Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1500 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार

1500 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की शाम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्तगण01-सीताराम बडमानुष पुत्र रामकुमार बडमानुष निवासी नकटी नारी मजरे दीनशाह गौरा थाना गदागंज तथा 02-रोहित तिवारी पुत्र हरिश्चन्द तिवारी निवासी भरथना थाना डलमऊ रायबरेली को कुल-1500 ग्राम (प्रत्येक से 750 ग्राम) अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।