फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर के दाऊ दयाल कालेज के सामने स्थित एक मार्केट में संचालित आॅटो सेंटर के चोरों ने ताले चटका दिए। वारदात की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह दूकान खोलते समय हुई। जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र सुरेश राठौर निवासी हिमांयूपुर थाना दक्षिण की दाऊ दयाल कालेज के सामने दद्दा आटो सेन्टर के नाम से दुकान है कल रात को दुकान बन्द कर वह अपने घर चले गये। दुकानदार के अनुसार सुबह जब वह दूकान खोलने आए तो दूकान के ताले टूटे देख वह भौचक्के रह गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोर दूकान से लगभग दो लाख रूपए से ज्यादा का कीमती सामान चुरा कर ले गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Read More »Jan Saamna Office
45 दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सॅाई कम्प्यूटर सेन्टर द्वारा गत चार वर्षो से आयोजित किए जाने वाला निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कैम्प का शुभारम्भ इस वर्ष भी किया गया। कैम्प में बच्चों को विभिन्न विद्याओं में स्वरोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक कैम्प का आयोजन आगामी 24 अप्रैल से 7 जुन 2017 किया जाएगा। समर कैम्प में बच्चों और युवाओं को इंगलिश स्पीकिंग, कम्प्यूटर वेसिक, शार्टहैंड, मैंहदी, कुकिग, सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स, हैन्डीेक्राफ्ट ढोलक, आदि का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। ताकि बच्चे एवं युवा भविष्य में स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। आयोजकों की माने तो सांई कम्प्यूटर सेटर द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजन दो वर्गो में किया जा रहा है।
Read More »ट्राई साइकिल पाकर खिला दिव्यांग का चेहरा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नारखी थाना क्षेत्र के गांव पचवान निवासी दिव्यांग जीतू कुशवाह को ग्राम प्रधान राजू यादव और ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र यादव ने अपने स्तर से ट्राई साइकल भेंट की। दिव्यांग को ट्राई साईकिल प्रदान किए जाने के बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि जीतू गांव में सबसे गरीब व्यक्ति है। ट्राई साइकिल के अभाव में दिव्यांग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब उसे आने जाने में परेशानी नहीं होगी। ग्राम प्रधान राजू यादव का कहना है कि सभी को पीड़ित की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हालांकि सरकार भी दिव्यांगों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। फिर भी सभी को दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर राजेश यादव, गजेन्द्र सिंह, बबलू यादव, रघुवीर सिंह, मायाराम आदि मौजूद रहे।
Read More »छापेमारी के भय से दुकानें बंद कर भागे मीट कारोबारी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज खाद्य विभाग की टीम ने नगर में मीट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मीट कारोबारी दुकानें बंद कर भाग गए। खाद्य विभाग की टीम ने जिला अभिहीत अधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मीट की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी के पीछे और आस-पास चल रहीं मीट की दुकानों पर छापेमारी की।
Read More »बरनवाल सेवा समिति ने वाटर कूलर दान दिया
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। शहीद वॉल पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने आम जन के लिए शीतल जल उपलब्ध हो इसकी शुरुआत की। शहीदों के संरक्षण में एक और नेक काम आज समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बरनवाल सेवा समिति ने वाटर कूलर दान दिया है। सिविल लाइन बस अड्डे के सामने होने की वजह से इसकी उपयोगिता बढ़ गई है। यहां पर पीने के पानी की सार्वजनिक रूप से कोई व्यवस्था नहीं थी। इसका जिक्र न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने किया और कहा कि वैसे तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि पानी को बिना टैक्स और सरचार्ज के सभी लोगों को मुहैया कराए लेकिन यहां पर यह कार्य जनसहभागिता से हो रहा है। यह प्रशंसनीय है। डॉक्टर संजय बरनवाल, मोहन बरनवाल, मुकेश बरनवाल व अन्य सभी जिन्होंने पूरे मनोयोग से इस कार्य को पूर्ण कराया। अब यहां दिन-रात पानी की व्यवस्था रहेगी।
Read More »निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में शान्ति मार्च निकाला गया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित नानाराव पार्क में मानवाधिकार सुरक्षा आर्गनाइजेशन के द्रारा निजी स्कूलों में छात्रों के अभिभावकों के साथ शोषण किये जाने व विधालयों को अनियमित ढ़ग से चलाने के विरोध में अभिभावको को 11 बजे से लेकर 12 बजे तक जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। 12ः15 मिनट से नानाराव पार्क से निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिला कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। जिला कार्यालय में जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में निजी स्कूलों की ओर से हो रही मनमानी ढंग से जमा होने वाले मासिक शुल्क प्रवेश शुल्क परीक्षा शुल्क कमीशन बाजी और अन्य मदो के शुल्को लेकर जाँच कराने को मांग की। इस मौके पर तपन अग्निहोत्री, दिलिप सिंह बिष्ट, अशोक यादव, सत्य नारायण, एस०के० निगम, संजय सोनी, आलोक, आर०पी० प्रजापति, राज कुमार, संजीव,
Read More »विधायिका ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह करीब दस बजे क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरूण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण कर डाक्टरों की उपस्थिति दवाओं की आपूर्ति और मरीजों की समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय अधीक्षक नीरज सचान गायब मिले तथा नेत्र चिकित्सक उदय सिंह की नेत्र मरीजों ने धन उगाही की शिकायत की। चश्मे के नाम पर जबरन वसूली का आरोप लगाया। करीब 11 बजे आयुर्वेदिक अस्पताल निरीक्षण निरीक्षण को पहुंची विधायिका को मात्र चपरासी के दर्शन हुए, यहाॅं अस्पताल की हालत अत्यंत दयनीय मिली। इस मौके पर जिला महामंत्री कमलेश त्रिवेदी, वेदव्रत सचान, विवेक शुक्ला, दलजीत सिंह, अमित तिवारी, दिलीप पटेल, उमेश दुबे मौजूद रहे।
Read More »प्रधानपति के अवैध कब्जे को तहसील टीम ने किया ध्वस्त
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ने रेवना, पेट्रोल पम्प के पास खलिहान भूमि पर ग्राम प्रधानपति द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार मौजीलाल की टीम ने ढ़हा दिया। शासनादेश के बाद क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कब्जों के खिलाफ उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने रिपोर्ट तलब कर कानूनगो व लेखपालों को अवैध निर्माण हटवाने के सख्त निर्देश दिये हैं। शनिवार दोपहर एस0डी0एम0 के निर्देश पर रेवना गाॅव स्थित गाटा संख्या 818 व 819 खलिहान भूमि पर प्रधानपति सुरेंद्र संखवार द्वारा बनवाए गए चवालीस पिलर एवं ढाई सौ मीटर लम्बी चहार दीवारी नायब तहसीलदार मौजीलाल राजस्व निरीक्षक पुत्तनलाल वर्मा, श्रीनाथ एवं लेखपाल राजकरन व शैलेन्द्र की टीम ने जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त कर दी। उक्त कार्यवाही के बाद ग्राम समाज की भूमि पर किये अवैध कब्जेदारों में भय व दहशत व्याप्त है।
Read More »पूरे देश से पांच सौ वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का होगा रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय मीडिया सेमीनार का माउण्ट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में आयोजन
‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ विषय पर होगा सम्मेलनः बी.के. कोमल बहिन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रत्येक वर्ष में दो बार होने वाले पत्रकारिता सम्मेलनों में से पहला सम्मेलन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 20 प्रभागों में से एक मीडिया प्रभाग द्वारा शान्त, शीतल, स्वच्छ, हरी-भरी अरावली पर्वतमालाओं की चोटी आबू पर्वत स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ऐकेडमी फाॅर ए बैटर वल्र्ड के सुरम्य ज्ञानसरोवर नामक परिसर में 2 जून से 6 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण की सह राजयोग शिक्षिका बी.के. कोमल बहिन के अनुसार इस वर्ष मीडिया सेमीनार का विषय ‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ रखा गया है।
खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भरे सैंपिल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज खाद्य टीम ने शहर, मैण्डू तथा सिकन्द्राराऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अनेकों चीजों के सैम्पल भरे हैं। आज खाद्य विभाग द्वारा जिला मुख्य खाद्य अधिकारी डा.श्वेता सैनी के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। खाद्य टीम ने मौहल्ला विष्णुपुरी में कृष्णा प्रोवीजन स्टोर से आइस चिल आॅरेंज ड्रिंक के सैम्पल भरे तो बिजली काॅटन मिल चैराहा पर रतन लाल मिष्ठान भण्डार पर छापा मारकर खोया के लड्डूओं का सैम्पल भरा गया है।
Read More »