Monday, July 1, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1235)

Jan Saamna Office

चालू हालत में वाहन उपलब्ध करायें अधिकारी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हल्के वहानों का विवरण जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये है कि वह प्रातः 9 जनवरी को चालू हालत में सरकारी हल्के वाहन किराये पर लिये गये हल्के वाहन का विवरण आदि सहित उपलब्ध हो जाये। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी है।

Read More »

हाईवे पर छात्रा से छेड़छाड़ः अपहरण का प्रयास

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद के पास हाईवे पर स्थित पालीबैगपुर मोड़ के समाने बाईक सवार दो युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुये जबरन अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। दोनों युवक बाईक छोड़कर भाग गये मामले की सूचना छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुये ग्रामीणों को शान्त किया। थानाध्यक्ष आरविन्द कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Read More »

कवि गोष्ठी में कवियों ने सभी रंग बिखेरे

2017-01-06-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां कान्ताकुंज में एकता जागृृति मंच के तत्वाधान में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन नवल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोपालकृष्ण, कंछिद सिंह सरल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसका संचालन डा0 कमल किशोर भारद्धाज द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी में कुवंर पाल सिंह शास्त्री, डा0 भंवर सिंह भारती, नवनीत गर्ग, डा0 राजेश गोयल आदि ने कविता पाठ किया। सभी कवियों को एकता जागृति मंच के नवनीत गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

अज्ञात अधेड़ की हत्या कर शव फेंका

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती रात अज्ञात हत्यारों ने अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया और मौके से भाग निकले, पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने ओरिया गाॅव के नजदीक देवरा गाॅव के मार्ग पर राजन दीक्षित के खेत में हाई टेन्शन लाइन के नीचे एक करीब पचास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा देखा। सूचना धीरे-धीरे आस पास के गाॅवों में पहुंच गई और तमाशाबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक नीला लोवर व काला कोट पहने है। स्थानीय पुलिस ने हत्या का कारण पता लगाने के लिए शव का पंचनामा भरकर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

शौच गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बुद्धवार दोपहर शौच गई अल्पसंख्यक युवती से दबंग यूवक ने दूष्कर्म का प्रयास किया, उलाहना देने गये पीड़िता के पारिवारिक जनों से आरोपी के घर वालों ने गाली गलौज व मारपीट की पतारा पुलिस ने आरोपी यूवक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पतारा निवासी अल्पसंख्यक समाज की युवती ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि बीती चार जनवरी की दोपहर शौच के लिए खेतों में गई थी। उसी वक्त पहुंचे संजय पाण्डेय पुत्र छुटकऊ निवासी पतारा ने पटक कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़िता शोर मचाते हुए घर की ओर भागी और सौ नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। 

Read More »

नेता जी ने शायद ऐसा अन्त तो नहीं सोचा होगा

dr-neelam-mahendra-mpदेश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली राजनैतिक परिवार में कुछ समय से चल रहा राजनैतिक ड्रामा लगभग अपने क्लाइमैक्स पर पहुंच ही गया; कुछ कुछ फेरबदल के साथ। दरअसल यू पी के होने वाले चुनावों और मुलायम सिंह की छवि को देखते हुए केवल उनके राजनैतिक विरोधी ही नहीं बल्कि लगभग हर किसी को उनकी यह पारिवारिक उथल पुथल महज एक ड्रामा ही दिखाई दे रहा था ए वो क्या कहते हैं न महज एक पोलीटिकल स्टंट!
आखिर वो पटकथा ही क्या जिसके केंद्र में कोई रोमांच न हो ! सबकुछ ठीक ही चल रहा था। एक पात्र था अखिलेश ए तो दूसरा शिवपाल और जिस को वो दोनों ही पाना चाहते थे ए वह थी सत्ता की शक्ति। पटकथा भी बेहद सधी हुई ए एक को नायक बनाने के लिए घटनाक्रम लिखे गए तो दूसरा खुदबखुद ही दर्शकों की नजरों में खलनायक बनता गया। 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन से लेकर आज तक पार्टी पर नेताजी का पूरा कंट्रोल था। भले ही अपने भाईयों के साथ उन्होंने इसे सींचा था लेकिन श्नेताजी श् तो एक ही थे जिनके बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता था। यह उन्हीं की पटकथा का कमाल था कि आज अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने के बाद पार्टी के 200 से भी अधिक लगभग 90ः विधायक मुलायम शिवपाल नहीं अखिलेश के साथ हैं ! 2012 के चुनावी दंगल में उन्होंने अखिलेश को पहली बार जनता के सामने रखा। मुलायम की कूटनीति और अखिलेश की मेहनत से समाजवादी पार्टी की साइकिल ने वो स्पीड पकड़ी कि सबको पछाड़ती हुई आगे निकल गई । शिवपाल की महत्वाकांक्षाओं और अपेक्षाओं के विपरीत अखिलेश को न सिर्फ सी एम की कुर्सी मिली बल्कि जनता को उनका युवराज मिल गया । उनके पूरे कार्यकाल में जनता को यही संदेश गया कि वे एक ऐसे नई पीढ़ी के युवा नेता हैं जो एक नई सोच और जोश के रथ पर यूपी को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। वे ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश के बुनियादी ढांचे में सुधार से लाकर आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी इस छवि निर्माण में वे काफी हद तक सफल भी हुए हैं। जिस रिकॉर्ड समय में आगरा लखनऊ एकस्प्रेस हाईवे बनकर तैयार हुआ है वह यूपी की नौकरशाही के इतिहास को देखते हुए अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज लखनऊ मेट्रो केवल अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं रह गया है बल्कि उसने यूपी के हर आमोखास की आँखों में भविष्य के सपने और दिल को उम्मीदों की रोशनी से भर दिया है। अखिलेश के सम्पूर्ण कार्यकाल में मुलायम सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि अखिलेश की यही छवि निर्माण रही।

Read More »

बजरंग दल ने मनायी गुरू गोविंद सिंह की जन्म जयंती

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बजरंग दल के विभाग संयोजक पं. वीनेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरू गोविन्द सिंह महाराज की जन्म जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कैम्प कार्यालय पर किया गया। जिसका शुभारम्भ गुरू गोविंद सिंह महाराज के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण सवं दीपदान के साथ हुआ। इस दौरान वीनेश शर्मा ने कहा कि दसवें गुरू गोविंद सिंह ने मुगलों के शासनकाल में देश की आजादी के लिये अपने जीवन का सर्वस्त्र दांव पर लगा दिया व मुगलों से लड़ाई लड़ी। गुरूजी ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ रहे वीर पुरूषों व क्रांतिकारियों में नई चेतना जाग्रत करते हुये कहा था कि चिड़िया से मैं बाज लड़ाऊं तब गोविन्द सिंह नाम कहाऊं। 

Read More »

गुरू गोविन्द साहब का 350 वां प्रकाश उत्सव सम्पन्न

2017-01-05-04-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरू गोविन्द साहब का 350 वां प्रकाश उत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विगत दो दिन पर्व नगर के गुरूद्वारे में अखण्ड पाठ साहब की आरम्भ किया गया। जिसकी सेवा बग्गा परिवार की माता महेन्द्र कौर द्वरा की गयी। गुरूगोविन्द जयन्ती के अवसर में नगर के गुरूद्वारा में पाठ व लंगर का आयोजन किया गया। रात्रि में प्रकाश व आतिशबाजी की गयी। गुरूगोविन्द साहब के जन्म उत्सव के दौरान गुरूवार को गुरूद्वारा को रंगीन रोशनी से सजाया गया। वही तीन दो दिन से चल रहे साहब पाठ का समापन करते हुए भब्य लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा ने गुरू गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते एक विचार प्रकट किये। वही गुरूद्वारे की तरह से उनको मटोपा भेट किया। गुरूद्वारे के प्रधान सं0 हरवंश सिंह मल्होत्रा द्वारा गुरू जी के बारे में लोगो को जनकारी दी। वही रात्रि में नौ बजे से 12 बजे तक बच्चो द्वारा कीर्तन, कविता का पाट किया गया। वही बाहर से आये रागी जत्था ज्ञानी ओंकार सिंह द्वारा कीर्तिन किया गया। सभी के सम्मान के साथ गुरूद्वारे में लंगर लगाया गया। जिसमें लोगो ने जमकर प्रसाद पाया। इस मौके पर त्रिलोचनसिंह, विक्की सलूजा, राजेन्द्ररसिंह मल्होत्रा हरवंश सिंह मल्होत्रा, रविन्दर पाल सिंह, कुलदीप सिंह बग्गा, चरनजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर प्रशासन गंभीर

2017-01-05-03-ravijansaamnaडीएम ने वार्ता के दौरान तैयारियों पर डाला प्रकाश दी चुनाव से संबंधित विभिन्न एप्स की जानकारी
एसपी ने पेड न्यूज न बनाने पर दिया जोर
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नया वर्ष 2017 शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजा दी है जिसको लेकर पूरी यूपी में प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सतर्क हो गया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गंभीरता दिखाते हुये जहां बीते दिन से ही शहर के प्रमुख चैराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे रहे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स, बैनर आदि को हटवाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा सुगमता के लिये एप जारी किये हैं अर्थात सारे कार्य आॅनलाइन होंगे। इसी क्रम में डीएम राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुये विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों पर प्रकाश डाला। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने चुनाव को और पारदर्शी बनाने के लिये अहम कदम उठाते हुये कई एप बनाये हैं। जिनके बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि पहला ई-सुविधा इसेक लिये जो भी राजनीतिक दल हैं वे इस एप पर कोई भी कार्यक्रम या बैठक या जनसभा करने के लिये इस एप पर एप्लाई करेंगे। दूसरा ई-समाधान एप जिसमें जो भी चुनाव से संबंधित शिकायतें होंगी उनको इस पर आॅनलाइन किया जा सकता है। बूथ डायरी एप के माध्यम से बूथ वाइस जिला वाइस हमारा वोट कहां पड़ेगा उसके बारे में जानकारी ली जा सकती है। 

Read More »

डीएम ने ली राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की बैठक

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। डीएम राजेश प्रकाश ने दबरई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की बैठक में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद वार्ता करते हुये खास निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के होर्डिंग्स, बैनर अभी लगे हैं न हटने पर उन्हें उतारने के बाद वसूली भी की जायेगी। आगे कहा कोई पार्टी अगर जाति धर्म की बात कहते हुये वोट मांगती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वह भी कार्यवाही की जद में आती है, इसलिए राजनीतिक पार्टियां इसका भी विशेष ध्यान रखें। आगे कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के वाहनों पर लगे झंडे, बैनर आदि भी हटा लें। अगर किसी के मकान के बाहर कोई पार्टी का पोस्टर आदि लगाना है तो उसकी अनुमति मकान स्वामी और फिर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर से ले लें।

Read More »