Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी पार्क में महिलाओं के लिए शुरू हुई ओपन जिम

गांधी पार्क में महिलाओं के लिए शुरू हुई ओपन जिम

फिरोजाबाद। गांधी पार्क में महिलाओं के लिए ओपज जिम खोली गई है। जिससे कोरोना काल में महिलाऐं एवं युवतियां अपने आपको फिट रख सके।मंगलवार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने गांधी पार्क पहुंचकर महिलाओं के लिए ओपन जिम का शुभारम्भ किया। वहीं प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अंशिका गुप्ता ने नारियल तोड़कर ओपन जिम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं को यह संदेश दिया कि वह उक्त पार्क में नियमित रूप से आकर खुले वातावरण में हरियाली के बीच में टहलने के साथ-साथ कसरत करें। जिससे वह स्वस्थ रहें। यह महिला ओपन जिम शहर की महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। ओपन जिम के अंतर्गत पार्क में आर्मव्हील, एयरवॉक, सीटअप बोर्ड, लेगप्रेस, चेस्टप्रेस, ट्रिपलट्विस्टर, एयरवॉकर एवं सर्फ बोर्ड की स्थापना की गयी है। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा, विनाका राठौर, मोहित अग्रवाल, मनोज ताऊ, नरेश कुमार एवं गेंदालाल राठौर, राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमित कुमार एवं विभोर कुमार (अवर अभियंता) मौजूद रहे।