फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सॅाई कम्प्यूटर सेन्टर द्वारा गत चार वर्षो से आयोजित किए जाने वाला निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कैम्प का शुभारम्भ इस वर्ष भी किया गया। कैम्प में बच्चों को विभिन्न विद्याओं में स्वरोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक कैम्प का आयोजन आगामी 24 अप्रैल से 7 जुन 2017 किया जाएगा। समर कैम्प में बच्चों और युवाओं को इंगलिश स्पीकिंग, कम्प्यूटर वेसिक, शार्टहैंड, मैंहदी, कुकिग, सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स, हैन्डीेक्राफ्ट ढोलक, आदि का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। ताकि बच्चे एवं युवा भविष्य में स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। आयोजकों की माने तो सांई कम्प्यूटर सेटर द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजन दो वर्गो में किया जा रहा है। जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से कक्षा 10 तक एंव सीनियर वर्ग में कक्षा 11 से स्नातक तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। सामान्य ज्ञान की परीक्षा 4 जून 2017 को आयोजित की जायेगी। सेन्टर के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मनीष आसीजा विधायक फिरोजाबाद द्वारा किया जायेगा। नगर स्वस्थ्य अधिकारी प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वार्ता के दौरान अंकु गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, रिन्कू कुमार, अंकुश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।