पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने महाराजा सुहेलदेव जयंती पर उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला
नगरपंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने महाराजा सुहेलदेव की जंयती धूमधाम से मनाई
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में 124 शिकायते जहां पंजीकृत हुई वही जिलाधिकारी की सख्ती के चलते 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि अब शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिलों में कई व्यस्त सरकारी कार्यक्रमो के वावजूद भी तहसील सम्पूर्ण दिवस में कुछ विलम्ब से तो आये लेकिन फिर भी 3बजे तक उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुन जनता को न्याय दिलाने की कोशिश की।
Jan Saamna Office
दिव्यांगजन को परिवहन विभाग की बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा
कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने बताया है कि शासन द्वारा दिव्यांगजन को अनुमन्य प्रपत्रों के साथ निःशुल्क यात्रा करने एवं दिव्यांग यात्रियों को उनकी आरक्षित शीट उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनसे शिष्टता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने इन आदेशों का पालन कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र को दिये है। उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा है कि यात्रा प्रारम्भ करते समय दिव्यांगजन द्वारा आधार कार्ड एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/सक्षम चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अथवा भारत सरकार द्वारा निर्गत यूएडी0आई0डी0 कार्ड मूल रूप में निगम के अधिकृत कर्मचारी/अधिकारी को अवलोकित कराया जाये, जिससे की दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने शासनादेश मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार समस्त पात्र दिव्यांगजन को परिवहन विभाग की बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा अनुमन्य कराने के निर्देश दिये।
Read More »त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के नोडल अधिकारी नामित
कानपुर नगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आलोक तिवारी ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समयबद्ध कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन की कार्यवाही शासनादेश में दी गई व्यवस्था एवं निर्धारित समय सारणी के अनुरूप करने तथा निश्चित समय सीमा के अंदर निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश को निर्धारित रूप पत्रों पर सूचना प्रेषित करने के पूर्व उत्तर दायित्व हेतु विकास खंड कल्याणपुर के लिये जिला प्रोवेशन अधिकारी, बिधनू ब्लॉक के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सरसौल ब्लॉक के लिए जिला कृषि अधिकारी, घाटमपुर ब्लॉक के लिए जिला विकास अधिकारी, पतारा ब्लॉक के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भीतरगांव ब्लॉक के लिए उप कृषि निदेशक (कृषि), बिल्हौर ब्लॉक के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ककवन ब्लॉक के लिए सहायक निबंधक सहकारी समितियां, शिवराजपुर ब्लॉक के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं चौबेपुर ब्लॉक के लिए जिला उद्यान अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
Read More »कारगिल पार्क में महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह आयोजन सम्पन्न
कानपुर नगर। 11 वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती समारोह के अवसर पर आज कारगिल पार्क, मोतीझील में कारगिल में शहीद हुये भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में एमएलसी अरुण पाठक, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एवं नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी आदि ने श्रद्धांजलि देते हुये श्रद्धासुमन अर्पित की।
महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर एमएलसी अरुण पाठक ने उपस्थित शहीद परिवारों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष दिन है।
भट्ठा वर्ष 2021-22 से ऑनलाइन विनियमन शुल्क जमा करने का निर्णय
कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ द्वारा भट्ठा वर्ष 2021-22 से ऑनलाइन विनियमन शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त भट्ठों का मास्टर डाटा इन्ट्री तैयार किया जाना है। उन्होंने जनपद के समस्त भट्ठा स्वामियों को निदेशित किया है कि वह 15 दिवस के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, जिससे जनपद के समस्त भट्ठा का मास्टर डाटा इन्ट्री तैयार किया जा सके।
Read More »कोचिंग सेंटर में पढ़कर भी छात्रा परीक्षा में फेल – शुल्क वापस करने का आदेश – उपभोक्ता न्यायालय का एतिहासिक फैसला
भारत के हर जिले में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच – उपभोक्ता सेवा की कमी के लिए निर्भय हों शिकायत दर्ज कराएं – एड किशन भावनानी
भारत में अनेक ऐसी शासकीय कार्यपालिका, न्यायपालिकाओं की सुविधा प्राप्त है, जिनके बारे में नागरिकों को जानकारी नहीं है, अतः इस संबंध में जन जागरण अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक व सचेत करने और उसका लाभ उठाने के लिए जागृत करने की बहुत जरूरी आवश्यकता है। बात अगर हम उपभोक्ता न्यायालय की करें, तो भारत में हर जिले में एक जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच बना हुआ है। किसी भी तरह का ग्राहक जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (संशोधित) 2019 के अंतर्गत ग्राहक है और अधिनियम के तहत सेवा प्राप्त की है और जिसने सेवा दी है और वह सेवा की कमी के लिए उत्तरदाई है, तो ग्राहक को हिम्मत कर उपभोक्ता न्यायालय में जाना चाहिए, ताकि प्रतिकूल सेवा या सामान देने वाले दुकानदार या आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जा सके और भविष्य में किसी के साथ ऐसा ना करें उसका उसको डर बना रहे।
वसंत पंचमी के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न
राज्यमंत्री की उपस्थिति में अकबरपुर के गांधी पार्क मे महाराजा सुहेलदेव जयंती का हुआ आयोजन
सुहेलदेव जयंती पर बच्चों ने किये कार्यक्रम प्रस्तुत, सेनानियों के परिजनों सहित डीएम ने बच्चों को किया पुरस्कृत
कानपुर देहात। वसंत पंचमी के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह का आयोजन जनपद में पूरी भव्यता के साथ किया गया। इस हेतु जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्थलों/स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन आयोजन स्थलों की गरिमापूर्ण सजावट कराते हुए प्रातः 09ः30 बजे तक एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाजसेवी संस्थाओं आदि के वाॅलेंटियर्स, गणमान्य नागरिक एवं विद्यालयों के बच्चों के साथ जनपद के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके साथ ही समस्त शहीद स्थलों/स्मारकों पर प्रातः 10ः00 बजे जनपद के जनप्रतिनिधि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भी उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल
कानपुर नगर। भारत वर्ष प्राचीन काल से ही स्वच्छता पसंद देश रहा है। स्वच्छता न केवल हमारे आस-पास घर आँगन सड़क के लिए है, बल्कि यह हमारे शरीर जीवन के हर पहलू में आवश्यक है। स्वच्छता गाॅव, मुहल्ला सहित राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता से जहाॅ घर आँगन मुहल्ला और शरीर स्वच्छ-साफ रहती है, वहीं देखने में भी सुन्दर लगती है। यह व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ा है। स्वच्छता दबाव से नही बल्कि अच्छी आदत एवं स्वेच्छा से अपनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में गाॅव, मुहल्ले, गली, सड़क, शहर के नाले, नाली, ऑफिस अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, खुले में शौच पर होने वाले प्रदूषण गन्दगी व रोगके विषय में जागरूकता आदि कार्य तेजी से होने लगें।
Read More »मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध
कानपुर नगर। उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई।
उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागींण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है, जबकि उनके अन्दर योग्यता है।
देश के समस्त पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश दे सरकार:- शास्त्री
प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि देश मे कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर मीडिया जगत का एक बड़ा वर्ग गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, फिर भी देशभर के समस्त पत्रकार दिन रात मीडिया से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे है। हम सरकार से लगातार मीडियाकर्मियों को भी नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने व देश के समस्त पत्रकारों को बीमा कवर देने की मांग कर रहे है। लेकिन खेद है कि अभी तक पूर्णरूपेण इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि देश के प्रधानमंत्री महोदय एवं देश के समस्त प्रदेश सरकारे भी इस महामारी के दौर में मीडिया की प्रशंसा तो कर रहे है, लेकिन पत्रकारों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं यहां तक कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स माना है।
Read More »