कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशन में माह जुलाई विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2020 को किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग की अध्यक्षता में ग्राम बारा, तहसील अकबरपुर कानपुर देहात में किया गया। आयोजन में जिला समन्वयक जन सेवा केन्द्र मुकेश सिंह तथा जन सेवा केन्द्र संचालक ग्राम बारा रोशनरजा व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। जनसेवा केन्द्र संचालक रोशनरजा द्वारा डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा ग्रामीणों को डिजिटल तरीके से न्यायिक कार्यो तथा अन्य सुविधाजनक योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है एवं अन्य डिजिटल योजना के बारे में जानकारी दी गयी।
Jan Saamna Office
पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये चलाई जा रही सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाईन कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर दिनांक- 15 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जिनके अभिभावकों की आय 1,00,000/- से अधिक न हो को ’सीसीसी’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो। सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी। अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित दिनांक- 15 अगस्त 2020 की सांय 5ः00 बजे तक कार्यालय- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात में जमा करना अनिवार्य होगा।
अमरूद रोपण हेतु अनुदान के लिए करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के कृषकों को जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में खरीफ मौसम हेतु नवीन उद्यान रोपण अमरूद 25 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है। अमरूद नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 11502 प्रति हे0 अनुदान प्रथम आवक प्रथम पाकक के आधार पर डीबीटी के माध्यम से देय है। इच्छुक कृषक 10 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।
Read More »रोजगार मेले का आयोजन 10 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 10 अगस्त 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा आनॅलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 09 अगस्त 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन करए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।
नजरिया अपना बदलो
अगर उपलब्धि मिली तो
इतने न खुश हो जाओ,
आलोचना इसके साथ ही
मिलेगी यह समझ जाओ।
निश्चित है यह बिल्कुल
कोई दो राय नहीं है,
तारीफ, प्रशंसा मिली तो
संग निंदा, बुराई भी होगी।
सबके नजर में हम
एक जैसे ही नहीं होते,
कुछ को सिर्फ कमियां दिखती
कुछ कमियों पर नज़र न फेरते।
नीरज साहू को प्रदेश महासचिव एवं कन्हैया साहू को प्रदेश महामंत्री बनाया गया
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। कौशाम्बी जनपद के सिराथू निवासी रोहित साहू पुत्र हरिश्चन्द्र साहू को उत्तर प्रदेश युवा साहू सेना का प्रदेश अध्यक्ष एवं देवीगंज के नीरज साहू को प्रदेश महासचिव तथा चायल विधानसभा मोहम्मदपुर निवासी कन्हैया साहू पुत्र सुभाष चंद्र साहू को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया।
नियुक्ति की खबर सुनते ही कौशाम्बी में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दोनों पदाधिकारी कौशाम्बी की ऐतिहासिक मातृभूमि में पले बढ़े हैं।
नीरज साहू, कन्हैया साहू ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष रोहित साहू व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वी0के0 साहू, राष्ट्रीय संयोजक संदीप साहू, प्रदेश प्रभारी आशीष साहू ने उनको ये दायित्व सौंपा है। उस पर वे खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूत बनाने व समाज के पिछड़े व वंचित नागरिकों को उचित सम्मान व यथा सम्भव मदद करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
महिला के आरोपों से एट पुलिस कटघरे में
सिपाही भी घर पर आकर महिलाओं से कर रहे गाली गलौज
पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
उरई/जालौन, विष्णु चंसौलिया। एट थानाध्यक्ष और उनके सिपाहियों का एक और कारनामा आया सामने जहाँ ग्राम सेई निवासी युवक के घर जाकर बार बार धमकी दे रहे है कि जुआ खिलाओ और पुलिस को हफ्ता दो नही तो भेज दूँगा जेल। पुलिस से पीड़ित बीमार महिला ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
जहाँ एक ओर पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है लेकिन कुछ पुलिस विभाग में ऐसे भी लोग है जो जनता के भक्षक बन कर उन्हें अपराधी बनने पर मजबूर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला आज उस वक़्त सामने आया जब एक पीड़ित बीमार महिला श्वेता पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दो साल पूर्व उसका पति मंगल सिंह जुआ खेलते थे लेकिन परिवार बालो के कहने पर उन्होंने जुआ बंद कर दिया है।
आज भी व्याप्त है प्रेमचंद के कहानियों के पात्र
—प्रेमचंद जयंती विशेष—
(31 जुलाई 1880 – 8 अक्टूबर 1936)
“जिस साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति न मिले, हममें गति और शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य प्रेम न जागृत हो, जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करें, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।”
जी, हाँ यह प्रसिद्ध उक्ति कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के हैं…।
आदरणीय
प्रेमचंद जी
सादर अभिवादन ,
मैं आपकी बचपन से ही बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूँ। या यह कह लीजिए आपकी कहानियाँ और उपन्यासों को पढ़-पढ़ कर ही मैं बड़ी हुई हूँ आपकी हर कहानी अपने आप में अनोखी है। पढ़ कर ही ऐसा महसूस होता है जैसे हम भी उन किरदारों का दर्द समझ पा रहे है उन्हें जी पा रहे हैं। फिर चाहे वो “नमक का दारोगा” हो या “निर्मला” या फिर “गबन” या हो “गोदान” या फिर “कर्म भूमि” हो या “दो बैलों की कथा” हो आपकी हर कहानी अपने आप में कालजयी है जिसे एकबार पढने के बाद बार-बार पढ़ने का मन करता है…।
बचपन में मैं कहानियों का अंत पहले ही पढ लेती थी और सोचती थी कि अगर अंत दुखद है तो मै उस कहानी को नही पढूंगी पर फिर न जाने क्यों मै बिना उस किताब को पढे रह ही नहीँ पाती। आपने अपनी लेखनी में शोषित वर्ग का दुख दुनिया के सामने रखा है।
एक ही मोहल्ले में तीन युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद नगर प्रसासन पूरी ताकत से नगर पंचायत कर्मियों की मदद से नगर को कोरोना वायरस महामारी रोकने के अथक प्रयास कर रहे है। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम मौके पर पहुंच पल पल की जानकारी जुटा रहे है कहि कोई कमी न रह जाये। कस्बे को पूरी तरह सैनेटाइज समय समय पर किया जा रहा है। वही बीते दिन लगभग 140 लोगो के सैंपल लिए गए है सैंपल लिए गए लोगो के सांस अंदर की अंदर बनी हुई है। जब तक कि रिपोर्ट नही आ जाती। सभी को होम क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है, कस्बा शिवली में तीन दिन पूर्व नगर पंचायत शिवली के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सुरेंद्र कुमार दुबे को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद एसडीएम मैथा के आदेश पर उक्त गली को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।
Read More »एसएनबीएनसीबीएस ने नवजात शिशुओं में “दर्द-रहित” उपकरण विकसित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नवजात शिशुओं में बिलीरूबिन स्तर की सावधानीपूर्वक जांच अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (2004) के अनुसार अनिवार्य है। यह जांच एक प्रकार की मस्तिष्क क्षति जिसे किर्निकटेरस कहा जाता है, की घटनाओं को कम करने के लिए की जाती है, जिसका कारण शिशु के रक्त में बिलीरुबिन का उच्च स्तर हो सकता है। यद्यपि रक्त के केपिलरी संग्रह और उसके बाद के जैव रासायनिक परीक्षण को नवजात शिशुओं में पीलिया का पता लगाने के लिए स्वर्ण मानक माना जाता है, गैर-संक्रामक उपकरणों का उपयोग करके त्वचा के अन्दर बिलीरुबिन माप के स्पष्ट रूप से अतिरिक्त लाभ है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, एस.एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज (एसएनबीएनसीबीएस), कोलकाता के प्रोफेसर समीर के. पाल और उनकी टीम ने “एजेओ–निओ” नामक उपकरण विकसित किया है।