दिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिये, हम जियेंगे और मरेंगे तेरे लिये… देश भक्ति गीत की हुई आर्कषक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मानव जीवन में वनस्पतियों की महत्वा अधिक है इसके प्रति सभी को सचेत रहना होगा। पेड़ पौधे, वनस्पतियां अपने हित और अहित विपरीत गुणधर्म को जानती और समझती है वे अपने साथ गुण धर्म के छत्रों के आड़ पाते ही विपरीत भाव देने लगते है जो मानव प्रणाली के लिए घातक होता है। एक कहानी के अनुसार सीता द्वारा लगायी गयी पंचवटी में दूसरे ग्रुप द्वारा नागफनी का वृक्ष रोप दिया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि वहां की समान गुणधर्म वनस्पतियां भी विपरीत भाव देने लगी और सीता के मन में भी मृग स्वर्ण का दिखने लगा जबकि राम सहित सभी जानते थे कि मृग स्वर्ण का नही होता है किन्तु विमोहवस व सीता की बात मानमारने दौड जाते है जिसका परिणाम दुखत होता है अतः वनस्पतियों के महत्वां के साथ ही सचेत रहना भी जरूरी है।
Jan Saamna Office
डीएम ने फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र/अर्ह लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये जाने हेतु 11 सितंबर को आयोजित होने वाले माती स्टेडियम में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण किये जाने वाले कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के साथ ही स्थलीय निरीक्षण तथा बैठक करते हुए नामित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है। बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन तथा कृषि निदेशक द्वारा जारी कार्य योजना का भली भांति अधिकारी जान ले और अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करे।
Read More »फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण 11 सितंबर को माती स्टेडियम में
प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगाः डीएम
द्वितीय चरण के डाटा फीडिंग के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश कि समयवद्ध तरीके डाटा फीडिंग का कार्य गुणवत्ता तरीके से करें पूरा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम व द्वितीय चरण के फसली ऋण मोचन कार्यो की समीक्षा की तथा एनआईसी, बैंक तथा सभी कोर्ट में जहां द्वितीय चरण में फसली ऋण मोचन द्वितीय चरण के फीडिंग किये जाने का कार्य चल रहा है स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 11 सितंबर को 12 बजे फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाथार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन 3 बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके सहकारिता मंत्री 11 सितंबर को ही सायं 4 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में उप निबंधक/सहायक निबंधक सहकारिता जिला सहकारी बैंक के सचिव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, धान क्रय केन्द्रों हेतु नामित एजेंसियों के प्रभारियों/समितियों के सचिवों के साथ भी समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Read More »अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को अपरान्ह 1 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित डीपीआरओ, डीआईओएस, सीएमओ तथा लोक शिक्षासमिति के सदस्य आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी बीएसए पवन कुमार ने दी है।
Read More »दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी दो शातिर भैंस चोरों को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। शिवली थाना क्षेत्र के नाला प्रतापपुर गांव से शिवकुमारी की एक भैंस को पास के ही मकरन्दपुर गांव निवासी विजय कुमार व विष्णु ने चोरी कर लिया था। मैथा चैकी प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने सुनवरसा गांव के पास स्थित रेलवे पुल के पास से उक्त दोनों को भैंस समेत पकड़ लिया। पकड़े गये विजय कुमार के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया की पकड़े गए चोरों विजय कुमार व विष्णु को भैंस चोरी व नाजायज असलहा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
Read More »न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है शाजिया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किदवई नगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है लेकिन उसे हर अधिकारी से दुत्कार मिल रही है। विवाहिता की मानें तो अधिकारी यह कहकर भी भगा देते हैं कि यह उसके धर्म का मामला है।
शाजिया उर्फ सिमा पुत्री स्व० रहमान निवासिनी हरि कालोनी 1/36 थाना किदवई नगर ने बताया कि उसका पहला निकाह कलामुद्दीन उर्फ कल्लन निवासी बेकनगंज कानपुर नगर में हुआ था। शाजिया के मुताबिक उसका पहला शौहर पहले से ही शादी शुदा था तथा उन लोगों ने इस बात को छिपाया था। पहले शौहर की पहली बीवी के एक बच्ची भी थी। बच्ची होने की वजह से दिसम्बर 2012 मे बीवी से तलाक हो गया था कुछ समय बाद शाजिया के घर के पास हफीज रहमान स्व सईद निवासि 2/29 हरि कालोनी थाना किदवई नगर के रहने वालों की तरफ से निकाह का प्रस्ताव आया चूंकि शाजिया के पिता का देहांत बचपन में हो चुका था शाजिया के परिवार में उसकी बुढ़ी माँ व छोटा भाई है। शाजिया के अनुसार, झूठी बातो से बहलाकर व हमारे घर वालों को गुमराह करके नवम्बर 2016 में हफीज रहमान ने निकाह करा लिया। निकाह उपरान्त जब शाजिया ने कई बार अपने शौहर हफीज रहमान से अपने घर ले जाने के लिये कहा तो उसने कहा ले चलूगा इसी बीच शाजिया गर्भवती हो गयी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी जब ये लोग उसे ले जाने से आनाकानी करने लगे तो उसके वालो को कुछ शक हुआ। तब जानकारी की तो पता चला कि उसके ससुराल वालों का आपराधिक रिकार्ड है। जब उसने इस बात का जिक्र अपने शौहर हफीज रहमान से किया तो वह शाजिया से गाली गलौज व झगड़ा मारपीट करने लगा और कहने लगा कि चुपचाप अपना मुंह बन्द रखो नहीं तो उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे और उसी बीच उसके शौहर व ससुराल वालो ने शाजिया को धोखे से दवा खिलाकर उसके पेट में पल रहे भ्रूण को पेट मे ही मार डाला और उसका गर्भपात करवा दिया जिसकी वजह से वह मरते मरते बची थी। शाजिया के मुताबिक वह फिर गर्भवती हो गयी है व वर्तमान में 2 माह से गर्भवती है।
फसली ऋण मोचन योजना हेतु कृषक संबंधित बैंक से दो दिन के भीतर लिंक कराये आधार: डीएम
फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्रों का भली भांति मिलान कर ले बैंकर्स, छपाई त्रुटि हो समय रहते सही करा ले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, समस्त बैंकर्स, एनआईसी, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ आदि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में दिये जाने वाले छप कर आये प्रमाण पत्रों को बैंकर्स भली भांति मिलान कर ले किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न रहे यदि कोई त्रुटि हो तो उसको एनआईसी से सम्पर्क कर ठीक करा ले प्रथम चरण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए अब समय बहुत कम रह गया है।
श्रमिक पंजीयन/अंशदान की धनराशि हुई 20 रू प्रतिवर्ष के लिए तथा योजनाओं में एक वर्ष के अन्दर करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन/नवीनीकरण के लिए अभी तक रू0 50 पंजीयन शुल्क तथा वार्षिक अंशदान रू0 50 था तथा कतिपय आवेदन पत्रां में समयावधि की बाध्यता थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्ते विनियमन) (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के तहत श्रमिक अंशदान एवं योजनाओं के संबंध में संशोधन किया गया है जो श्रमिक पंजीयन करायेगा उसके लिए पंजीयन हेतु प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न की जायेगी।
Read More »भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का लगेगा कैंप
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का कैंप लगाया जा रहा है। जिन बैंक खाताधारक उपभोक्ताओं के खाते में आधार कार्ड नही लिंक है वे माती स्टेट बैंक में अपना आधार कार्ड लिंक करा ले। यह जानकारी बैंक शाखा प्रबन्धक ने दी है।
Read More »