संवाददाता ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद करना चाह फोटो कैमरा देखते ही सिपाही ने गिलास को नीचे फेंक दिया। आपको बताते चले अभी कुछ दिन पहले ही अवैध वसूली का हुआ था वीडियो वायरल और अब खुल्ला पी रहे हैं शराब।

Read More »

सरकारी स्कूलों में पढ़कर राज्यभर में टॉप करना कोई छोटी बात नहीं है

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को एक मन की बात देश भर के सरकारी स्कूलों की स्थिति और अध्यापकों की भर्ती और उनकी कार्यशैली को लेकर करनी चाहिए- डॉo सत्यवान सौरभ
हाल ही में हमारे प्रधामंत्री मोदी जी ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में हरियाणा की उन बेटियों का जिक्र किया जो सरकारी स्कूल में पढ़कर विभिन्न संकायों में राज्यभर में प्रथम स्थान पर रही। हरियाणा के ग्रामीण आँचल में सरकारी स्कूलों में पढ़कर राज्यभर में टॉप करना कोई छोटी बात नहीं है। इन बेटियों को सलाम और प्रणाम उन पूजनीय गुरु चरणों में जिन्होंने निजीकरण में इस दौर में सरकारी और कम सुविधा वाले स्कूलों में इन बच्चों को सच्ची शिक्षा प्रदान कर वास्तविक ज्ञान की राह दिखला दी।
आज ये साबित हो गया है कि मात्र सौ रुपये की फीस देकर भी लाखों की फीस भरकर कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का मुकाबला ही नहीं किया जा सकता, उनको राज्यस्तर एवं देश स्तर पर पछाड़ा भी जा सकता है। इस सफलता के पीछे बच्चों के मेहनत तो है ही, उन अध्यापको की लगन भी है जो अपनी तनख्वाह पक्की मानकर केवल बैठे नहीं, उन्होंने ख्वाब देखे और बच्चों को दिखाए। आखिर उनकी मेहनत रंग लाई। जहां तक मेरी सोचा है पिछले दस सालों में हरियाणा के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है। खासकर अध्यापक भर्ती में पात्रता लागू होने के बाद, इससे वही लोग इस पेशे में आये जो काबिल थे और परिणाम आप देख रहें है।

Read More »

ज़रीन खान: “मैं पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो और फिल्में करने के लिए तैयार हूं”

यदि कोई ऐसी अभिनेत्री है, जिसने विभिन्न शैलियों को आजमाया है और उनमें से हर एक में अपने -आप को सफलतापूर्वक साबित किया है, तो वह ज़रीन खान है। सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी शुरुआत करने वाली खूबसूरत हीरोइन के पास शायद कोई आसान रास्ता नहीं था, क्योंकि उनके पास कोई विशेषाधिकार या हक नहीं था जो कई अन्य लोग पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने जानबूझकर कुछ ऐसे विकल्प चुने हैं जिन्होंने आश्चर्यजनक रूप से उनकी सफलता के लिए काम किया हैं। उनकी फिल्में और किरदार – वीर से हेट स्टोरी 3 और हाउसफुल 2 तक – एक कलाकार के रूप में उनका एक पूरा ग्राफ दिखाते हैं।
अभी, ज़रीन अपने समकालीनों से एक कदम आगे चली गई है और उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया है जो उनके कई साथी नहीं निभाते या निभाने से पहले कई बार सोचते। उनकी अगली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में प्रतिभाशाली स्टार को देश में LGBTQ समुदाय के आसपास के कलंक को कम करने की कोशिश करते हुए, एक समलैंगिक चरित्र निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म जिसे एक सिनेमा हॉल में रिलीज के तैयार किया जा रहा था, अब डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Read More »

भारत में कोविड बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 9 लाख से अधिक

कोरोना के मामले में मृत्यु दर (सीएफआर) में गिरावट जारी है और अभी यह 2.28% है
लगातार चौथे दिन 30,000 प्रतिदिन से अधिक लोग ठीक हुए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के रोगियों की शुरुआती पहचान और उन्हें आइसोलेशन में रखने के केंद्रित प्रयासों और तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण कराने और अस्पताल में भर्ती मरीजों के कुशल नैदानिक उपचार की वजह से कोविड बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इस बीमारी को फैलने से रोकने की प्रभावी कार्यनीति, तेजी से बड़े स्तर पर परीक्षण और समग्र मानक देखभाल के तरीके पर आधारित मानकीकृत नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल की वजह से मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है। मृत्यु दर उत्तरोत्तर कम होती जा रही है और वर्तमान में यह 2.28% है। भारत में दुनिया के कई देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है।

Read More »

राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस से भारत के लिए आज भर दी है उड़ान

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। (भारतीय वायु सेना) राफेल लड़ाकू विमानों ने आज सुबह फ्रांस के मेरिग्नैक स्थित दसॉल्ट एविएशन फैसिलिटी से भारत के लिए उड़ान भर दी है। इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर विमान और दो ट्विन सीटर विमान शामिल हैं।
इन विमानों का आगमन दो चरणों में करने की योजना बनाई गई है। इन विमानों को वहां से लाने की जिम्‍मेदारी भारतीय वायुसेना के पायलटों को दी गई है जिन्होंने इन विमानों को उड़ाने का व्यापक प्रशिक्षण लिया है। वहां से आगमन के पहले चरण के दौरान हवा से हवा में ईंधन भरने का काम भी यही पायलट करेंगे। फ्रांसीसी वायु सेना द्वारा उपलब्‍ध कराए गए विशेष टैंकर की सहायता से यह काम सफलतापूर्वक किया जाएगा।
इन विमानों के 29 जुलाई 2020 को अंबाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इन विमानों के आगमन के दौरान मौसम को भी ध्‍यान में रखना होगा। नंबर 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ को राफेल विमानों से लैस इस सैन्‍य बेस पर तैयार किया जा रहा है।

Read More »

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर/चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य के चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित संबंधित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए किसी भी दशा में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें संपूर्ण परिसर में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही इलाज किया जाए बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

बारिश ना होने के चलते युवाओं ने पानी में लोटपोट होकर लेदा मांगा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में बारिश ना होने के चलते गांव के युवाओं ने जगह-जगह पानी में लोटपोट हो कर लेदा मांगा वही महिलाएं भी ढोलक पर गीत गाती नजर आई। लोगों का मानना है ऐसा करने से बारिस हो जाती है।
कोरोना काल के संकट में इस समय पूरा देश एक अदृश्य वायरस से गुजर रहा है वही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसान बारिश ना होने से परेशान है और ऐसे में किसानों की हाल ही में लगाई गई धान की फसल बारिस न होने के कारण सूखने के कगार पर आ गई है। जिसको देखते हुए जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शंकरपुर गांव में पुरानी रीति रिवाज के हिसाब से गांव की महिलाओं व युवाओं ने एक टोटका किया।

Read More »

कोविड-19 अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें हों चुस्त-दुरुस्त: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 के संक्र्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराये जायें। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक से अधिक टेस्टिंग की सुविधा होगी, कोरोना संक्रमण के प्रसार को उतनी ही जल्दी नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर यह जागरूकता लायी जाये कि संदिग्ध लोग स्वयं टेस्टिंग सेंटर पर जाकर अपनी सैम्पलिंग करायें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाये। डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में जो भी लोेग संदिग्ध रूप में मिले उनको तत्काल नजदीक के टेस्टिंग सेंटर पर ले जाकर उनकी सैम्पलिंग करा ली जाये।

Read More »