Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी के आदेश पर जंगलों में हुई काम्बिंग

एसपी के आदेश पर जंगलों में हुई काम्बिंग

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा तथा चौकी प्रभारी औरवाटाड़, चौकी प्रभारी हरियाबांध, चौकी प्रभारी मझगवां सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ बाघी, कौवा घाट, बैरागढ़, दानू गढ़, चिकनी आदि गांव,जंगल,पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।