Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीसीपीएनडीटी जनपदीय सलाहकार समिति की कार्यशाला 25 मार्च को

पीसीपीएनडीटी जनपदीय सलाहकार समिति की कार्यशाला 25 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जनपदीय सलाहकार समिति के अभिमुखीकरण हेतु जनपद कानपुर नगर में 25 मार्च पूर्वान्ह 1 बजे क्षेत्रीय कार्यशाला के आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु उक्त जनपदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को प्रतिभागिता की दशा में नियमानुसार टीए/डीए का भुगतान अपर निदेशक, महोदय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर स्तर से किया जायेगा। उक्त क्षेत्रीय कार्यशाला में उपरोक्त सभी सदस्य अपने बैंक का नाम, एकाउन्ट नं. आई.एफ.एस.सी कोड एवं पीएफएमएस द्वारा निर्गत यूआईएन नंबर के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी कानपुर देहात ने दी है।