कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रेरणा सारथी अंकित मिश्रा से दीक्षा एप्प एवं बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जनवरी माह में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ वर्ष 2020-21 की प्रगति पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व इसके पश्चात सीडीओ द्वारा सम्बंधित को निर्देश दिए गये कि बीएसए कार्यालय और समस्त बीआरसी में वाल ऑफ फेम लगाई जाए, जिसके माध्यम से घोषित किया जा सकेगा साथ ही साथ दीक्षा एप्प की मासिक प्रगति दिखाते हुए ग्राफ तैयार करवाया जाये ताकि दीक्षा एप्प की प्रगति की समीक्षा किया जाना संभव हो सके। वहीं सीडीओ द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि जनपद कानपुर देहात में संचालित सभी विद्यालयों में ई पाठशाला रजिस्टर उपलब्ध हो एवं विद्यालयों में पेंटिंग या फ्लैक्स के माध्यम से प्रेरणा तालिका और सूची आकर्षक तरीके से विद्यालय में चस्पा किए जाएं व पाठशाला सम्बंधित समस्त सूचनाएं फ्लैक्स के माध्यम से समस्त विद्यालयों में चस्पा लगाया जाए एवं जनपद में संचालित मिशन प्रेरणा सम्बंधित कार्यक्रम पर आधारित आकर्षक वीडियो बनाया जाए ताकि जनपद में किये गये कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा हो सके।