Sunday, November 24, 2024
Breaking News

इस्कॉन टेंपल संस्था ने छात्रों को वितरित की गीता

हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ में इस्कॉन टेंपल संस्था के द्वारा प्रत्येक छात्र को गीता वितरित की गई। 10 वर्ष पूर्व इस्कॉन टेंपल संस्था के माध्यम से गीता ओलंपियाड एवं वैल्यू एजुकेशन ओलंपियाड को प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य छात्रों में अच्छे संस्कार आए जिससे वे अपने जीवन को सुखद एवं आनंदित बना सके। तनाव मुक्त होकर आनंदमय परिवार को बनाने में सक्षम बने तथा पर्यावरण संरक्षण करने में योगदान दें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने छात्रों को श्रीमद् भागवत गीता के महत्व को बताया।

Read More »

आरेडिका में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनसंपर्क अधिकारी आरेडिका अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय रेलवे ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा‘ 2024 अभियान की शुरुआत की है। इसी संदर्भ में आरेडिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मंगलवार को आरेडिका के हॉकी स्टेडियम में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘‘एमसीएफ एसएचएस 2024‘‘ की मानव श्रखला बनाकर स्वच्छता के महत्व का संदेश फैलाया।
स्वच्छता के कार्यक्रम में और मजबूती प्रदान करने के लिए स्काउट एवं गाइड टीम का दो दिवसीय जिला स्तरीय रैली सैंट्रल पार्क में आज प्रारम्भ हुई इसमें कैंप क्राफ्ट, ड्राइंग, मेहंदी, कुकिंग, वेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट रंगोली, गेम, कैंफ फायर, नुक्कड़ नाटक, डांस कंप्टीषन, कार्यक्रम किया गया साथ ही स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा सेंट्रल पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया गया।

Read More »

एनटीपीसी ने FY25 की पहली छमाही तक 219.94 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया

जन सामना डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड ने FY24-25 की पहली छमाही तक 219.94 बिलियन यूनिट (बीयू) का उत्पादन दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.91% अधिक है। एनटीपीसी के कोयला-आधारित स्टेशनों ने अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान 76.3% का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज किया।
देश में बिजली की बढ़ती मांग के साथ-साथ, एनटीपीसी ने भी अपने बिजली उत्पादन में लगातार उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए देश में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। एनटीपीसी देश में कुल बिजली उत्पादन आवश्यकता की लगभग एक चौथाई बिजली-आपूर्ति थर्मल, हाइड्रो, सौर (दोनों ग्राउंड माउंटेड और फ्लोटिंग सौर) और वायु ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के माध्यम से कर रहा है।

Read More »

बुजुर्ग सेवा समिति ने बुजुर्गों में बांटी जरूरत की वस्तुयें

कानपुरः जन सामना डेस्क। तात्या टोपे नगर में बुजुर्ग सेवा समिति के द्वारा 25 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थापक भीम सिंह चौहान के द्वारा बुजुर्ग माता पिता को दूध ब्रेड बिस्किट फल आई ड्रॉप सहित धनराशि भेंटकर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर भीम सिंह चौहान ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि जीवन तभी आपका पूर्ण होगा जब बुजुर्गाे का आप ख्याल और सम्मान रखेंगे। बुजुर्गाे ने जैसे ही बुजुर्गों ने अपने पुत्र स्वरूप भीम सिंह चौहान को देखा उन्होंने दोनों हाथो को उठाकर आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग सेवा समिति को विगत 25 वर्षों से सेवा देते आ रहे भीम सिंह चौहान ने कहा की बुजुर्गाे की सेवा करने से सभी तीर्थ यात्रा का पुण्य प्राप्त होता हैं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य समाजसेवी डॉ0 यू एस सिंह एवं शिवबरन सिंह चौहान ने अपने हाथों से खाद्य सामग्री वितरित करते हुए संस्थापक भीम सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि लाखों लाख सुपुत्रो में कही जाकर आप जैसा पुत्र होता है।

Read More »

शास्त्री व गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये

चकिया, चन्दौली: जन सामना संवाददाता। किड्स किंगडम स्कूल वियासड़ में गाँधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम कलरव आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लोक विद्यार्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर मुख्य अतिथि के द्वारा की गई। सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके पश्चात देवा श्री गणेशा मेरे घर राम आये है एवम अंधेर नगरी, बेटी बचाओ आदि कार्यक्रम प्रमुख रहे। कार्यक्रम का अंत शिव तांडव के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद प्रबंधक मिथिलेश पांडेय के द्वारा किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

चंदौली: जन सामना संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कमला नगर जीटी रोड चन्दौली में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों से भेंट कर फल/मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में आवासित लोगों की संख्या एवं प्रति व्यक्ति आवंटित खर्च के बारे में पूछताछ की। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यहां पर लगभग 90-100 लोग रहते हैं और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 114 रुपये खर्च आवंटित है। इस खर्च मे दो बार नाश्ता और दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवास, रसोई, टॉयलेट आदि का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

Read More »

नसरल्लाह की मौत पर प्रदर्शन तो विरोध में सवाल भी उठे

संजय सक्सेनाः लखनऊ। देश के कई राज्यों की तरह लखनऊ में भी लेबनान में मारे गये आतंकी हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय में आक्रोश है। विरोध में इन्होंने पुराने लखनऊ में राजाजीपुरम में तालकटोरा स्थित कब्रिस्तान और छोटे से लेकर बड़े इमामबाड़े तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। यह लोग नसरल्लाह को शहीद बता रहे हैं। छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों ने विरोध मार्च निकाला। हाथों में हसन नसरल्लाह की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी के साथ शिया मुसलमानों ने इजरायल के प्रधानमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह की मौत पर अफसोस जताया और इस पूरी घटना का जिम्मेदार इजराइल को बताया गया।
प्रदर्शन में शामिल जैदी ने कहा कि नसरल्लाह की मौत का दिन हमारे लिए ब्लैक डे है। हम सभी लोग नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देने और इसराइल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। छोटा इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमाम वाले तक लगभग एक किलोमीटर लम्बा प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा नसरल्लाह हमारे बहुत मजबूत लीडर और शिया कौम के मार्गदर्शक थे। नसरल्लाह ने शिया समाज और मानवता के लिए कई बड़े काम किए हैं, जिनको भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आईएसआईएस के हमलों के दौरान इमाम अली की बेटी हजरत जैनब के दरगाह की सुरक्षा की थी। हमेशा फिलिस्तीन के पीड़ितों का साथ दिया।

Read More »

टॉक्सिक वर्क कल्चर

किसी भी व्यवसाय के लिए एक मजबूत और स्थिर कॉरपोरेट कल्चर जरूरी है ताकि कर्मचारी उस कल्चर में खुद को सहज महसूस कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके लेकिन जब यह संस्कृति नकारात्मक हो जाती है तो इसका खामियाजा कंपनी के बजाय कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। कंपनी का मुनाफा तो बढ़ जाता है लेकिन कर्मचारियों पर काम के अतिरिक्त बोझ के कारण उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बहुत सी कंपनियाँ सकारात्मक कॉरपोरेट संस्कृति के बारे में सोचना नज़रंदाज करती हैं।
पिछले कुछ सालों में कारपोरेट कल्चर में बहुत बदलाव आया है। कंपनियाँ अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कर्मचारियों के ऊपर काम का दबाव बढ़ा रही है, जिसमें कर्मचारियों की सेहत भी दांव पर लग रही है। लोगों के अनुसार मैनेजमेंट अक्सर कर्मचारियों पर दबाव डालता है। जिससे वह कमर तोड़ काम करने पर मजबूर होते हैं और उनकी जीवन जीने की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। हालांकि कुछ लोगों का तर्क है कि यह कार्यप्रणाली सुधार और विकास के रास्ते खोलती है और बहुत से लोग अपने जुनून और महत्वाकांक्षा के चलते अधिक घंटे तक काम करने के विकल्प पर जोर देते हैं।
अभी हाल में एक अकाउंटिंग फर्म में काम करने वाली 26 साल की महिला एना सेबेस्टियन पेराइल की दुखद मौत ने सनसनी फैला दी है। नौकरी के चार महीने बाद ही उनकी तबीयत में बदलाव आने लगा। काम का अत्यधिक दबाव, अनिवार्यता और अनियमितता ने उनकी जिंदगी छीन ली। एना की मृत्यु ने इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे अन्य लोगों को भी प्रकाश में लाया है और उन्होंने अपने ऊपर बीत रही परेशानियों को साझा किया है।
मेहर सूरी बेंगलुरु से है जिन्हें ऑफिस में 12 घंटे काम करना ही पड़ता है और छुट्टी लेने पर सैलरी काट ली जाती थी। नौकरी छोड़ने पर उनसे दो महीने की सैलरी मांगी गई। जो व्यक्ति नौकरी छोड़कर बेरोजगार हो जायेगा उससे दो महीने की सैलरी मांगी जा रही है।
सुकून मुंबई एड कंपनी में काम करते थे इनसे अकेले तीन व्यक्तियों का काम करवाया जाता था। ये घर पर भी काम लेकर आते थे नतीजा भूख और अनियमित जीवन शैली के कारण नौकरी छोड़ देनी पड़ी।
प्रिया नोएडा की रहने वाली है जर्नलिज्म के प्रोफेशन में पूरा दिन बाहर का काम करना पड़ता था और शाम को डेस्क वर्क भी करना पड़ता था। काम करने के लिए कोई वक्त तय नहीं था।

Read More »

गन्ना समिति के चुनाव में लगा धांधली का आरोप

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने गन्ना समिति रायबरेली में हो रहे ग्राम समिति के चुनाव में धांधली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गन्ना समिति रायबरेली ग्राम प्रतिनिधि का चुनाव हो रहा है जिसमें बिंदु संख्या-45 के भाग संख्या-18 का पालन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसमें आपात लोग डेलीगेट बन रहे हैं, जिससे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है।जबकि नियम अनुसार जिस गांव में 10 सदस्य हैं, वहीं पर ग्राम प्रतिनिधि होना चाहिए तथा जिनकी आपूर्ति 3 वर्ष से नहीं है। वह स्वतरू समिति के सदस्य नहीं है। बाइलाज के अनुसार जो समिति का सदस्य नहीं है, किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है।

Read More »

अंडर पास में जलभराव के कारण आवागमन बाधित

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। निर्माणाधीन लखनऊ – प्रयागराज राजमार्ग में गांव के लोगों के आवागमन के लिए बनाए गए अंडर पास में जलभराव के कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित है । गांव के लोग परेशान है, किंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
ज्ञात हो कि इस समय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का ऊंचाहार में बाईपास बन रहा है। इसमें ग्राम सभा जसौली गांव के पास ग्रामीणों के आवागमन हेतु एनएचएआई ने अंडर पास बनाया है। यह अंडर पास इतना नीचे है कि बरसात के दिनों में घुटनों पर पानी भर जाता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण अंडर पास में अरसे से पानी भरा हुआ है । हालात यह है कि इसमें दो पहिया वाहन और पैदल यात्री बिलकुल नहीं निकल पा रहे है ।

Read More »