शिवली, कानपुर देहात । जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मैथा तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुन जल्द निस्तारण के आदेश दिए । जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 78 शिकायतें दर्ज की गई जिनमे 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । जिला अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील परिसर पर वृक्षारोपण किया । वही उपजिलाधिकारी को शिकायतों को जल्द निस्तारण करने की बात कही ।
जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील में जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| जो काफी समय से कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहा था| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुना शुरू कर दिया गया है । मैथा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे जिला अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने शिकायत कर्ताओ की समस्याओं को सुन तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए है मैथा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 78 शिकायत दर्ज की गई जिनमे 8 शिकायतों को मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया । सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व सम्बन्धी मामले पहुंचे जिन पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को जांच कर जल्द शिकायतो को निस्तारण करने के निर्देश दिए है इसी क्रम में पूर्व में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आई शिकायतों में से 10 शिकायतों के निस्तारण रिपोर्ट में मिली खामियों के मामले में जहां जिलाधिकारी ने असंतोष प्रकट किया और उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करने के निर्देश दिए, इसी क्रम में शासन से आए निर्देश के तहत शिकायतों को समस्त अधिकारीगण सात दिवस के अंदर निस्तारण करे, ऐसा न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा वरासत अभियान के तहत दिए गए विशेष निर्देश के क्रम में एक कृषक के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके परिजनों को खतौनी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निशुल्क दी गई, इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा 11 महिला व पुरुष को निशुल्क मूंग की मिनी किट जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भेट की गई, सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगले तहसील दिवस में सभी अधिकारीगण विभाग का मूल रजिस्टर साथ लाये साथ ही सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कर ले अन्यथा उन पर कार्यवाही की जायेगी।। लायर्स एशोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मैथा तहसील में ट्रेजरी व रजिस्ट्री की व्यवस्थाओं को शुरू कराने की मांग की है मैथा तहसील क्षेत्र वासियो को रसूलाबाद व अकबरपुर तहसील के चक्कर काटने पड़ते है ट्रेजरी रजिस्ट्री आदि सेवाएं चालू हो जाने से क्षेत्र वासियो को काफी लाभ मिलेगा ।वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लोगों को शिकायतों को सुनते हुए कहा कि प्रत्येक जनता के साथ न्याय होगा, किसी के साथ कोई नाइन्साफी नही होगी, अगर किसी ने जबरदस्ती किसी की जमीन पर कब्जा कर लिया है या कब्जा करने की कोशिश कर रहा है तो उसको बक्सा नही जायेगा। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद मैथा तहसील परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चितवन व पीपल का वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी, वनाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार , जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल , बीडीओ प्रभात गुप्ता ,पीएचसी प्रभारी सिद्धार्थ पाठक, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।