अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने व 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश
चन्दौली। लगभग 4 महीने बाद उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया और इस दौरान कोविड.19 गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया गया। रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर 08 का निस्तारण किया गया।नहरों में छलका लगाकर पानी रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई को निर्देश देते हुए कहा कि बेलदारों को प्रतिदिन हेड से टेल तक भ्रमण करने के निर्देश दिये। कहा छलता लगाकर रोकने वालो पर करें कड़ी कार्यवाही। ग्राम पंचायत ओरवा ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये। पट्टा होने के बावजूद भी दबंगों ने दबंगई द्वारा अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि कब्जा मुक्त कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय।
Read More »