Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मादक पदार्थों की बिक्री/तश्करी में संलिप्त अभियुक्त की चल-अचल सम्पत्ति हुई कुर्क 

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी के आदेश के पालन में, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर अभियुक्त करुणेश उर्फ करुणा उर्फ सर्वेश तिवारी पुत्र महावीर तिवारी निवासी ग्राम चिमनामऊ कस्बा व थाना लालगंज रायबरेली की समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित की गयी, चल-अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया।

Read More »

सड़क पर गड्ढे बने जलाशय,स्टेशन परिसर की अव्यवस्थाओं से भी यात्री परेशान

छिवकी, प्रयागराज।  संगम नगरी प्रयागराज में सरकार द्वारा किए गए विकास का बहाव इतना तेज है कि नदी नालों के साथ-साथ सड़कें भी अब लबालब भर चुकी हैं। बता दें कि सरकार के उप मुख्यमंत्री और चहेते मंत्रियों का ड्रीम प्रोजेक्ट था कि संगम नगरी प्रयागराज को स्वच्छ साफ सुथरा और विकसित बनाएंगे। परंतु चहुंमुखी विकास के दावे करने वाली सरकार और उनके मंत्रियों ने विकास के सारे दावे को खोखले साबित कर दिए हैं। आखिरकार जमीनी हकीकत उन नेताओं को कहां से दिखेगी जो कभी अपनी वीआईपी कार से नीचे उतरे ही नहीं और उतरे भी तो हेलीपैड पर। प्रयागराज के छिवकी स्टेशन के सामने सड़क किनारे दुकानदारों का सड़क पर बने जलाशय की वजह से व्यवसाय भी चौपट हो गया है। परंतु कोई भी समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए आवाज तक नहीं उठा पा रहा। जान पड़ता है कि विपक्ष भी अब पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है। आम जनमानस को अपने हक की लड़ाई स्वयं ही लड़नी पड़ेगी।

Read More »

“मातृ वंदना योजना” का आवेदन कर लाभार्थी उठाएं लाभ – सीएमओ

रायबरेली। पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चलायी जा रही है। इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। जिले में योजना के शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्द्देश्य से एक सितम्बर से सात सितम्बर तक “मातृ वंदना सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस सप्ताह को आयोजित करने का उद्देश्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना तथा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना के तहत पंजीकृत करना है। यह जानकारी सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने दी।

Read More »

बाइक व साइकिल की भिड़ंत में एक अधेड़ समेत तीन घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा के पास बाइक व साइकल की भिड़ंत में एक अधेड़ समेत कुल तीन लोग घायल हो गये। जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। क्षेत्र के कल्यानी गाँव निवासी विपिन कुमार 20 वर्ष अपने साथ गांव के ही सूरज कुमार 20 वर्ष को बाइक से लेकर शनिवार की सुबह कोटरा बहादुरगंज की तरफ जा रहा था, तभी अरखा के पास साइकिल सवार सन्तराज 45 वर्ष निवासी हरिहरपुर से बाइक की भिड़ंत हो गई।

Read More »

अधिकार सेना कानपुर देहात जिला कार्यकारिणी का गठन

लखनऊ, जन सामना डेस्क। अधिकार सेना के मध्य क्षेत्र संयोजक नीलम के सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कानपुर देहात के जिला ईकाई का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में कुल 8 सदस्य रखे गए हैं।
प्राइवेट नौकरी करने वाले बाल मुकुंद को अधिकार सेना कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पत्रकार रवि गुप्ता तथा व्यवसायी आसिफ अली को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Read More »

मानदेय की घोषणाओं के समाधान सहित बीडीओ को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन

रायबरेली।  पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रांतीय आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सरेनी को सौंपा गया। वर्तमान समय में मिल रहे मानदेय 7788 रू ० प्रतिमाह मिल रहा है परन्तु 2218 रू ० विगत 10 माह बाद भी EPF के UAN के खाते में जमा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभी बातों का उल्लेख करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। विनोद बाजपेई ने बताया कि शासन स्तर से समस्याओं का समाधान न होने पर जनपद में भी बैठक करते हुये 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है। पूरी उम्मीद व विश्वास है कि मुख्यमंत्री उचित निर्णय लेते हुये समस्याओ का समाधान कराएंगे। जिसमें विनोद कुमार बाजपेई (अध्यक्ष) सतीश दीक्षित (उपाध्यक्ष)‚ दिलीप सिंह (महामंत्री) सुनील कुमार यादव (जनपद सचिव)‚ दिनेश तिवारी (संरक्षक) जनक मिश्रा‚ जयप्रकाश‚ विवेक बाजपेई‚ कंचन सिंह (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)‚ शकुंतला सिंह‚ कृष्ण यादव आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Read More »

बटी रेस्टोरेंट संचालक ने टेंट व्यवसाई का डेढ़ वर्ष से रोंक रखा भुगतान, पीड़ित ने दी तहरीर

ऊंचाहार, रायबरेली।  क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट द्वारा करीबन डेढ़ साल से टेंट हाउस संचालक द्वारा किये गए डेकोरेशन के कार्य का पैसा नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगायी है। जमुनापुर चौराहा निवासी दिनेश कुमार मौर्य टेंट हाउस व लाइट हाउस की दुकान चलाते हैं और शादी आदि कार्यक्रमों में डेकोरेशन का कार्य करते हैं। उनका कहना है कि करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व सवैया तिराहा स्थित बटी रेस्टोरेंट के संचालक से रेस्टोरेंट परिसर में होने वाली शादियों को लेकर डेकोरेशन के कार्य के लिए बात तय हुई थी।

Read More »

“एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की हुई शुरुआत 

रायबरेली। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व गर्भवती तथा धात्री के पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान की शुरुआत एक सितंबर से हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा | इस अभियान के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड , कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां प्रदान की जा रही हैं । साथ ही आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित कर रही हैं और उनकी सेहत परख रही हैं। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. चौधरी ने बताया कि अभियान में प्रसव पूर्व जांच व समय से गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैै।

Read More »

अध्यक्ष की मां के निधन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ब्यक्त की संवेदनाएं

महाराजगंज, रायबरेली। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर शोक जताया है। सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य ने संवेदनाएं ब्यक्त करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की मां पाओला मायनो के निधन पर मेरी श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है। इस दौरान सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, जिला सचिव कृपा शंकर शर्मा, अनुराग अग्रहरि सहित अन्य कांग्रेसियो ने दुःख प्रकट किया।

(न्यूज रिपोर्ट – नेहा मिश्रा)

Read More »

1500 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की शाम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्तगण01-सीताराम बडमानुष पुत्र रामकुमार बडमानुष निवासी नकटी नारी मजरे दीनशाह गौरा थाना गदागंज तथा 02-रोहित तिवारी पुत्र हरिश्चन्द तिवारी निवासी भरथना थाना डलमऊ रायबरेली को कुल-1500 ग्राम (प्रत्येक से 750 ग्राम) अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »