Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों से लाभान्वित कराने हेतु शिविर का 05 फरवरी से

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों से लाभान्वित कराने हेतु शिविर का 05 फरवरी से

प्रयागराज। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग यथा बनावटी हाथ/पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु निर्धारित तिथियों कों विकास खण्ड परिसर में शिविर आयोजित किया गया है। विकास खण्ड परिसर फूलपुर में फूलपुर, बहरिया एवं प्रतापपुर विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 05.02.2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर हण्डिया में हण्डिया एवं धनूपुर विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 06.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर करछना में चाका, करछना एवं कौधियारा विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 08.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर सैदाबाद में बहादुरपुर एवं सैदाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 09.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर मेजा में माण्डा, मेजा एवं उरूवा विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 10.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर कोरांव में कोरांव विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 12.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर मऊआइमा में सोरांव एवं मऊआइमा विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 15.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर कौडिहार में होलागढ़ एवं कौडिहार विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 18.02.2021 को, विकास खण्ड परिसर शंकरगढ़ में शंकरगढ़ एवं जसरा विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 19.02.2021 को एवं राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, प्रयागराज में नगर निगम एवं विकास खण्ड भगवतपुर के दिव्यांगजनों के लिए दिनांक 20.02.2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर स्थल में योजनान्तर्गत अधिकृत फर्मो की टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर आवश्कतानुसार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद के समस्त पात्र दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र अथवा यू0डी0आई0डी0 कार्ड, तहसील अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम हाथ/पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित कराये जा सके।