Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1169)

Jan Saamna Office

तहसील दिवस में आई 48 शिकायते

2017.04.18 12 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी राशनिंग चित्रा सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ तहसील दिवस में कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमेें दस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ग्राम रामपुर से आए ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि फर्जी वसीयतों को दिखाकर सीमान्त किसानोें की जमीने अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज की जा रही है। कब्जा देना जैसे गैर न्यायिक कार्य अधिकारी दलालों के साथ मिलकर अंजाम दे रहे हैं। ग्राम हथेरूवा से आए विकलांग प्रमोद सिंह संेगर ने शिकायत की कि उसका दामाद गलत तरीके से फर्जी वसीयत बनाकर उसकी पैतृक कृषि भूमि हड़पना चाहता है। तहसील दिवस में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पाण्डे, खण्ड विकास अधिकारी गंगाराम यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

पीड़ितों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और विधायक

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संकेत
तीन मासूमों की मौत के बाद शासन में हड़कंप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत दिवस जिले के सरकारी महिला चिकित्सालय में एक संविदा चिकित्सक की लापरवाही के चलते हुई तीन मासूमों की मौत की गूंज प्रदेश शासन तक पहुंच गई है। गत दिवस डीएम ने भी इस बाबत कडी कार्यवाही करते हुए लापरवाही के आरोपी संविदा चिकित्सक की सेवाएं समाप्त कर दी। वहीं अन्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वहीं इन सब के बीच आज कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल संग विधायक मनीष असीजा एवं मुकेश वर्मा पीडित परिवार के पास पहुंचे और सांत्वना दी। 

Read More »

पानी को परेशान स्वास्थ्य कर्मचारी

सबमर्सिबल खराब होने से गहराया पेयजल संकट
अस्पताल परिसर में लगे हैंडपंप भी बने शोपीस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी ही पानी की बूंद-बूंद को परेशान हैं। हैंडपंप और सबमर्सिबल खराब होने से सीएचसी परिसर में पेयजल संकट गहरा गया है। जिसके चलते लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ही कर्मचारियों के रहने के लिए आवास भी बने हुए हैं। 

Read More »

डीएम व एसएसपी के सामने दर्ज हुई दो सौ शिकायतें

2017.04.18 09 ravijansaamnaतहसील दिवस में मौके पर निस्तारित हई 12 शिकायतें
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने जन समस्याएं और शिकायतें सुनीं। तहसील सदर में दो सौ ज्यादा शिकायतें दर्ज कराईं गई। जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें जांच के लिए संबंधित विभागों को भेजी गई हैं। वहीं टूण्डला तहसील दिवस में पेयजल संकट की शिकायतें छाईं रहीं। इस दौरान पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। तहसील सदर सभागार में तहसील दिवस के दौरान अधिकांश शिकायतें पुलिस उत्पीडन, राजस्व और आपूर्ति विभाग से संबंधित थीं। 

Read More »

पट्टेदार की जमीन को स्वयं ही जोत रहा था शिकायतकर्ता

जमीन पर पट्टेदार का कब्जा कराने की हुई थी शिकायत
एसडीएम ने दूसरे लेखपाल से कराई खेत की पैमाइश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लेखपाल द्वारा मिलीभगत कर पट्टेदार को दूसरे की जमीन दिए जाने की शिकायत झूठी निकली। एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता स्वयं ही दोषी पाया गया। तहसील क्षेत्र के गांव चिलासनी निवासी रामवीर पुत्र नेत्रपाल ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

Read More »

नाला निर्माण कार्य रुकवाने की मांग

टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने भर्रा नाला निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। नगर अध्यक्ष का कहना है कि नाला निर्माण को लेकर पूर्व में तहसील दिवस में शिकायत की गई थी। जिसमें एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी नाला निर्माण का कार्य अनवरत जारी है। नगर अध्यक्ष ने कार्य न रुकने पर डीएम से शिकायत करने की चेतावनी दी है।

Read More »

ग्रीन पार्क में 10 व 13 मई को खेला जायेगा मैच

2017.04.18 08 ravijansaamnaग्रीन पार्क में होने वाले मैच को लेकर आईपीएल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
कानपुर, महेंद्र कुमार। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 एवं 13 मई को आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क पहुंचे। जहां उन्होंने खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की प्रगति जानी। पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि आपीएल अपने आप में अलग तरह टूर्नामेंट है, उत्तर प्रदेश को सौभाग्य मिला है। इसे आयोजित करने का और इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। समय से मैच की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि इसका सफल आयोजन हो। 

Read More »

प्रभारी डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

प्रभारी डीएम तहसील दिवस श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति तथा पूर्ति कार्यालय, जलनिगम से संबंधित बड़ी संख्या में आई शिकायती व समस्याओं पर गंभीर, शिकायतों का तत्काल निराकरण के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ केके गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में आयोजित किया गया। फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कतई कोताई न बरतें। समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही शिकायत की गम्भीरता को समझें, किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायती पत्र लम्बित न रहे। 

Read More »

नवम् रासलीला महोत्सव 20 अप्रैल से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नवम् रासलीला महोत्सव रासलीला मंडल द्वारा मुरीदपुर बंबा निकट बदनाम गुझिया के पास 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सांय 8 बजे तक रात्रि 12 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी रासलीला महोत्सव प्रेमी विपिन कुमार व गुप्ता बंधुओं द्वारा दी गयी है।

Read More »

कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर दे दे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांगजन विकास विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंक स्टिक वाकर आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।

Read More »