Monday, November 25, 2024
Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड ने लगायी फॉसी, मौत

portal head web news2कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के गुंजन बिहार के रहने वाले तनुश वर्मा पुत्र सरवन कुमार का पत्नी अनीता से अक्सर मारपीट व झगड़ा होता रहता है जिसके चलते कुछ समय पहले परिवार से अलग किराये पर रह रहा था बीती रात मृतक का पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ था जिससे आक्रोशित हो छत पर जा कर कपड़े को पाईप में बॉध कर फॉसी लगा ली वही मृतक के शरीर में कई जगह चोट व खून लगा होने से मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक के भाई सचिन ने बताया कि मृतक पाईल्स से भी पीड़ित था व आटो चलाता था। गलत संगति के कारण शराब का भी लती था, अक्सर लड़ाई झगड़ा गाली गलौच किया करता था जिसके कारण कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था मृतक का ढाई साल का बेटा भी है।

Read More »

एसडीएम से अवैध कब्जे हटवाये जाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरकारी जमीनों व नगर पालिका की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जाने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी अब अवैध कब्जों को हटवाये जाने के लिये सक्रिय हो गई है तथा रमनपुर में बीएसए कार्यालय के अधीन भूखण्ड पर अवैध कब्जे व निर्माण कार्य को हटवाये जाने की मांग एसडीएम से की गई है। हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा और कहा है कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय है, कार्यालय के अधीन भूखंड है जिस पर एक समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से दुकान, शौचालय, नल आदि का निर्माण कर लिया है और अब वहां बाउन्ड्री लगाकर पूर्ण रूप से कब्जा करने की नीयत है। पहले भी दो बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अब बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले में अनभिज्ञता दिखाते हुये विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हिन्दू युवा वाहिनी ने एसडीएम सदर से मांग की है कि तुरन्त मामले में संज्ञान लेते हुये अवैध निर्माण को रूकवा कर और मौके पर पहुंच करि कार्यालय की जमीन की पैमाइश कराकर तुरन्त कार्यवाही करें।

Read More »

राज्यपाल के हांथों पदक पाकर चहक उठे छात्र-छात्राएं

portal head web news2कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जो बैठ जाता है उसका भाग्य भी बैठ जाता है, जो खड़ा होगा उसका भाग्य भी खड़ा हो जाता है जो सो जाता है उसका भाग्य भी सो जाता है इसलिए, मानव तुम चलते रहो- चलते रहो जीवन में सिद्धान्त के साथ ही साथ उद्देश्य भी होना चाहिए। जो काम करते हो उसे और अच्छा करने के लिए सोचना चाहिए, किसी की अवमाननाध्आलोचना नही करनी चाहिये। यह बात आज माननीय राज्य पाल उत्तर प्रदेश श्री राम नाइक ने चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्व विद्यालय कानपुर के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के सम्बोधन में दीप प्रज्जलित कर उद्घाटन करते हुए कही, उन्होंने कहा कि इस विश्व विद्यालय की स्थापना 1975 में हुई थी इससे पूर्व दीक्षान्त समारोह समय-समय पर नही हुये है। यह मेरा इस विश्व विद्यालय का तीसरा दीक्षान्त समारोह है। उन्होंने कहा कि 42 वर्ष बाद 18 वां दीक्षान्त समारोह मनाया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि पूर्व में समय पर दीक्षान्त समारोह नही किये गये है। उत्तर प्रदेश में कुल 29 विश्व विद्यालय है जिसमें 4 नये बने है तथा 25 विश्व विद्यालयों में 23 दीक्षान्त समारोह अब तक हो चुके है शेष माह अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगे, इससे शिक्षा, प्रवेश, परिणाम एवं नकल विहीन परीक्षा में सुधार होगा। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश की गाड़ी अब पटरी पर आयी है।

Read More »

भैंस चोर को घर से किया गिरफ्तार

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के गाॅव नबाबपुर से हुई भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने देर रात्रि को गाॅव सिचावली कदीम में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सलेमपुर चौकी प्रभारी रात को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने उनके मोबाइल पर भैंस चोरी के आरोपी के गाॅव सिचावली कदीम में अपने घर पर मौजूद होने की जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने आरोपी योगेश कुमार पुत्र सतीश चन्द्र को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

डीपीएस स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा

2017.03.23.1 ssp dpsशिक्षकों पर जबरन कोचिंग पढ़ाने का लगाया आरोप
दो साल से फेल करने का गंभीर आरोप
स्कूल मैनेजमेंट ने सभी आरोपों को मनगड़न्त बताया
अभिभावक खटखटायेंगे अब कोर्ट का दरवाजा !
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर में कुकुरमुत्ते की तरह हर गली मोहल्ले में खुल रहे निजी शिक्षण संस्थानों ने बच्चों को पढ़ाने की जगह उनके अभिभावकों की जेब में खाली करने का काम रहे हैं। हर अभिभावक की यही इच्छा रहती है कि उसके बच्चों का भवष्यि अच्छा हो इसी लिए वो अपने बच्चों का दाखिला निजी यानी कि प्राइवेट स्कूलों में मोटी-मोटी डोनेशन देते हैं। लेकिन इतने से ही प्राइवेट स्कूलों का मन नहीं भर रहा है। क्योंकि आज एक निजी स्कूल के शिक्षकों पर अभिभावकों ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों के अनुसार उनके बच्चों ने स्कूल के टीचरों से कोचिंग नहीं पढ़ी तो उन्हें फेल कर दिया गया। इसी बात को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के प्रबन्धन व शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
जी हॉ हम बात कर रहे हैं, शहर के चर्चित शिक्षण संस्थान डी.पी.एस. यानि दिल्ली पब्लिक स्कूल की, यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी अपना कालर ऊचा करके चलते हैं कि हमारा बच्चा डी.पी.एस में पढ़ता है पर आज बर्रा क्षेत्र के मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित डीपीएस स्कूल में जो नजारा दिखा वह बहुत ही घटिया है। क्यों आज की सुबह यहां बच्चों के अभिभावकों ने टीचरों पर गंभीर आरोप लगाए और हंगामा भी किया। इन्टर में पढ़ने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी स्कूल पहुचे और हंगामा करने लगे। हंगामा देख स्कूल प्रबंधक ने सौ नम्बर पर सूचना दी। हंगामा के दौरान पता चला कि टीचरों से जिन्होंने कोचिंग नहीं पढ़ी उन्हें फेल कर दिया गया।

Read More »

धूम्रपान तथा पॉलीथीन का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधितः डीएम

2017.03.23 01ravijansaamnaपान, मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी तथा पालीथीन का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित, इससे कर्मचारी रहें दूर: डीएम
शासकीय कार्यो को ईमानदारी, पादर्शीय, मेहनत व लगन के साथ निपटाने की रफ्तार करें तेज: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश संबंधित आधिकारियों को दिये। कुछ फरियादियों की समस्याओं का निराकरण जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देते हुए तत्काल किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सरकारी कामकाज करने का पुराना ढर्रा बदले जो किसी भी दशा में बरर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश की लोकप्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। 

Read More »

पीसीपीएनडीटी जनपदीय सलाहकार समिति की कार्यशाला 25 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जनपदीय सलाहकार समिति के अभिमुखीकरण हेतु जनपद कानपुर नगर में 25 मार्च पूर्वान्ह 1 बजे क्षेत्रीय कार्यशाला के आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु उक्त जनपदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को प्रतिभागिता की दशा में नियमानुसार टीए/डीए का भुगतान अपर निदेशक, महोदय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर स्तर से किया जायेगा।

Read More »

पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह रैली 27 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त पूर्व सैनिको/आश्र्रितो को सूचित किया जाता है कि 27 मार्च दिन सोमवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवाश कार्यालय प्रागण में प्रातः 11 बजे पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह रैली का आयोजन जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह की अध्यक्षता में किया जा रहा है। जिसमें सभी पूर्व सैनिक परिवार सहित पहुंचकर रैली में भाग लेना सुनिश्चित करे। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर शिवविजय सिंह ने दी है।

Read More »

जिला एकीकरण समिति की बैठक 25 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में 25 मार्च को दिन के 1 बजे विकास भवन सभाकक्ष माती में आयोजित की जा रही है। बैठक में जनपद में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, धर्मनिष्पेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातारण बनाए रखने के संबंध में विचार-विमर्श किया जायेगा। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार ने देते हुए अपील की है कि समिति के सम्मानित सदस्यों से अपील की है कि समय से बैठक में पधारने का कष्ट करें।

Read More »

कर्मचारी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करेंगेः कमलेश बाल्मीकी

2017.03.22 08 ravijansaamna copyकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित मोतीझील संघ के कार्यालय में उ०प्र० सफाई कर्मचारी संघ कि एक बैठक की गयी। बैठक का संचालन पिन्टू चौधरी ने किया अध्यक्षता करते हुये संघ के कानपुर नगर इकाई के अध्यक्ष कमलेश बाल्मीकी ने कहा कि किसी भी प्रकार का कर्मचारी पर उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करेंगे। महामंत्री अजीत बाघमार ने अध्यक्ष जी की बातो का समर्थन करते हुये कहा कि अगर हमारे किसी भी कर्मचारियों को अधिकारी परेशान व बेगारी करते है। तो संघ के माध्यम से यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे। संघ के मिडिया प्रभारी जितेन्द्र बाल्मीकी जी ने संघ के दोनो पदाधिकारियों का समर्थन किया और संघ के कर्मचारियों को जानकारी देते हुये कहा कि जोनल अधिकारी हो व सफाई नायक एंव अधिकारी हो हमारे किसी भी कर्मचारियों को परेशान करता है। 

Read More »