फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में बालक संरक्षण गृह की तरह बालिका संरक्षण गृह भी स्थापित किया जाना चाहिये। जिससे बालिकाओं को आगरा संरक्षण गृह ले जाने तक की दौड बचेगी। प्रतिभा दर्पण द्वारा आयोजित यूपी टेलेंट शो के कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवतिल कर किया। उक्त विचार राजस्थान राज्य बालक अधिनियम संरक्षण आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने रविवार को बाल संरक्षण गृह सुहाग नगर का निरीक्षण करने के दौरान व्यक्त किय। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बालकों के संरक्षण सम्बंधी योजनाओं के बारे में जानकारी ली इसके अलावा नगला श्रोती में स्थापित आश्रम पद्विती से चलने वाले विधालयों का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा परखा। श्री चतुर्वेदी जनपद में एक डांसिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आयी थी। उन्होंने बाल सरंक्षण गृह के विश्व मोहन कुलश्रेष्ट से वार्ता करते हुये कहा कि जनपद में बालिका संरक्षण गृह न होने की कमी अक्सर दिखाई देती है इस सम्बंध में प्रयास किये जाने चाहिये।
Read More »Jan Saamna Office
बसपा सरकार बनते ही कम होंगे बिजली के बिल: रामवीर
भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व मंत्री ने बोला भाजपा, सपा और कांग्रेस पर हमला
हाइवे स्थित मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे पूर्व मंत्री
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बसपा के भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मंच से भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं लोगों को बसपा सरकार बनने पर बिजली बिल कम करने का आश्वासन भी दिया। नोटबंदी से परेशान लोगों की दुखती रग पर हाथ रखते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। सम्मेलन में काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों की भीड मौजूद रही। रविवार को हाइवे स्थित न्यू सत्कार मैरिज होम पर बसपा का भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नसबंदी के चलते फेल हुई थी और भाजपा नोटबंदी के कारण फेल होगी। आने वाला समय बसपा का है। बसपा में सभी वर्गो का मान सम्मान सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सपा को चाचा-भतीजे की लडाई और कांग्रेस को उसकी करनी ही ले डूबेगी। पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह अलीगढ वालों ने कहा कि बसपा ने क्षत्रिय समाज को पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने भाजपा को दोहरी राजनीति करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ऐसा कर दिया है कि देश की जनता बैंकों की लाइन में रो रही है, व्यापारी दुकानों पर रो रहे हैं और प्रधानमंत्री स्वयं टीवी पर रोते दिखाई देते हैं। एक व्यक्ति ने पूरे देशवासियों को रूलाकर रख दिया। मथुरा मांट से विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि जितनी कानून व्यवस्था बसपा सरकार में दुरूस्त रही थी। उतनी कानून व्यवस्था अन्य किसी सरकार में नहीं रही। प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार को उन्होंने माफियाओं की पार्टी बताया। इस दौरान सभी नेताओं ने बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वक्ताओं में सुनील चित्तौड, शशुद्दीन राइन, हेमंत प्रताप सिंह, संघरत्न सेठी, महेन्द्र सिंह, डा. ज्ञान सिंह, ध्रुव पाराशर, जगमोहन गंगू समेत अन्य थे। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी राकेश बाबू, खालिद नसीर, शैलेन्द्र यादव, शिवराज सिंह यादव, योगेश प्रताप सिंह बघेल, प्रमोद कुमार, विनोद दीक्षित, नीरज दीक्षित, संजय गर्ग, शिवकुमार उपाध्याय, तरूण कुमार, प्रमोद बघेल, राकेश टाईगर, अतुल वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव दिनहुली निवासी ग्रामीण ने गांव के ही युवकों पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित का आरोप है कि सात दिसंबर को उनकी बेटी गांव की एक महिला के साथ शौच करने गई थी। उसके बाद से वह घर वापस लौटकर नहीं आई। 23 दिसंबर को बेटी ने फोन कर गांव के ही युवकों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात बताई। पीड़ित ने गांव के ही संत कुमार व रामनिवास उर्फ माधव मुकुंद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
Read More »सीआइटी रेड देवेन्द्र दीक्षित बने एनसीआरएमयू के उपाध्यक्ष
टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार को सीआइटी रेड देवेन्द्र दीक्षित को एनसीआरएमयू मुख्य शाखा का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। महामंत्री आरडी यादव ने मुख्य कार्यालय पर श्री दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। उपाध्यक्ष बनने के उपरांत श्री दीक्षित पूर्वा एक्सप्रेस से स्टेशन आए। जहां पहले से मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तदोपरांत रेलवे क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान नव नियुक्त उपाध्यक्ष ने रेल कर्मियों की समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, शाखा मंत्री बलराम सिंह, संगीत यादव, प्रेमचन्द्र दीक्षित, अजयराज दीक्षित, हरीमोहन गौतम, हितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »नोटबंदी को लेकर सपाइयों ने फूंका प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला
नोटबंदी के निर्णय को बताया तानाशाही रवैया
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार की नोटबंदी के विरोध में सपाइयों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया। सपाइयों ने नोटबंदी को प्रधानमंत्री का तानाशाही रवैया बताया। वहीं नोटबंदी से परेशान व्यापारियों की समस्या को भी उठाया। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल यादव ओर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नितिन वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में सपाई सुभाष चैराहा पर एकत्रित हुए। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि भाजपा की इस नोटबंदी ने व्यापारियों को सडक पर लाकर खडा कर दिया है। लाखों का सामान भरा होने के बाद भी खरीददार नहीं मिल रहे हैं। नगर अध्यक्ष ललित जैन ने कहा कि किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है। किसान का आलू कोल्ड में पडा सड रहा है। कारखाने बंद होने के कारण मजदूर वर्ग बेरोजगार हो गया है। रोजगार देने की बात करने वालों ने ही लोगों को बेरोजगार कर दिया। उमेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। पुतला दहन करने वालों में अमन यादव, बीरेश यादव, सुनील यादव, रिंकू यादव, भोला यादव, अतुल, चिनोद, चन्द्रवीर सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर, गौरव यादव, सत्यप्रकाश सगर, अशोक यादव, सुभाष यादव, अनिल चैहान, अलकेश सविता, विकास यादव, डीपी यादव, अनुज, संदीप आदि मौजूद रहे।
सभी दलों को लेनी चाहिये पूर्व प्रधानमंत्री से सीख: असीजा
भाजपा ने धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92बां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं मिष्ठान भी वितरित किया।
नगर के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाईयों ने महानगर कार्यालय बम्बा की पुलिया पर केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हर राजनैतिक दल को सीख लेनी चाहिये। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य कराये उन्हे भुलाया नही जा सकता। नगर विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री की कार्य शैली की भी प्रसंसा की। महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि उनकी कार्य शैली से प्रभावित होकर नेता विपक्ष होने के बाद भी उन्हे विदेश में भारत की मेजवानी करने के लिये चुना गया। उन्होंने कहा कि यूएनओ में हिन्दी मेें भाषण देने वाले प्रथम भारतीय होने का गौरव भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही जनपद के चारों मंण्डलों में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर विधायक के नेतृत्व में सुभाष तिराहे पर कैश लैस योजना की जानकारी हेतु एक शिविर भी लगाया गया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिल्ली में फीता काटकर प्रदेश के सभी जनपदों में आईटी कार्यालयों का उद्घाटन किया। जनपद में यह कार्यालय जलेसर रोड स्थित वाटिका रिसोर्ट में मनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव, पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू, सत्यवीर गुप्ता, संजय मिश्रा, पिंकी चक, भगवानदास शंखवार, प्रेम सिंह वर्मा, नरेश चन्द्र वर्मा आदि भाजपाई मौजूद रहे।
स्कूटी पलटने से युवक की मौत
युवक सहित दो बच्चे घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप टैक्टर को बचाते समय एक स्कूटी के पलटने से ससुराल से घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी। जवकि एक युवक सहित दो बच्चे घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जनपद आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र सिरावती नवीपुरा निवासी राकेश पुत्र लांगुरिया प्रसाद अपने रिस्तेदार 20 वर्षीय छोटू, 6 वर्षीय नैतिक व 4 वर्षीय मुस्कान के साथ फिरोजाबाद स्थित अपनी ससुराल आया था। जहां से वह घर लौट रहा था तभी थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप अचानक टैक्टर को बचाते समय स्कूटी सडक से नीचे उतकर पलट गयी। जिसमें राकेश की मौत हो गयी। जवकि उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घटना से हडकम्प मच गया। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
खाकी फिर हुई दागदार
दो हजार के लिये सुपरवाईजर को घुमाया शहर में
नौ एंटी के नाम पर बसूले दो हजार, कार्ड से करावाये स्वैप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रांसफारमर लदे ट्रोला के साथ बोलेरो में चल रहे सुपरवाइजर को एंट्री टैक्स के लिए अगवा कर उसे बाइक पर बैठाकर शहर भर में एटीएम ढूंढने तथा एटीएमों में पैसा न होने पर एक पेट्रोल पंप पर कार्ड से दो हजार रुपये स्वैप कराने के मामले में भले ही पुलिस अधिकारी मामले की जांच का आश्वासन दे रही हो लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है। घटना शनिवार सांय की है। हैदराबाद से उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड का ट्रांसफार्मर लेकर एसीसीआइ कंपनी का ट्रोला आगरा जा रहा था। भारी-भरकम ट्रांसफार्मर के लिए रास्ते में कोई दिक्कत न आ जाए, इसलिए ट्रोला के साथ बोलेरो में सुपरवाइजरी स्टाफ भी चल रहा था। शहर के आसफाबाद के नजदीक ट्रोला को दो बाइक से आए ट्रैफिक पुलिस के चार वर्दीधारियों ने रुकवा लिया। कागजात देखने के बाद एंट्री टैक्स मांगा। ट्रोला चालक वसीर अहमद निवासी मक्कीनमा, जिला गोंडा ने साथ चल रहे सुपरवाइजर ललित यादव निवासी वाल रोड थाना चरखी दादरी जिला भिवाड़ी (हरियाणा) से बात करने को कहा। सिपाहियों की लूट का शिकार बने ललित यादव ने बताया कि चार सिपाहियों में से एक जैकेट पहने खुद को दरोगा बता रहा था। उसने दो हजार रुपये की डिमांड की। पैसा न होने की बात पर एक सिपाही बोला कि बिना एंट्री टैक्स ट्रोला नहीं जाएगा। इसे सीज कर दिया जाएगा। सिपाही ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर भी तैयार नहीं हुए।
ढ़ावे पर पुलिस का छापा, दो संदिग्ध हिरासत में
एक की हालत बिगडी, ट्रामा सेंटर में भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने एक ढ़ावे पर छापेमार कार्यवाही करते हुये दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान एक की हालत बिगडने पर उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। शिकोहाबाद पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक ढ़ावे पर छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई कार्यवाही से हडकम्प मच गया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया और उन्हे थाने ले आयी। पुलिस ने उनके पास से एक कार भी बरामद की है। पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी तभी अचानक एक की हालत बिगड गयी। जिसे आनन फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसने अपना नाम शिमरजीत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी मदीना बाग मांछीबाडा पंजाब बताया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शिमरजीत के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
संदिग्धावस्था में युवक झुलसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ के नगला मिर्जा बडा में एक युवक आग लगने से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये है।
नगला मिर्जा बडा निवासी 26 वर्षीय रविकान्त पुत्र जगदीश शनिवार रात्रि सदिग्ध परिस्थतियों में आग लगने से झुलस गया। चीख पुकार होने पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।