कानपुर नगर। औद्योगिक नगरी कानपुर की पहचान में चार चांद लगाने वाले पत्रकारिता शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया। मुरारीलाल पुरी सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले परेड कार्यालय में आज जयंती पर एक सभा आयोजित की गयी। विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी जी कानपुर की पहचान ही नहीं थे बल्कि गंगा जमुना सभ्यता के प्रतीक थे। समाजसेवी भारतेंदु पुरी के मुताबिक विद्यार्थी जी ने अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ अपनी कलम से आम जनमानस में क्रांति लाने का काम किया था।
डॉ संजय भारती और अधिवक्ता मोहित गुप्ता के मुताबिक विद्यार्थी का जीवन हम सभी के प्रेरणा स्रोत है और युवा पीढ़ी को उससे कुछ सीखने की जरूरत है। समाज सेवी अनिल थापा और जितेंद्र मिश्रा ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताएं मार्गों परचने का संकल्प लिया। अरुण पाण्डेय और अतुल सक्सेना के मुताबिक विद्यार्थी जी कलम के तो धनी थे ही साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के माध्यम से समाज सेवा का भी काम किया जो हम सबके लिए अनुकरणीय है।
बेटियों की शादी में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ ईकेवाईसी लागू की गयी हैं।
पिछडा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब की बेटियों की शादी हेतु अनुदान उपलब्ध कराने के लिए नियमावली/शासनादेश निर्गत किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में ईकेवाईसी आवश्यक है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
त्योहार पर निर्बाध मिलेगी बिजली, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
मथुरा। त्योहार पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। दशहरा पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। अब दीपावली पर उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी विद्युत कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान रात के समय एसडीओ और जेई बिजली घरों पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग द्वारा अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के तौर पर विद्युत विभाग मना रहा है। 20 बिजली घरों की सभी 33 लाइनों का अनुरक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारी लगातार विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं।
Read More »राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पर ईडी की कार्रवाई से गहलोत, पायलट खफा
नयी दिल्लीः कविता पंत। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, ’राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की छापेमारी की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी ईडी का सम्मन दिया गया है। भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं।’
Read More »पुरानी पेंशन को लेकर दिल्ली में हुंकार भरेंगे कर्मचारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन को लागू किये जाने को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। जनपद स्तर से लेकर देश की राजधानी तक कर्मचारी अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं। यूपी फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले जनपद मथुरा की एक बैठक 17 अक्टूबर को उप कृषि निदेशक मथुरा के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में तीन नवम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। लखनऊ से आये प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बैठक में कहा कि जनपद मथुरा के समस्त विभागों से कम से कम दस बसें दिल्ली जानी हैं। इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दो। पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा होती है।
Read More »विश्व युद्ध की तरफ बढ़ती इजराइल हमास जंग
इजराइल तथा फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के बीच जारी जंग को तीन सप्ताह पूरे होने वाले है। दोनो तरफ से जारी युद्ध में अब तक भयंकर रुप से जन धन का नुकसान हो चुका है। इस लड़ाई में 25 अक्टूबर तक इजराइल के 1400 लोग मारे जा चुके हैं और 222 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ इजराइल के आक्रमण से 6546 फिलिस्तीनी लोगों की जान जा चुकी है। इसमें 2404 बच्चे बताए जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया गया था। इजराइल से हमदर्दी, सहयोग और एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिकी राश्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी के चांसलर ओलाक स्कोल्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल का दौरा कर चुके हैं।
Read More »जिले में 28 केन्द्रों पर होगी PET की लिखित परीक्षा, कंट्रोल रूम सहित आवश्यक नंबर जारी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, लखनक के माध्यम से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की लिखित परीक्षा दिनांक 26 एवं 29 अक्टूबर 2023 (शनिवार एवं रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जनपद के 28 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा का सफल आयोजन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिनांक 28 अक्टूबर प्रातः 05:00 बजे से सम्बन्धित कार्यवाही समाप्त होने तक जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम नं0 9454418979 स्थापित करते हुए कई अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
Read More »शहीद स्मारक स्थल पर मनाया गया मेरी माटी मेरा देश पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायबरेली। मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित करके किया। उससे पहले विभिन्न स्थानों से ले गए मिट्टी कलश को कार्यक्रम स्थल पर रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग और विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Read More »NTPC: आयुर्वेद पर आधारित व्याख्यानमाला में डॉ. सिंह ने योग वेदांतम् का समझाया मर्म
ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सामान्य जीवन को स्वस्थ रखने एवं खानपान और दिनचर्या को संतुलित बनाए रखने में वनस्पति, मोटे अनाज, अनेक तरह के प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का विशेष महत्व है। यह विचार विशिष्ट आयुर्वेदाचार्य एवं योग ट्रेनर डॉ. रवि प्रताप सिंह ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
बता दें कि एनटीपीसी ऊंचाहार में जीवन ज्योति चिकित्सालय के सौजन्य से आयुर्वेद पर आधारित एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजित इस व्याख्यानमाला का विषय था-’जीवनशैली रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे निदान किया जाए?’ इस व्याख्यानमाला में अतिथि प्रवक्ता के रूप में विशिष्ट आयुर्वेदाचार्य एवं योग ट्रेनर डॉ. रवि प्रताप सिंह ने सामान्य जीवन को स्वस्थ रखने के महत्व को समझाया।
डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ मौतें भी हुई हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट करने के लिये महराजगंज कस्बे में पहुंचा। जहां पर नगर विकास मंच के पदाधिकारियों व सपा नेताओं से तीखी नोकझोंक भी हुई। डिप्टी सीएमओ रामशंकर ने मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया कि कस्बा में बीमारी से हुई मौत की जांच हेतु ऑडिट करने के लिये टीम आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो भी समस्या है उसको दुरुस्त करने के लिये निर्देश दिया गया है, संसाधन का अभाव नहीं रहेगा।
Read More »