Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविरों का 9 व 23 फरवरी को होगा आयोजन

विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविरों का 9 व 23 फरवरी को होगा आयोजन

कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में लगाये जाने वाले विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों की जानकारी देते हुए तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे तहसील सभाकक्ष अकबरपुर में विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 23 फरवरी 2021 को समय 12 बजे जनता इण्टर कालेज बाढ़ापुर में भी विवाद निस्तारण व सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी।