Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 341)

Jan Saamna Office

नेहरू युवा केन्द्र ने बांटे मास्क

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के बैनरतले युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क बांटे और कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए उसके बचाव के उपाय बताए।
शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा संमन्वयक दिव्या शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल यूथ वाॅलिन्टियर आकाश कुामर, मौनी रावत तथा अन्य युवाओं ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए देश में प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गये लाॅक डाउन का समर्थन करने तथा कोरोना वायरसके लक्षण एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों को मास्क बांटे, तथा प्रधानमंत्री द्वारा इतवार को प्रकाश पुंज के माध्यम से कोरोना का नाश करने वाली युक्ति पर भी जोर देते हुए ग्रामीणों को उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More »

नाली विवाद में जुटी भीड़ कोरोना का कोई डर नहीं

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बत्तीसा में एक नाली विवाद को लेकर ग्रामीणों की भीड जुट गई। यहां कोरोना तथा लाॅक डाउन का कोई कानून नहीं चला।
सूत्रों के अनुसार गांव बत्तीसा में एक नाली का निर्माण कार्र चल रहा था, वहीं एक ग्रामीण ने नाली को लेकर आपत्ति जताई तो गांव में लोगों की भीड जुट गई। ऐसे में किसी को कोरोना का कोई भय नहीं रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी लोगों को यहां कोरोना के तहत सोशल डिस्टेंस की कोई बात नहीं की। यदि कोई पाॅजिब्व हो तो पूरे गांव को बीमार कर सकता है। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।

Read More »

हाथरस में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में मस्जिदों से पकड़कर क्वारंटीन किये गए तब्लीगी जमात से जुड़े 22 जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से जिला के साथ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मंच गया है आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने चारो संक्रमित लोगो को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है।
आपको बतादे दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शमिल होने के बाद हाथरस के क़स्बा सासनी पंहुचे 22 जमातियों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क़स्बा सासनी की मस्जिदों से पकडकर सभी 22 जमातियों को कस्बे के ही के.एल. जैन इंटर कालेज में क्वारंटीनकरते हुए इनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे थे। शुक्रवार देर रात 22 जमातियों में से 12 की जाँच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई इनमे से चार जमातियों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रजेश राठौर ने बताया कि जो चार जमाती पॉजिटिव पाए गए है वह स्टेज वन के पॉजिटिव है और उन्हें क़स्बा मुरसान के कोविड -वन अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। उनकी माने तो इनका गाइड लाइन के हिसाब से इलाज किया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने होटल प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

डाॅक्टरों के ठहरने व उनके कपड़ों की धुलाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जायें-जिलाधिकारी
आम लोग प्रयोग में लाये गये मास्क का उचित तरीके से निस्तारण करें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में होटल के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले डाॅक्टरों के होटल में रूकने सम्बन्धित विषय पर बैठक की। उन्होंने होटल प्रतिनिधियों से कहा कि डाॅक्टरों के रहने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था उचित ढंग से सुनिश्चित की जाय। उनके कपड़े सीधे धोबी को न देकर किसी वेण्डर के माध्यम से धुलवाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं अन्य विषयों पे लगातार बैठक होती रहेगी। उन्होंने होटल प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत ओयो एवं अन्य साइटों से होटलों की टाइअप में नियमानुसार शिथिलता का प्रावधान किया जायेगा।

Read More »

किदवई नगर के विधायक तीन परिवार का पेट न भर सके

कानपुर, अर्पण कश्यप। भूख से प्रभावित तीन परिवार की महिलाएं पहुँची भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के घर, घर कुछ भी खाने को न होने की फरियाद लिये पहुँची थी महिलाये पर किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने उन्हे राशन के बजाये लेटर पैड पकड़ा दिया जिसमे लिखा था की पीड़ित परिवार दिहाड़ी मजदूर है जिसके पास खाने की व्यवस्था नहीं है अत: बर्रा थाना महोदय पीड़ित परिवार को परिवार के हिसाब से राशन मुहैया कराये महेश त्रिवेदी।
बर्रा थाने के लिए खाद्यान्न मुहैया कराने का आदेश पत्र इस समय सोशल मीडिया पर चारों तरफ नाच रहा और विधायक महेश त्रिवेदी के कारनामे का गुणगान कर रहा है!

Read More »

जनता अफवाहों पर ध्यान न दे : उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा

जनता किसी से भी गले न मिले, बचाव जरूरी: रामशरन सिंह क्षेत्राधिकारी
जनता लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करे दुकानदार दुकाने बन्द रखे, अन्यथा पकड़े जाने पर भेजे जाएंगे जेल : कोतवाल तुलसीराम पांडेय
रसूलाबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाफिज मुईन खान, अकील खान भुट्टो व यासीन परवेज, विजय मिश्रा ने कहा हम सब लोग प्रशासन के साथ 
रसूलाबाद का साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहेगा : हाजी फैजान खान
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद की परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहना चाहिए समाज के जिम्मेदार बुजुर्ग लोग आगे आकर युवा पीढ़ी को नियंत्रण में रखे। रसूलाबाद की जनता ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है इस लिए धर्म गढ़ बाबा व गुलपीर शाह बाबा की नगरी का माहौल शांत प्रिय रहना चाहिए।
उक्त सन्देश शनिवार रसूलाबाद में मुस्लिम समाज के लोगो की एक बैठक दौरान देते हुए परगनाधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से चिंतित भारत सरकार ने पूरे देश मे लॉक डाउन लगाकर जनता को इस बीमारी से बचाने के प्रयास किये फिर भी देखा जा रहा जनता आपस मे दूरी नही बना रही है जो गम्भीर चिंता की बात है। उन्होंने यह बताया कि होटल व चाय वाले भी दुकाने खोले देखे जा रहे है जो लॉक डाउन का खुला उल्लंघन है।

Read More »

महिला कांस्टेबल ने रो-रोकर लगाई मदद की गुहार

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश की पुलिस दिन-रात गरीबों की मदद करने में जुटी रहती है वही ऐसे में पुलिस की मदद कौन करें यह सबसे बड़ा सवाल उठता है वही इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेल चौकी में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल गुंजन पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में गुंजन पाल अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है वही अपनी महिला उपनिरीक्षक रजनी सिंह पर आरोप लगा रही हैं लेकिन महिला कॉन्स्टेबल की अभी तक कोई मदद नहीं की गई।

Read More »

यूपी विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का चुनाव टला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मौजूदा हालात में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों के चुनाव टाल दिये गये हैं। इन सभी सीटों पर शिक्षक व स्नातक विधायकों का कार्यकाल 6 मई को पूरा हो जायेगा। मगर अब अप्रैल में यह चुनाव होने के आसार बन नहीं रहे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन चुनावों को कराने में कोरोना वायरस से सतर्कता के मौजूदा हालात पर रिपोर्ट ली थी। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन की कुल 19 सीटों जिनमें की 11 उत्तर प्रदेश एवं 8 बिहार की हैं, को पब्लिक हेल्थ आपातकाल और चुनावी प्रक्रिया हेतु उपयुक्त समय ना होने के दृष्टिगत परिस्थिति थे पुनरीक्षण उपरांत पुनः नई तिथि घोषित करने का आदेश जारी किया है।

Read More »

जनधन खाते में पैसे पाकर लोगों के चेहरे खिले

कानपुर, अर्पण कश्यप। आज कानपुर में पीएम जन धन योजना के पात्र वाले लोगों को पैसे मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जनधन से लाभावन्नित करने को कहा था वादे अनुसार वैसा ही किया जो लोग जनधन योजना और वृद्धावस्था व विधवा पेंशन लाभार्थी है पैसा उनके खाते में दिया जाएगा। लॉकडाउन से जूझ रहे लोग जनधन योजना का बड़ा आसरा लगाए हुए थे जो की आज पूरा हो गया है। बैंको  व  लोक जनसेवा केन्द्र मे खाता व आधार चेक करके पैसा सीधे लाभावान्तित लोगो को दिया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन करते  सभी खाता धारको को उचित दूरी पर खड़ा कर पैस वितरण किया जा रहा है जनधन का लाभ पायी हुई महिलाओं मे काजल वर्मा, रूबी देवी, पूजा, संगीता, अंकिता, सावित्री, शान्ति आदि लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भी हम जनता से वादा किया। लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी योजनाएं हम लोगों को मिल रही हैं लोग उसके लिये प्रधानमंत्री जी के आभारी है बहुत सी व्रद्ध महिलाये भी लाईन मे लगी थी उन्होने बताया की काफी समय से वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन समय पर नहीं पहुंच रही थी वह भी हम सब लोगों के खाते में आ रही है।

Read More »

कोटेदार से परेशान लोगो का राशनिंग कार्यालय में हंगामा

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोटेदार की दबंगई से परेशान उपभोक्ताओ ने शुक्रवार को गोविंदनगर स्थित राशनिंग आफिस में घुसकर  हंगामा किया। भीड़  के गुस्से को देख कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला लगा दिया।
गोविंदनगर निवासी, हेमलता और रेनू ने बताया कि ऑनलाइन देखने पर राशनकार्ड मे नाम चढ़ा दिखा रहा है, लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार का कहना है की बिना राशनिंग अधिकारी से लिखवाए राशन नहीं दिया जायेगा। इसी तरह शैलजा, रविकांत, राम रीतादेवी आसरे, विक्रम कुमार ने बताया कि कोटेदार थम्ब मशीन में अंगूठे के निशान न आने की बात कहकर लौट रहा है। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर हम सभी क्षेत्रीय राशनिंग कार्यालय पहुंचे लोगों का आक्रोश को देख कर्मचारी ने अंदर से ही ताला बंद कर लिया। मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर विजयंत कुमार ने बताया कि मैं फील्ड पर था और कार्यालय में बाबू और एक कर्मचारी ही थे। सैकड़ों लोग एक साथ शिकायत लेकर पहुंचे तो कर्मचारी को मजबूरी में ताला बंद करना पड़ा। अगर किसी की समस्या है तो उसका जॉच करा समाधान कराया जाएगा।

Read More »