Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्राई साइकिल पाकर खिला दिव्यांग का चेहरा

ट्राई साइकिल पाकर खिला दिव्यांग का चेहरा

DJH çÎÃØæ¢» ÁèÌê ·¤æð ÅUþæ§ü âæ§ç·¤Ü ÂýÎæÙ ·¤ÚÌð »ýæ× ÂýŠææÙ ÚæÁê ØæÎß ß ßèÇUè¥æð çÁÌð‹¼ý ØæÎßÐटूंडला, जन सामना संवाददाता। नारखी थाना क्षेत्र के गांव पचवान निवासी दिव्यांग जीतू कुशवाह को ग्राम प्रधान राजू यादव और ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र यादव ने अपने स्तर से ट्राई साइकल भेंट की। दिव्यांग को ट्राई साईकिल प्रदान किए जाने के बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि जीतू गांव में सबसे गरीब व्यक्ति है। ट्राई साइकिल के अभाव में दिव्यांग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब उसे आने जाने में परेशानी नहीं होगी। ग्राम प्रधान राजू यादव का कहना है कि सभी को पीड़ित की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हालांकि सरकार भी दिव्यांगों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। फिर भी सभी को दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर राजेश यादव, गजेन्द्र सिंह, बबलू यादव, रघुवीर सिंह, मायाराम आदि मौजूद रहे।