नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में एफआईईओ, रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) जैसे निर्यात संगठनों के प्रतिनिधियों, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर निर्यात ऋण से सम्बन्धित मामलों पर चर्चा की। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी और श्री सोम प्रकाश, वाणिज्य सचिव, श्री अनूप वधावन, सचिव एमएसएमई, डॉक्टर अरुण कुमार पांडा, विदेश व्यापार के महानिदेशक, आलोक वर्धन चतुर्वेदी एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि निर्यात ऋण की समय पर और दक्षता से उपलब्धता किसी भी व्यापारिक गतिविधि के लिए महत्वपूर्ण है और यह निर्यात की वृद्धि को बढ़ावा देने वाले प्रमुख संवाहकों में से एक है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें सब्सिडी से दूरी बनाते हुए निर्यातकों को सस्ते ऋण सुगमता से उपलब्ध कराने चाहिए।
एयरपोर्ट के विकास में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने के दिये निर्देश
मुख्य सचिव की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ0 गुरुप्रसाद महापात्रा के साथ उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट के विकास के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने लखनऊ एवं वाराणसी एयरपोर्ट के विकास में आ रही भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट में चल रहे ड्रेनेज कार्य, समानान्तर टैक्सी ट्रैक, बाउण्ड्री वाल, शहीद पथ से हवाई अड्डे को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग तथा लखनऊ मैट्रो रेल कार्पोरेशन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की बकाया धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने वाराणसी एयरपोर्ट के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा रनवे के विस्तार तथा भविष्य में टर्मिनल विस्तार हेतु वांछित भूमि की व्यवस्था किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने विद्युत परिषद को निर्देश दिये हैं कि वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थापित किये जाने वाले 3 एम0डब्ल्यू0पी0 क्षमता वाले सोलर प्लाण्ट की स्थापना की स्वीकृति नेट मीटरिंग सुविधा के साथ प्राधिकरण को उपलब्ध करायें।
खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का जिलाधिकारी ने दीप जला कर किया शुभारम्भ
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2019 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान किसान भइयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद चन्दौली धान का कटोरा कहा जाता है यह जनपद ब्लैक राइस के नाम से विख्ताय होने की ओर तेजी से अग्रसारित हो रहा है। किसानों के लिए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों की आय कम लागत में दोगुनी हो जिससे किसान खुशहाल जीवन जी सके। कहा कि यह जनपद धान का कटोरा तो है ही इसके अलावा ब्लैक राइस की उपज कर उसकी ब्राडिंग करने के लिए मा० मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए स्थल का चिन्हिकरण कर कार्य जल्द प्रारम्भ कराने वाले है जिससे जनपद के किसानों की पैदावार की गयी ब्लैक राइस में प्रदेश के साथ देश के कोने-कोने में जाना जा सके। कहा कि ब्रान्डिंग होने लगेगा तो जनपद के किसान के धान का अधिक मुख्य घर बैठे मिलेगा इसके लिए कही किसी किसानों को भटकना नही पड़ेगा।
Read More »केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने निर्यात ऋण पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अगले पांच वर्षों में भारत से वस्तुओं के निर्यात को एक ट्रिलियन (लाख करोड़) डॉलर और सेवाओं के निर्यात को भी एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचाने के लिए वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की विशेष अहमियत दोहराई। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि कारोबारियों को प्रतिस्पर्धी दरों पर निर्यात ऋण निश्चित तौर पर मुहैया कराना बैंकों और सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है। वाणिज्य मंत्री ने यह बात रेखांकित की कि पिछले कुछ वर्षों से कुल निर्यात ऋणों में कमी देखने को मिल रही है, अत: ऐसी स्थिति में तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है। श्री पीयूष गोयल ने लिबॉर (लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट) से अधिकतम दो प्रतिशत ब्याज दर पर निर्यातकों को विदेशी मुद्रा में ऋण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा और भारतीय रिजर्व बैंक, ईसीजीसी एवं अन्य बैंकों को इस संबंध में आवश्यक रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि इस दर पर ऋण देना संभव हो सके।
Read More »जमीनी विवाद में मारपीट,आठ घायल
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०3 में जमीनी विवाद के कारण शुक्रवार को जमकर हुई मारपीट में लगभग आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि पहले से चले आ रहे विवाद के दौरान दोनों पक्षों को कई बार पुलिस की कार्यवाही भी झेलनी पड़ी थी, आज एक पक्ष के लोग मकान बनवा रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे।जिसमें मुन्ना 37, मीना45, पूनम37, राजेन्द्र43, किशन19, शेर सिंह24, सुदामा देवी30 तथा एक नवजात शिशु जिसकी उम्र केवल दो माह बतायी गयी है घायल हो गये।मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लायी जहां मुन्ना की गम्भीर चोट को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।उधर पुलिस तहरीर के अनुसार अगली कार्यवाही में जुटी है।
Read More »राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
चन्दौली, दीपनारायण यादव। मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवंसा चन्दौली का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0 एन0एस0एस0लि0 निर्माण प्रखण्ड-वाराणसी (प्रथम) द्वारा कराये जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के क्लास रूम, आई0टी0आई0 लैब एवं फिटर ट्रेड वर्कशाप के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाॅच की।इस दौरान उन्होनें निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिया कि कार्य को समयावधि में पूर्ण करे, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी न आये इसके लिए सख्त निर्देश दिया। निर्माण एजेन्सी ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशी निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशी 203.26 लाख है। अब तक व्यय धनराशी 101.80 लाख खर्च हो चुके है। कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि अक्टूबर 2019 है बताया कि भूतल एवं प्रथम तल पूर्ण आन्तरिक प्लाटर कार्य पूर्ण, शेष प्लाटर कार्य प्रगति पर है।
Read More »खेल प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु इच्छुक प्रशिक्षक 10 जून तक करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों को रखे जाने के लिए चयन/ट्रायल आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है अंश कालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अभ्यर्थियों का चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित खेलों ऐथलैटिक्स, बालीबुड, तीरंदाजी, नेटवाबाल, जलवारबाजी, तैराकी दिनांक 17 जून 2019 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में प्रातः 7 बजे लिया जायेगा। इसी प्रकार हाकी, हैण्डवाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, पावरलिफटिंग, वुशु दिनांक 18 जून 2019 को, बाक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेनिस, लान टेनिस, टेबुल टेनिस दिनांक 19 जून 2019 को, ताइक्वांडो, कुश्ती, जुडो, कबड्डी, खो-खो, स्क्वेश, शूटिंग, साफ्ट, साईकिलिंग, कराटे दिनांक 20 जून को तथा रोइंग, क्वांकिंग एण्ड केनाइग दिनांक 21 जून 2019 को प्रातः 7 बजे चयन/ट्रायल्स का स्थान सभी खेल हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होगा।
Read More »नवीन धारावाहिक ‘‘सुनहरे सपने संवरती राहें‘‘ से लाभाविन्त होंगी जनता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिफ्सा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सेवाओं का प्रचार प्रसार दूर ग्रामीण अंचलों तक करने के लिए एवं जनता के विशेष आग्रह पर 26 कडी के नवीन धारावाहिक सुनहरे सपने संवरती राहें का निर्माण किया गया था। इस रेडियों धारावाहिक के प्रसारण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पीआईपी 2018-19 में अनुमोदन प्राप्त हुआ है। आशाओं की बेहद मांग पर प्रत्येक कडी का प्रसारण दिनांक 3 जुलाई 2019 से सप्ताह में दो बार किया जायेगा। धारावाहिक के प्रसारण का समय प्रत्येक बुधवार चैनलों पर प्रमोशनल स्पाॅट के माध्यम से इसका प्रसार प्रसार 1 जून 2019 से किया जा रहा है।
Read More »समाज कल्याण विभाग ने अनुदान पोषित योजनाओं के लिए आवेदन किये आमंत्रित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड कानपुर देहात के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 नगरी क्षेत्र में रुपए 56460 से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना नगरी क्षेत्र व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है इस योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण अनुदान तथा पात्रता की शर्तें के विवरण की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को 20000 रुपए से 150000 रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है जिसमें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से रुपए 10000 का अनुदान प्रत्येक लाभार्थी को दें होता है इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में 10000 से अधिक एवं आकृति क्षेत्र में 25000 से अधिक की परियोजना लागत पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी के रूप में 4 प्रतिशत ब्याज की दर से निगम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है
Read More »प्रो0 रामशंकर कठेरिया 9 जून को जनपद का करेंगे भ्रमण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के समकक्ष) प्रो0 रामशंकर कठेरिया जनपद कानपुर देहात में 9 जून को प्रातः 10 बजे तहसील सिकन्दरा में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सिचाई के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य अभियंता विद्युत, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Read More »