Thursday, November 28, 2024
Breaking News

आजम खान के बचाव में उतरे शिवपाल सिंह

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज़म खान के संसद में दिए विवादित बयान पर उनका बचाव करते नज़र आये महिलाओं पर टिप्पणी का अधिकार किसी को नहीं है, लेकिन आज़म भाई बड़े नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए आज़म भाई को ऐसा हल निकालना चाहिए जिससे संसद भी ठीक चले और महिलाओं का सम्मान भी बना रहे, आज़म खान सीनियर है तो उनका भी सम्मान रहे।
इटावा कचहरी परिसर में ज़िलाधकारी जे बी सिंह से लोकल मुद्दों पर बात करने आये प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने आज़म खान के संसद में दिए बयान पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि महिलाओं पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है लेकिन आज़म खान बड़े भाई और सीनियर नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए।

Read More »

विश्व मानव व्यापार विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर कड़े कानून बनाने की हुई अपील

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क व मानव संसाधन एंव महिला विकास संस्थान के सहयोग से विगत दिनों मानव तस्करों से आजाद हुए बच्चों के साथ संस्थान ने सोमवार को वन विश्राम गृह में एक बैठक आयोजित कर मानव तस्करी के रोकथाम एंव मानव तस्करों के प्रति कड़े कानून बनाने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि जिले के सुदूर क्षेत्र नौगढ़, चकिया, शहाबगंज क्षेत्रों से दलित व बनवासी समुदाय के नाबालिक बच्चों को अच्छे काम व पैसे का लालच देकर कुछ लोग गुजरात में साड़ी छपाई कारखानों में फंसा दे रहे है, जिनसे जबरिया काम कराया जाता है, तथा उनका विभिन्न प्रकार का शोषण किया जाता है। जिन्हें हमारी संस्था ने मुक्त कराया है, तथा मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है। इस सम्बन्ध में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोग दो प्रदेशों के साथ मिल कर बंधुआ मजदूरी से बच्चों के आजादी पर कार्य कर रहे है, यह बच्चे इसी साल छूट कर आये है, इन बच्चों को काम के नाम पर घर से कुछ लोगों द्वारा ले जाया गया था, उन्होंने बताया कि यह बच्चे पीतपुर, समरियां तथा ढ़ोढ़नपुर के है, एक वर्ष पहले यह बच्चे यहां से बाहर गये थे, कुछ बच्चों को संस्थान मार्च में यहां लायी तथा कुछ बच्चों को संस्थान जुलाई में मुक्त करा सकी। उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरी के खिलाफ हमारी संस्था दस सालो से कार्य कर रही है, हमारी संस्था के लोग इस क्षेत्र के अब तक दो ढ़ाई सौ लोगों को बाहर से मुक्त करा कर ला चुके है। इस मामले में उन्होंने बताया कि जिला और स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग हम लोगों को मिलता है। इस मौके पर संस्थान के प्रभात सिंह यादव, विजय कुमार, राधिका सिंह, विजय कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा अशोक मौजूद रहे।

Read More »

कानपुर जोन के एसपीसी जनपदीय नोडल अधिकारियों की कल बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कल मंगलवार को कानपुर जोन के सभी जिलों के स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारियों की बैठक पुलिस लाइन्स, कानपुर नगर में 12 बजे से 01ः30 बजे के बीच होगी।
बैठक में राज्य नोडल अधिकारी तथा आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर द्वारा नोडल अधिकारियों से एसपीसी कार्यकरण की अब तक हुई प्रगति के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा तथा इस कार्यक्रम में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
गृह मंत्रालय की पहल पर प्रारंभ किये गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 तथा 9 के प्रतिभागी बच्चों को जागरूक नागरिक बनाना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों के 2612 चयनित सरकारी विद्यालयों में चलाया जाना है। बैठक के बाद अमिताभ ठाकुर द्वारा 01ः30 बजे पुलिस लाइन्स में ही इस भ्रमण के संबंध में प्रेस वार्ता की जाएगी।

Read More »

अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, दो घायल

चन्दौली, दीननारायण यादव। शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गांव के समीप देर रात एक कार को अनियंत्रित होकर नहर में चले जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। इस सम्बन्ध में सूत्रों ने बताया गया कि मसोई गांव निवासी चन्द्रमौली पाण्ड़ेय 56 वर्ष जो वाराणसी में किसी विभाग में अधिकारी बताये गये है, अपनी मां सूर्यकांती देवी 80 वर्ष तथा अपने अन्य परिजनों चन्द्रशेखर पाण्डेय व नन्ही पाण्डेय के साथ अपनी मां को दवा दिला कर वापस अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में एकौना गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गयी, जिससे चन्द्रमौली पाण्डेय व उनकी मां सूर्यकांती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सबको बाहर निकाला। बाद में शहाबगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

Read More »

ऐसा एक मंदिर जिसे भूतों ने किया है तैयार

भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है भगवान शिव का यह मंदिर
कानपुर, महेन्द्र कुमार। सावन मास में देश में कई शिव मन्दिर श्रद्धा के केन्द्र बने हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर कानपुर के हसनपुर इलाके में स्थित है जहां सावन में पूजा करने वाले लोगों की श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। नाम की तरह इस मंदिर का इतिहास भी बड़ा ही अनोखा है, इलाकाई लोगों की माने तो इस मंदिर का निर्माण किसी राजा या किसी देवता ने नहीं बल्कि भूतों के हाथो हुआ हो। सुनने में शायद ये थोड़ा अजीब ही लगे पर अगर इनकी बातो को माना जाये तो यह एक ऐसा सत्य है। जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है पर ऐसी किंवदंतिया है कि इस मंदिर का निर्माण रातो – रात भगवान शंकर के प्रिय भूतों द्वारा हुआ था इसलिए इस मंदिर को भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।

Read More »

सड़क हादसें में अज्ञात महिला की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। महिला की शिनाख्चत नही हो सकी है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा पुल के समीप विगत रात्रि में सड़क हादसें में लगभग 25 वर्षीय अज्ञात महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को आज सुबह लोगो द्वारा दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस घायल महिला को उपचार के लिए अचेत हालत में शिकोहाबाद अस्पताल पहुची। जहाॅ से उसकी हालत गम्भीर होने के कारण सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहाॅ से भी आगरा के लिए भेजा। आगरा पहुचने के बाद महिला की मौत को गयी। पुलिस ने बताया मृतक महिला की शिनाख्त नही हो सकी है।

Read More »

पुलिस ने सात बाइक के साथ चार बाइक चोर दबोचे

तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे
फिरोजाबाद/टूण्डला, जन सामना ब्यूरो। आसपास के कई जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले गैंग के बदमाशों को टूंडला पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में राजा का ताल चैकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पकड़े गये चारो बदमाश शातिर किस्म के बताये गये है। मौका पाकर तीन बदमाश में भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गये बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक चोरो से सात बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह ने थाना टूंडला में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनाएं होने से पुलिस पूरी तरह सर्तक हो गई। और जगह-जगह पुलिस द्वारा बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। 28 जुलाई को जब राजा के ताल के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

Read More »

टैंकर से टकराई बस आधा दर्जन घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एटा रोड पर प्रातः डीजल टैंकर के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही रोडवेज की बस असंतुलित होकर टैंकर से जा टकराई। जिससे बस में सवार कई सवारी घायल हो गई। जिन्हें सीएचसी टूंडला पर भर्ती कराया गया अधिक गंभीर होने पर घायल यात्रियो को जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया। रविवार की प्रातः करीब 8 बजे एटा रोड गांव सिकरारी के पास डीजल टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लिया। टैंकर के पीछे रोडवेज की बस अपनी गति से आ रही है कि अचानक टैंकर के ब्रेक लगने से बस का चालक भी घबरा गया जिससे बस असंतुलित होकर टैंकर से जा टकराई। जिससे बस में सवार आशिफ पुत्र असलम संत टाकीज फिरोजाबाद, गुड्डी पत्नी प्रभुदयाल राजनगर कालोनी शाहदरा आगरा, प्रभूदयाल पुत्र हुब्बलाल राजनगर कालोनी शाहदरा आगरा, अवलेश पत्नी मानपाल निवासी बंधुआ गुलाबपुर थाना कोतवाली देहात एटा घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहले उपचार हेतु सीएचसी टूंडला पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस चालक तालेवर सिंह पुत्र विशम्बर सिंह निवासी कागारोल आगरा भी इस दुघटना में घायल हो गया।

Read More »

दिनदहाड़े ट्रक मालिक से तमंचे के बल पर लूट, सनसनी

रास्ता पूछने के बहाने रोक कर दिया घटना को अंजाम
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सरेसायं बटेश्वर रोड डाहिनी पुलिया के समीप एक ट्रक मालिक से बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर आभूषण व मोबाइल लूट ले गए। दंपति के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगला कुंवरप्रसाद मुस्तफाबाद रोड निवासी विजय कुमार दोपहर साढे 12 बजे के करीब मांडई से अपने चालक को लेकर बटेश्वर रोड स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज पर जा रहा था। वह डाहिनी पुलिया के नजदीक पहुॅचा ही था कि बाइक पर सवार दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। बाइक सवार लुटेरों ने कुछ ही देर में उसके गले में पडी सोने की चैन व मोबाइल तथा अंगूठी लूट ली। जिसका विरोध जब ट्रक मालिक ने किया तो उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। तभी पास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौडे तभी बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा लहराते हुये फरार हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी।

Read More »

भारतीय सवर्ण महासभा करेंगी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक सर्वमनोकामना हनुमान मंदिर सुहाग नगर में आयोजित की गई। बैठक में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सर्वण समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रदेश सचिव हर्देश शर्मा ने कहा कि सवर्ण महासभा समाज के मेधावियों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। पूर्व में भी ऐसे कार्यक्रम सवर्ण महासभा के द्वारा किये जा चुके है। मुख्य अतिथि संजीव उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत करते है। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए सवर्ण महासभा उन्हें आगे पढ़ाने के लिए उनकी मदद करेंगी। बैठक की अध्यक्षता राकेश तैनगुरिया व संचालन दिनेश शर्मा ने किया। बैठक मे राघवेन्द्र गुप्ता, दीपू गुप्ता, विक्रम पचैरी, राहुल गर्ग, विपिन शर्मा, अशोक गर्ग, किशोर भारद्वाज, सौरभ लहरी, अशोक शर्मा, एसके भटनागर, आदि मौजूद रहे।

Read More »