रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| विधानसभा ऊंचाहार के गौरा ब्लॉक के बलिकरन इंटर कॉलेज में आज भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा आयोजित शारीरिक विकलांगता चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अतुल सिंह हमेशा काम करते रहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि अतुल सिंह हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहते हैं।इसके पहले भी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।आज भी यह उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।इनके इस कार्य की मैं सराहना करता हूं।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज गौरा ब्लाक में परीक्षण है।
बहन फाउंडेशन का रक्षाबंधन कार्यक्रम शुरू, महिलाओं ने पूर्व विधायक को राखी बांधी
कानपुर दक्षिण।शहर के बर्रा आठ के एक गेस्ट हाउस में अजय कपूर किदवई नगर के पूर्व विधायक ने 1200 से भी ज्यादा बहनों ने राखी बांध सुरक्षा का वचन लिया और अजय कपूर ने सभी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया और सभी बहनों को गिफ्ट भी वितरण किया।
वहीं अजय कपूर ने बताया कि ये जो त्योहार है रक्षा बंधन का ये भाई बहन का पवित्र बंधन है ओर हम ये त्यौहार 25 वर्षों से बहन फाउंडेशन के साथ मनाते चले आ रहे है। लेकिन पिछले एक दो साल से करोना के कारण नहीं मना पा रहे थे। लेकिन बहन भाई का जो रिश्ता है। वो हम हमेशा निभाएंगे ओर ये कार्यक्रम अगले 10 दिनों तक बराबर चलता रहेगा ।
गरीब व्यक्ति के घर पर दबंग कर रहा कब्जा, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर कच्ची बस्ती के रहने वाले रवि बाल्मीकि ने बताया कि उसके पड़ोस में पूजा सैनी नाम की महिला ने एक मकान खरीदा है। जो कि सरकारी जमीन पर बना हुआ है। पूजा सैनी और उसके पति दिनेश सैनी गत 3 महीने से उसके कच्चे मकान के बाहर खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की नियत से आए दिन झगड़ा कर रहे हैं। और गाली गलौज अपशब्द भी बोलते हैं। गरीब हूं इस कारण थाने पुलिस और महिला पुलिस अधिकारी के कार्यालय में जाकर भी सुनवाई नहीं हो रही है। आज सुबह दिन में कुछ पुलिस कर्मी भी मेरे घर आकर मेरे साथ न्याय करने के बजाय मेरे घर के बाहर लगी बल्ली, टट्टर तोड़ कर मेरे परिवार के साथ अभद्रता की। आज गोविंद नगर थाने मैं फैसले की उम्मीद से आया हूं अगर मेरे साथ न्याय नहीं होगा तो मैं थाना परिसर में ही आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा।
होमगार्ड ने अपने दबंग भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीटा
कानपुर देहात। थाना गजनेर अन्तर्गत होमगार्ड ने अपने दबंग प्रधान भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीट दिया। थाने में सुनवाई न होने पर दम्पत्ति ने नवाबगंज स्थित कार्यालय में आकर आईजी मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई है। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर की रहने वाली बबली देवी ने आईजी मोहित अग्रवाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने ग्राम प्रधान मनोज से अपनी कॉलोनी की बात की थी जिस पर मनोज गुस्सा हो गए और गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद प्रार्थनी वापस अपने घर आ गयी।
कवरेज करते समय पत्रकार के साथ शिक्षक ने की बदसलूकी
शिक्षक की दबंगई से पत्रकारों में रोष
एसपी ने शिक्षकों पर मुकदमे लिखने के दिये आदेश
कानपुर देहात। रसूलाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर में 15 अगस्त को पत्रकार सचिन अग्निहोत्री खबर कवरेज करने गया था तभी स्कूल के शिक्षक ने कवरेज करते समय पत्रकार का मोबाइल व आई कार्ड छीन लिया व उसके साथ मारपीट की जिसको देखते हुए जनपद के दर्जनों पत्रकारों ने माती मुख्यालय पर पहुँचकर डीएम, एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपोर्ट लिखने के आदेश रसूलाबाद कोतवाली में दे दिए हैं, और डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने भी शिक्षक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को कानपुर देहात मीडिया क्लब बर्दाश्त नहीं करेगा।
पुलिस की लापरवाही से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र मे लूट छिनैती मारपीट जूऐ जैसे अपराध को रोकने मे नाकाम बर्रा पुलिस की वजह से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। लोग अपने घरो से निकलने भी घबराते है, कही ऐसा न हो की बाहर निकले और जानमाल का नुकसान हो जाये। आपको बताते चले की बर्रा थाना क्षेत्र मे आये दिन लूट मोबाइल छिनैती घटनाये घटित हो रही है ताजा मामला मंगलवार रात का है। जहाँ बर्रा के जे ब्लाक निवासी राजेश सिंह का बेटा अभय (19) घर से पैथौलाजी जाँच की रिर्पोट लेने निकला था। तभी माया मार्केट के पास पीछे से पल्सर सवार यूवक ने झपट्टा कर उसका फोन छीनकर तेज रफ्तार से भाग निकले। जिसके बाद पीडित युवक अपने मित्र शिवम सचान के फोन से घर वालो व डायल 112पर सूचना दी। वही पीडित यूवक द्वारा अपने फोन की लोकोशन चेक करने पर माया मार्केट मे स्थित दक्षिण कोचिंग सेन्टर के बगल मे ब्वाज हास्टल मे बताई।
दूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
जिला अध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा है कि सरकार जनता की नजर में शिक्षकों को नाकारा साबित करने की कोशिश कर रही है। उनके इन इरादों को शिक्षक कभी भी पूरा नहीं होने देगा।
समाजवादी छात्रसभा ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र
निजी स्कूलो के मनमनी फीस बसूलने पर रोक लगाने की मांग
फिरोजाबाद। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर निजी स्कूलों संचालकों के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है।छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने न्यायालय में एक हलफनामा दिया कि निजी विद्यालयों के द्वारा केवल ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस नहीं ली जायेगी। जबकि प्रदेश के अधिकांश निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है। निजी विद्यालयों ने अपनी मनमानी करते हुए अपनी स्कूली फीस ट्यूशन शुल्क में मिला कर स्कूली छात्रों से वसूली जा रही है। वही दूसरी तरफ इन विद्यालयों के अध्यापकों को सैलरी भी नहीं दी जा रही। समाजवादी छात्र सभा इसके खिलाफ अभियान चलाकर विरोध करेगी। समाजवादी छात्रसभा ने तत्काल प्रभाव से फीस बृद्धि एवं निजी स्कूल संचालको के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है। साथ ही उन्हांेने कहा कि अगर स्कूल संचालकों के द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को नही रोका गया। तो समाजवादी छात्रसभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।
गांधी पार्क में महिलाओं के लिए शुरू हुई ओपन जिम
फिरोजाबाद। गांधी पार्क में महिलाओं के लिए ओपज जिम खोली गई है। जिससे कोरोना काल में महिलाऐं एवं युवतियां अपने आपको फिट रख सके।मंगलवार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने गांधी पार्क पहुंचकर महिलाओं के लिए ओपन जिम का शुभारम्भ किया। वहीं प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अंशिका गुप्ता ने नारियल तोड़कर ओपन जिम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं को यह संदेश दिया कि वह उक्त पार्क में नियमित रूप से आकर खुले वातावरण में हरियाली के बीच में टहलने के साथ-साथ कसरत करें। जिससे वह स्वस्थ रहें। यह महिला ओपन जिम शहर की महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। ओपन जिम के अंतर्गत पार्क में आर्मव्हील, एयरवॉक, सीटअप बोर्ड, लेगप्रेस, चेस्टप्रेस, ट्रिपलट्विस्टर, एयरवॉकर एवं सर्फ बोर्ड की स्थापना की गयी है।
वाहन चलाते समय करें यातायात नियमों का पालन-डीएम
जिला विद्यालयीय यान सुरक्षा समिति तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को जिला विद्यालयीय यान सुरक्षा समिति तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को सरकार की तरफ से 2000 रुपए का प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सूची सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान स्कूल संचालकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।किड्स कॉर्नर विद्यालय के संचालक मयंक भटनागर ने बताया कि टूंडला टोल टैक्स पर उनकी गाड़ियों से अतिरिक्त टोल वसूल किया जाता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ व टोल टैक्स मैनेजर की संयुक्त कमेटी गठित कर समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए।