Monday, September 23, 2024
Breaking News

बाजार में मारपीट

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के नयागंज बाजार में आज उस वक्त भारी भीड़ लग गई जब बाजार के ही दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई और इस मारपीट में एक नमकीन विक्रेता दुकानदार अनुराग मित्तल पुत्र राजकुमार मित्तल निवासी नयागंज गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

युवक ने की आत्महत्या

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव नोपुरा में बीती रात्रि को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की खबर से भारी सनसनी फैल गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नोपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक ओमप्रकाश पुत्र पूरन सिंह ने बीती रात्रि को अपने घर पर ही कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से परिजनों व गांव में जहां भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

शिल्पग्राम मेला में उमड़ रही भीड़,मौत का कुंआ बना आकर्षण का केन्द्र

हाथरस। शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मेला में मंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा धूम मचाई जा रही है और जनता मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का जमकर आनंद ले रही है। जबकि मेला में लगा मौत का कुआं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हाथरस जनपद में पहली बार मौत के कुंआ में बुलेट मोटर साइकिल पर कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं।बागला कॉलेज के मैदान में चल रहे एसकेएच न्यूज महोत्सव के बैनर तले आयोजित विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में शहर की जनता झूले, खेल तमाशे, भूत बंगला आदि को देखकर जहां अपना मनोरंजन कर रही है। वहीं पहली बार मेला में मौत के कुआं में बुलेट मोटर साइकिल पर हैरतअंगेज करतब कलाकारों द्वारा दिखाये जा रहे हैं।

Read More »

घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए किया जाए प्रेरित: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने डीपीआरओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर समस्त प्रेरकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाये और सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु व्यापक प्रेरक अभियान चलायेंगे।

Read More »

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर उद्यान की करें स्थापना : प्रभाष कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।जनपद में इस वर्ष 66 लाख 69 हजार 742 वृक्षारोपण का कार्य करना है। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के संबंध मे वन विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्यालयों को मुहैया करवा दिया गया है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों उद्यान हेतु 75 पौधों का रोपण किया जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा 750 पौधे प्रति नगर निकाय द्वारा किया जायेगा।

Read More »

पेट्रोल व डीजल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरों को रखे क्रियाशील और केवल वाहन में ही करें विक्रय: विमल कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने जनपद रायबरेली में अधिकृत ऑयल कंपनियों के माध्यम से संचालित पेट्रोल/डीजल पम्पों के प्रोपराइटरों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि पेट्रोल/डीजल पम्पों पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जांच करवा कर तत्काल उसे क्रियाशील बनायें। किसी भी दशा में सी0सी0टी0वी0 कैमरे निष्क्रिय न हों। पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ है।

Read More »

देश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान-मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी गरीब कल्याण योजनाओं का पहुंचे लाभ 

पंद्रह दिन के भीतर कार्ययोजना बना अगले छह महीने में बचे आवासों के निर्माण को पूर्ण कराएं

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी घटक योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है। आगे भी इस योजना से जुड़े सभी संबन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तेजी से बचे हुए आवासों को पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि हर एक विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा कराने में योगदान दें। नगर विकास विभाग अमृत योजना, नगर निकाय स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय, सीवर लाइन योजना, बिजली विभाग सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण, जल निगम स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, लोकनिर्माण सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य सम्पन्न कराएं।

Read More »

चौ0 रामगोपाल चौराहा से जुड़ी सड़कों व हरित पट्टियों पर दिनोंदिन हो रहे हैं अवैध कब्जे

-अवैध कब्जों की आड़ में खूब फलफूल रहा है जरायम का काम
कानपुरः अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे से आंनद साउथ सिटी जरौली को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) का निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। जिसका मकसद शहर में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर में कमी लाना था एवम् गर्मी में बढ़ते तापमान के स्तर को कम करना था। लेकिन वहां पेड़ पौधों को जगह-जगह काटकर शातिर लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे कर लिये हैं। इतना ही नहीं कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) की बाउंड्री को तोड़कर अवैध दुकानों और झुग्गियों का निर्माण कर दिया जिसकी आड़ में जरायम का काम खूब चल रहा है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सब कुछ जानने के बावजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अवैध कब्जों की बात करें तो यह समस्या केवल यहीं नहीं है बल्कि पूरे शहर में है। हरित पट्टी की बाउंड्री को मौका पाते ही शातिर लोग तोड़ लेते हैं और अपना मनचाहा व्यापार शुरू कर देते हैं।
गौरतलब हो कि गुजैनी थाना क्षेत्र के चौ0 राम गोपाल यादव चौराहा के आसपास भी यही देखने को मिल रहा है और हाइटेंशन लाइन के नीचे देखते ही देखते बस्तियां बस गई और सड़कों के बीच में बनी पट्टी में भी अब अवैध बस्ती बसना शुरू हो गई है। ठेले वालों से लेकर खानपान की दुकानें तक लगा ली गई हैं। खास बात यह है कि इन्हीं दुकानों में बैठकी कर जरायम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Read More »

गैंगस्टर एक्ट का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर रविवार की शाम कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेष कुमार पुत्र शिवकुमार मौर्य निवासी सरवन थाना फुर्सतगंज जनपद अमेठी को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद 25 हजार के इनमिया अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसके ऊपर स्थानीय व डीह थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज है। बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी पर ऊंचाहार और डीह थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि 25 हजार के इनमिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया।जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा की गयी। शिविर में बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए बन्दियों को अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों का भी बोध कराया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि जेल में निरुद्ध बन्दियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।

Read More »