Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम से अवैध कब्जे हटवाये जाने की मांग

एसडीएम से अवैध कब्जे हटवाये जाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरकारी जमीनों व नगर पालिका की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जाने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी अब अवैध कब्जों को हटवाये जाने के लिये सक्रिय हो गई है तथा रमनपुर में बीएसए कार्यालय के अधीन भूखण्ड पर अवैध कब्जे व निर्माण कार्य को हटवाये जाने की मांग एसडीएम से की गई है। हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा और कहा है कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय है, कार्यालय के अधीन भूखंड है जिस पर एक समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से दुकान, शौचालय, नल आदि का निर्माण कर लिया है और अब वहां बाउन्ड्री लगाकर पूर्ण रूप से कब्जा करने की नीयत है। पहले भी दो बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अब बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले में अनभिज्ञता दिखाते हुये विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हिन्दू युवा वाहिनी ने एसडीएम सदर से मांग की है कि तुरन्त मामले में संज्ञान लेते हुये अवैध निर्माण को रूकवा कर और मौके पर पहुंच करि कार्यालय की जमीन की पैमाइश कराकर तुरन्त कार्यवाही करें। ज्ञापन देने वालों में हिन्दू युवा वाहिनी के सह मण्डल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय, जिलाध्यक्ष बंटी चैधरी, जिला संयोजक, यदुवीर चैहान, प्रवीन कुमार, जिला महामंत्री मनोज शर्मा, प्रशांत मिश्रा, मोहित कश्यप, दीपक यादव, रामसिंह राना, रूपकिशोर वर्मा, चेतन चैहान, भिक्को बौहरे, कपिल पाठक, अवधेश पाठक, दीपू शर्मा, संजय शर्मा, राजू लाला, सौरभ, महेश चन्द्र शर्मा, विनय गौड, राकेश, राजेश, भोला भारती, नागेश्वर राना, आनन्द, कन्हैया, गौरव, कान्हा, मनोज, भीम, ठाकुर, पप्पू आदि प्रमुख थे।