Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग जनों की सेवा कर पीएम के सपने को साकार कर रहे क्षेत्रीय भाजपा नेता

दिव्यांग जनों की सेवा कर पीएम के सपने को साकार कर रहे क्षेत्रीय भाजपा नेता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| विधानसभा ऊंचाहार के गौरा ब्लॉक के बलिकरन इंटर कॉलेज में आज भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा आयोजित शारीरिक विकलांगता चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अतुल सिंह हमेशा काम करते रहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि अतुल सिंह हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहते हैं।इसके पहले भी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।आज भी यह उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।इनके इस कार्य की मैं सराहना करता हूं।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज गौरा ब्लाक में परीक्षण है। 23 अगस्त को ऊंचाहार में परीक्षण,26 अगस्त को रोहनियां और 31 अगस्त को जगतपुर में परीक्षण शिविर का आयोजन है।इसके बाद अक्टूबर में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर,ट्राई साइकिल,वैशाखी,छड़ी आदि उपकरण निशुल्क वितरित किया जाएगा।अतुल सिंह ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और उन्हें हर संभव सहायता की जाए।क्षेत्र की जनता हमारे परिवार की तरह हैं।मैं हमेशा उनकी सेवा में लगा रहता हूं।पीएम एवं मुख्यमंत्री देश और समाज के लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं और हम सब का कर्तव्य है कि गांव,गरीब,किसान,नौजवान को कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन.पाठक,ज़िला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,मंडल अध्यक्ष गौरा अनुराग मिश्रा,जगतपुर मंडल अध्यक्ष विनायक सिंह,ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,कलराज मिश्रा योगेंद्र सिंह,वीरेंद्र साहू,पप्पू बाजपेई,मेवालाल साहू,पप्पू मिश्रा,अभिषेक सिंह,सौरभ सिंह,भोला साहू,राधेश्याम यादव,हरकेश सिंह,राजेश मिश्रा,अनुराग जायसवाल,राम सिंह,धुन्नी त्रिवेदी,प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण,चिकित्सा अधीक्षक,दिव्यांगजन अधिकारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।आज के इस कार्यक्रम में 182 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।