गंदे पानी की निकासी के लिए कश्मीरी गेट के लोग पहुंचे निगम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पानी की समस्या के निदान के लिए ठार पूठा के दर्जनों लोगों ने निगम के जलकल विभाग में दस्तक दी। क्षेत्रीय वाशिंदाओं ने अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। नई आबादी क्षेत्र ठार पूठा के लोगों की माने तो क्षेत्र में गत एक वर्ष से भीषण पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोग पानी लेने के लिए लंबी दौड लगाते हैं। क्षेत्रीय वाशिंदाओं राधा, ऊषा, कमला, सुनीता, मीना, रानी, बब्बू और बल्ली आदि की माने तो निगम अफसरों को कई बार शिकायत करने के बाबजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। लोगों से मिले अवर अभियंता ने दस दिन के भीतर समस्या निदान का आश्वासन दिया है।
Jan Saamna Office
युवती की तलाश में आई एमपी पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मध्यप्रदेश पुलिस ने जिले में दस्तक देते हुये एक युवती की तलाश में कई जगह दविशें दीं। लेकिन देर सांय तक सफलता हाथ नहीं लगी। थाना दक्षिण क्षेत्र के कोटला मोहल्ला निवासी फैजान नामक युवक इन्दौर में रहकर कार्य करता था। जहाँ उसने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती के परिजनों ने फैजान के लिए खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं इन्दौर पुलिस ने जनपद में आकर युवती की तलाश में कई जगह दविशें दी लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस युवती की तलाश में डेरा डाले हुये है।
Read More »विवाहिता ने लगाया मारपीट का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के जाटऊ निवासी एक महिला ने अपने पति व सास पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है। थाना नारखी के जाटऊ निवासी पूजा पत्नी वीरेन्द्र ने अपने पति वीरेद्र ओर सास पर मारपीट कर घर से बाहन निकालने की शिकायत की है। वहीं महिला की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में मेडीकल कराया।
Read More »उपजा प्रेस क्लब की संगोष्ठी आयोजित की गई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएन उपजा की संगोष्ठी आज नगर निगम के पालीवाल हाॅल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी दीपक सौलंकी और सुनील वशिष्ठ ने दी। आज पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती, राष्ट्र धर्म और पत्रकारिता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन नगर निगम के पालीवाल हाॅल में शनिवार को किया जाएगा। उपजा प्रेस क्लव फिरोजाबाद के अध्यक्ष दीपक सोलंकी एवं प्रदेश कार्य करिणी सदस्य सुनिल वाशिष्ठ ने बताया कि 13.5.17 दिन शनिवार को सांय 6 बजे पालीवार आडीटोरियम होल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा एंव खेल राज्यमन्ती और विधि सूचना न्याय नीलकंठ तिवारी रहेगें। मुख्य वक्ता राष्टीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डा0 हरीष जी विषिष्ठ अतिथि पूर्व मन्त्री ठा0 जयवीर सिंह ,विषिष्ठ अतिथि नगर विधायक मनीष अशीजा प्रदेश महामन्त्री ,उपजा लखनऊ डी.एम.नेहा शर्मा .एसएसपी अजय कुमार प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगें ,उन्होंने सभी पत्रकार बन्धुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
Read More »चोरों ने चटकाए क्लीनिक के ताले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के बड़ी माता मन्दिर के पास चोर एक डाॅक्टर के क्लीनिक का ताला तोंड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गये जानकारी के अनुसार डा0 अंकुर गुप्ता ने अभी एक माह पहले ही अपने क्लीनिक का शुभारम्म किया था। डा0 अंकुर गुप्ता ने बताया कि चोर लगभग 10 हजार नगद एंव अन्य सामान चोरी कर लें गये हैं। पीडित चिकित्सक ने थाना उत्तर में अज्ञात चोंरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई हैं।
Read More »ढ़ाई माह पूर्व अपहृत किशोरी का कहीं पता नहीं
दर दर की ठोकर व धूल फांक रहा है पीड़ित पिता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। करीब ढाई माह पूर्व स्कूल पढ़ने गई दलित छात्रा को दबंग रास्ते से उठा ले गये, तब से छात्रा की तलाश में परिवार के लोग दर बदर भटक रहे हैं। तमाम दबाव के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो लिखा लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कुढ़नी निवासी दलित राकेश ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बीती दो मार्च को उसकी नाबालिग पुत्री अनीता(सभी नाम काल्पनिक) अंगद सिंह महाविद्यालय साढ़ पढ़ने गयी थी।
जवानों की शिकायत निवारण के लिए गृह मंत्रालय मोबाइल एप लांच किया
एप जवानों के लिए उनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक “डिजिटल विकल्प” है: गृह मंत्री
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के शिकायत निवारण के लिए गृह मामले मंत्रालय (एमएचए) मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफमाईऐप भी लांच किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में पिछले वर्ष आयोजित डीजीपी सम्मेलन में इस ऐप का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राष्ट्र के लिए काम करने वाले प्रत्येक जवान से जुड़ने की है। उन्होंने बीएसएफ को इतने कम समय में इस ऐप को डेवलप करने के लिए सराहना की।
जहरीले कीड़े के काटने से मजदूर की हालत खराब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के न्यूरामगढ़ में बैलदारी करते समय श्रमिक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के न्यूरामगढ़ निवासी सतेन्द्र पुत्र जगदीश पडोस में ही बैलदारी का काम कर रहा था। उसी दौरान ईटों के नीचे बैठे किसी जहरीले कीडे ने उसको काट लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको आनन -फानन में साथियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
Read More »मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला कांस निवासी उदयवीर सिंह पुत्र हरीसिंह उसके ममेरे भाई जनपद आगरा के शहीदनगर निवासी अनुप्रास पुत्र कमलसिंह को जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही दिनेश, गजराज, दुर्गेश, आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
Read More »तेल से भरा टैंकर पलटने से लाखों का नुक्सान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टैंकर किसी वाहन के टकराने से पलट गया। जिससे लाखों की कीमत का तेल सड़क पर बह गया। तेल को लूटने वालो में होड मच गयी। शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर आज सुबह तेल से भरा एक टेंकर अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से असन्तुलित होकर रोड पर पलट गया। जिससे टेंकर में भरा लाखो की कीमत का तेल सड़क पर बहने लगा। तेल को सड़क पर बहता देख आज पास के लोग अपने -अपने घर पर बर्तन लाकर तेल को भरकर ले जाने लगें। तेल की लूट होता देख वह लूट करने वालो में होड लगी थी। नालियों में भी तेल बह रहा था। घटना की जानकारी होने पर मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गयी।
Read More »