प्रयागराज। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग यथा बनावटी हाथ/पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु निर्धारित तिथियों कों विकास खण्ड परिसर में शिविर आयोजित किया गया है। विकास खण्ड परिसर फूलपुर में फूलपुर, बहरिया एवं प्रतापपुर विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 05.02.2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर हण्डिया में हण्डिया एवं धनूपुर विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 06.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर करछना में चाका, करछना एवं कौधियारा विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 08.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर सैदाबाद में बहादुरपुर एवं सैदाबाद विकास खण्ड
Read More »भारत 18 दिनों में 40 लाख कोविड-19 टीकाकरण करने वाला सबसे तेज देश
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर कुल मामलों की 1.5 प्रतिशत से भी कम हो गई है
14 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के कारण किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने के लिए भारत की तेज गति लगातार जारी है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करके भारत 40 लाख कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। भारत ने यह लक्ष्य 18 दिनों में हासिल किया है।
1 फरवरी, 2021 के अनुसार लोगों को कोविड-19 वैक्सीन देने की संख्या के रूप में भारत दुनिया के पांच शीर्ष देशों में शामिल है। भारत में टीकाकरण अभियान लगातार तेज गति से जारी है।
विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविरों का 9 व 23 फरवरी को होगा आयोजन
कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में लगाये जाने वाले विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों की जानकारी देते हुए तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे तहसील सभाकक्ष अकबरपुर में विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 23 फरवरी 2021 को समय 12 बजे जनता इण्टर कालेज बाढ़ापुर में भी विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी।
Read More »सीडीओ की अध्यक्षता में परौख में 6 फरवरी को होगी चौपाल
कानपुर देहात। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र में महामहिम राष्ट्रपति जी के गांव परौख में 6 फरवरी 2021 को पूर्वान्हन 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया जायेगा। चौपाल में जन समस्याएं सुनी जाएंगी तथा मिशन शक्ति, एनआरएलएम, वृद्धावस्था, निराश्रित, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि की समीक्षा के साथ-साथ नरेगा के कार्यों, पंचायत विभाग के कार्यों आवास, प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में स्वेटर वितरित, विद्युत बिलों में अनियमितता या अन्य विद्युत समस्याओं के निराकरण, सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण आदि की कैंप लगाकर जन समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके अतिरिक्त जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग, मुख्य पशु चिक्त्सिाधिकारी, जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछडा वर्ग कल्याण विभाग आदि समस्त संबंधित विभाग अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कैप का भी आयोजन करायेंगे तथा पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उनकी फींडिग का कार्य भी करायेंगे।
Read More »सीडीओ ने किया दीक्षा एप्प एवं बीएसए विभाग से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रेरणा सारथी अंकित मिश्रा से दीक्षा एप्प एवं बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जनवरी माह में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ वर्ष 2020-21 की प्रगति पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व इसके पश्चात सीडीओ द्वारा सम्बंधित को निर्देश दिए गये कि बीएसए कार्यालय और समस्त बीआरसी में वाल ऑफ फेम लगाई जाए, जिसके माध्यम से घोषित किया जा सकेगा साथ ही साथ दीक्षा एप्प की मासिक प्रगति दिखाते हुए ग्राफ तैयार करवाया जाये ताकि दीक्षा एप्प की प्रगति की समीक्षा किया जाना संभव हो सके।
उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने आज ली शपथ

जनपद स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप
फिरोजाबाद,जन सामना। जिला प्रशासन एवं माधव प्रसाद गोयनका बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी खिलाओ के तहत जनपद स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का तीन फरवरी को 12 बजे राजेंद्र प्रसाद उर्फ मोती सिंह समग्र ग्राम विकास मंत्री के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Read More »कैंटर के रौंदने से साईकिल सवार श्रमिक की मौत
फिरोजाबाद,जन सामना। मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत कैंटर के रौंदने से साईकिल सवार श्रमिक की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद के मौहल्ला खेड़ा निवासी देवेन्द्र उपाध्याय उर्फ गुंजन (48) पुत्र कालीचरन कारखाने में काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार को वह काम करने जा रहा था। तभी मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत पायनियर कारखाने के समीप अचानक उसे तेज गति से आ रहे कैंटर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
Read More »दो मासूमों के अपहरण का मुख्य अपहरणकर्ता व महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार
फिरोजाबाद,जन सामना। दक्षिण पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने दो मासूमों का अपहरण करने के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के साथ ही महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र के भीम नगर से रविवार की दोपहर खेलते समय दो मासूम योगेश (4) व कुनाल (6) अचानक लापता हो गये थे। पुलिस को दोनों मासूमों के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपरहण की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दोनों मासूमों को रविवार की रात मात्र छह घण्टें के अन्दर ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। किन्तु अपहरणकर्ता मौके का फायदा उठाकर बच गये थे।दक्षिण प्रभारी सुशांत गौड व क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह, एसओजी प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों मासूमों का मुख्य अपहरणकर्ता अभय जादौन पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसास सरस्वती कुंज, गोविन्दपुर, थाना गोविन्द नगर, मथुरा अपने साथी से मिलने हिमायूंपुर आने वाला है। जव पुलिस को मुख्य अपहरण कर्ता सीएल. जैन काॅलेज से हिमायूंपुर को जाने वाले रास्ते पर स्पैलण्डर बाईक पर आता हुआ दिखाई दिया। तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर अपहरणकर्ता ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फाॅयर किया। पुलिस ने अपहरणकर्ता को उसके पैर में गोली लगने के उपरान्त पकड़ लिया।
पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार,ज्वैलर्स से हुई लूट का खुलासा
फिरोजाबाद,जन सामना। थाना नारखी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना से सम्बंधित माल बरामद करते हुये घटना का खुलासा किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी नारखी के.के. तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। 24 जनवरी को थाना नारखी क्षेत्र में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक प्रवीन द्वारा शाम के समय अपनी दुकान बंद कर घर जाते समय असन मोड़ पर लगभग आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने अवैध असलाहों के बल पर ज्वैलर्स को रोक कर लूट कर ली थी। इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के के तिवारी व क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में थे तभी उन्हें सूचना मिली कि डाॅनी गैंग के सदस्यों द्वारा ही नारखी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। ये लोग पुनः शहर क्षेत्र में किसी ज्वैलर्स को फिर लूटने की फिराक में पचोखरा-नारखी क्षेत्र में घूम रहे हैं।