Saturday, September 21, 2024
Breaking News

कर्नाटक में मिली हार, भाजपा के अहंकार पर करारा प्रहार

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा देने वाली भाजपा को ही मतदाताओं ने कर्नाटक में हराकर दक्षिण भारत को भाजपा से मुक्त करा लिया। कर्नाटक चुनाव परिणाम के 10 दिन बीतने के बाद भी भाजपा पराजय नहीं पचा पा रही है और पराजय के कारणों को जानने के लिए बीजेपी के साथ साथ संघ के वरिष्ठ नेता भी विश्लेषण कर रहे हैं। कर्नाटक में हिंदुत्व के साथ हिजाब और हलाल से जुड़ा मुद्दा क्यो विफल हो गया? संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और भाजपा महासचिव बीएल संतोष दोनों ही संघ पृष्ठभूमि के नेता हैं,और दोनों मैसूर क्षेत्र से आते हैं। होसबोले और संतोष के बीच कामकाजी तालमेल अच्छा रहने के बाबजूद भाजपा को इनके ही क्षेत्र में करारी शिकस्त मिलना,बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। संघ कर्नाटक चुनाव के नतीजे से खासा नाराज है क्योंकि संगठन तटीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सक्रिय है। इस क्षेत्र में संघ के कई स्वयंसेवकों की हत्या के मामले भी सामने आए हैं और यहां प्रतिबंधित पीएफआई के साथ लगातार संघर्ष भी बना है।
भाजपा युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या आरएसएस के लिए निर्णायक मोड़ थी। स्थानीय बीजेपी और आरएसएस के सदस्यों ने तब बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था और तत्कालीन बीजेपी सरकार पर निष्क्रियता के आरोप लगाए थे। आरएसएस के लोगों ने भाजपा सरकार पर आरोप भी लगाया कि कन्नड़, उडुपी मूडबिद्री पुत्तुर सुलिया मंगलौर इलाकों में संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद भाजपा सरकार में हत्यारों के गवाहों का मुकरना ,पीड़ित परिवार को सहयोग नहीं देना दुर्भाग्य की बात है।

Read More »

मंगल बाजार को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक आर.आर. कृष्णा गार्डन भरत नगर जलेसर रोड पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि हम व्यापारीगण व्यापारियों की समस्याओं को स्थानीय स्तर के सभी जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय, नगर स्तरीय अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराते रहते हैं। तथा उन समस्याओं का निराकरण भी कराया जाता है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की मंगलवार के दिन कोटला चुंगी पुल के नीचे मंगल बाजार लगाया जाता है। मंगल बाजार लगने के कारण जैन मंदिर से कोटला चुंगी की ओर आने वाली दोनों साइडों पर वाहन बंद कर दिए जाते हैं। जिससे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद इधर उधर पैदल घूम कर घरों पर आने पर मजबूर होते हैं।

Read More »

भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति को सुचारू किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। सपा के पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव ने भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि जनपद के कई इलाको में बढ़ती गर्मी के चलते ओवरलोड, जर्जर तार होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। बदलते मौसम के कारण कई क्षेत्रों में बिजली का संकट उत्पन्न हो रहा है। शहर व देहात के कई हिस्सों में बिजली के पुराने पोल व जर्जर तार लगे हुए हैं। आंधी व पानी के मौसम में दुर्घटना का आधार बन सकते है। जिससे बिजली सप्लाई व पानी की समस्या आ सकती है जिससे जनपदवासियों को बिजली व पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगला भाऊ में हनुमान मंदिर से सुधीर यादव के घर तक बिद्युल लाइन में कई जगह से जोड़ लगे हुए है।

Read More »

महिला की हत्या करने वाली आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। आरोपी ने दो दिन पूर्व एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि के समय थाना उत्तर पुलिस नगला पान सहाय की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश सड़क पर जा गिरा। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पूर्व भी एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की बात भी कबूली। एसपी सिटी ने बताया कि बहुत ही कम समय के अंदर हत्या की घटना का खुलासा किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। घायल होने पर बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More »

भीषण गर्मी में आने जाने वाले यात्रियों को शीतल जल पिलाने का कार्य कर रहे स्काउट गाइड के बच्चे

सलोन, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा बस स्टेशन सलोन पर निरूशुल्क प्याऊ जिला ट्रेनिंग कमिश्नर( गाइड) डॉक्टर साधना शर्मा के नेतृत्व में 30 मई 2023 तक संचालित है। जिसके द्वितीय दिवस का शुभारंभ वार्ड सभासद मिलकियाना पूर्वी फिरोज अहमद इदरीसी एवं नई बाजार सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शरीफ गड्डी , कच्ची मस्जिद वार्ड सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आलम ने यात्रियों को पानी पिलाकर किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड एवं मीना मंच के संयुक्त सहयोग से बस स्टेशन पर संचालित नि:शुल्क प्याऊ कार्यक्रम वर्तमान समय में पड रही भीषण गर्मी में आने जाने वाले यात्रियों को शीतल जल पिलाने का कार्य स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बड़ा ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। इस पुनीत कार्य में लगे टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

Read More »

लू-प्रकोप से जीव-जन्तुओं, पशुओं, पक्षियों, जानवरों को बचाने हेतु उपाय करें

हाथरस। जिले में गर्मी बढने लगी है। जनपद का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पडने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। जब मनुष्य को प्यास लगती है तो पानी का संग्रहण कर लेता है अथवा वह कहीं से भी पानी मांगकर पी लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है। परिंदों व पशुओं के लिए गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, और गर्मी में बेजुवान, मूक पशु-पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते हैं। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए।

Read More »

सर्वे व छापेमारी से उद्योगपतियों व व्यापारियों में भारी रोष

♦ व्यापारी व उद्यमी नया उद्योग लगाने से कतरा रहेः पलायन को होंगे विवश
हाथरस। शहर में व्यापारियों पर सर्वे छापे के नाम पर छापामार कार्यवाही से व्यापारियों व उद्योगपतियों में भारी रोष व्याप्त है और व्यापारियों द्वारा पूरे देश की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया जाता है और फिर भी छापामार कार्यवाही का शिकार व्यापारियों को ही होना पड़ता है। जिससे व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के प्रदेश पदाधिकारी रघुनाथ टालीवाल, विष्णु पचौरी, कमलकांत दोबरावाल, निर्देशचंद वार्ष्णेय, डॉ. रघुकुल तिलक दुबे, सुनील वर्मा व जिला अध्यक्ष विष्णु गौतम, जिला महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, शहर अध्यक्ष तरुण पंकज, शहर महामंत्री विजय वार्ष्णेय स्टील, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, युवा जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, युवा शहर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय सहपऊ वाले, व युवा शहर महामंत्री चंदन वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया है कि व्यापारी समाज अपने आर्थिक प्रयास व परिश्रम से कर के रूप में सरकारी खजाने को भरता है और उन्हीं राजस्व से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चलती है। लेकिन दुर्भाग्यवश व्यापारी को ही सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है।

Read More »

आश्रम में साधु की हत्या, बैड पर खून से लथपथ मिला शव

मथुरा। नंदगांव रोड स्थित गांव जाब के समीप बने एक आश्रम में साधु की हत्या के मामले से सनसनी फैल गयी। साधु का शव बैड पर ही लहु-लुहान हालत में मिला, उसके सिर पर ईंट से बार किया गया था। पुलिस ने खून से सनी हुई ईंट को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
गांव जाब के समीप प्रहलाद अखाड़े के पास बने आश्रम में साधु हरिदास निवासी मस्जिद मोठ, दिल्ली उम्र 60 वर्ष काफी समय से रहते थे। मंगलवार की सुबह जब लोग उधर से गुजरे तो आश्रम में साधु हरिदास का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि साधु की संभवतः हत्या की गयी है। उसके सिर में चोट के निशान है। वहां पर ईंट के टुकडे भी मिले हैं। माना जा रहा है कि हत्यारोपियों ने सोते हुए साधु पर हमला कर हत्या की होगी।

Read More »

लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंः जिलाधिकारी

♦ कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकताः बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मथुरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ, कर करेत्तर, प्रवर्तन, संग्रह कार्य, राजस्व, औषधि प्रशासन, राजस्व वाद, आईजीआरएस, संदर्भ, अभियोजन कार्य, कानून व्यवस्था, गंगा दशहरा पर्व तथा नर्कों कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी डिफॉल्टर लेखपालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें तथा संबंधित डिफॉल्टर अधिकारी का वेतन काटने की पत्रावली प्रस्तुत करें। समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की धारा 80 का निस्तारण अभियान चलाकर करें। सभी एसडीएम धारा 80 की सूची बना लें और एक अभियान चलाकर सभी लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कराएं। कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने को पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठाएं।

Read More »

एडीएम प्रशासन के हस्तक्षेप कर जांच करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक

मथुरा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की घोर लापरवाही से दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। विभाग अवैध वसूली कर बढ़ावा देने का काम रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही। कृष्ण ग्रीन वृंदावन निवासी प्रवीन चौहान का आरोप है कि जनपद मथुरा में सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉक्टर गौरी शंकर के इशारे पर विभाग के निरीक्षकों द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे दुकानदार खुलेआम दूषित खाद्य पदार्थाे की बिक्री कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आरोप है कि टाउनशिप कदम विहार कॉलोनी मोड़ पर स्थित राधिका स्वीट्स से उन्होंने अपने साथी के साथ बादाम मिल्क खरीदा जैसे ही उसे थोड़ा सा पीया तो जी मिचलाने लगा । प्रतिष्ठान कर्मचारियों से शिकायत करने पर बोले कि बादाम मिल्क खराब नहीं हो सकता। हम अपने कर्मचारी को पिलाकर अभी चौक करवाते हैं जिससे सच सामने आ जाएगी। जैसे कर्मचारी ने थोड़ा सा बादाम मिल्क पीया तो वह भी खराब बताने लगा।

Read More »