Tuesday, October 1, 2024
Home » मुख्य समाचार » अंडर पास में जलभराव के कारण आवागमन बाधित

अंडर पास में जलभराव के कारण आवागमन बाधित

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। निर्माणाधीन लखनऊ – प्रयागराज राजमार्ग में गांव के लोगों के आवागमन के लिए बनाए गए अंडर पास में जलभराव के कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित है । गांव के लोग परेशान है, किंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
ज्ञात हो कि इस समय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का ऊंचाहार में बाईपास बन रहा है। इसमें ग्राम सभा जसौली गांव के पास ग्रामीणों के आवागमन हेतु एनएचएआई ने अंडर पास बनाया है। यह अंडर पास इतना नीचे है कि बरसात के दिनों में घुटनों पर पानी भर जाता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण अंडर पास में अरसे से पानी भरा हुआ है । हालात यह है कि इसमें दो पहिया वाहन और पैदल यात्री बिलकुल नहीं निकल पा रहे है । सबसे बड़ी दिक्कत स्कूली बच्चों के सामने है । ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है और अंडर पास से पानी निकलवाने की मांग की है। शिकायत करने वालों ने विमलेश कुमार, रामफेर, कमलासा, दिनेश कुमार, अनवर खान, अनीस आदि शामिल थे।