Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने होटल प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने होटल प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

डाॅक्टरों के ठहरने व उनके कपड़ों की धुलाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जायें-जिलाधिकारी
आम लोग प्रयोग में लाये गये मास्क का उचित तरीके से निस्तारण करें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में होटल के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले डाॅक्टरों के होटल में रूकने सम्बन्धित विषय पर बैठक की। उन्होंने होटल प्रतिनिधियों से कहा कि डाॅक्टरों के रहने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था उचित ढंग से सुनिश्चित की जाय। उनके कपड़े सीधे धोबी को न देकर किसी वेण्डर के माध्यम से धुलवाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं अन्य विषयों पे लगातार बैठक होती रहेगी। उन्होंने होटल प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत ओयो एवं अन्य साइटों से होटलों की टाइअप में नियमानुसार शिथिलता का प्रावधान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार नो प्राफिट नो लाॅस के तहत आपके होटलों को अधिग्रहीत कर रही है। प्रशासन के साथ-साथ हम सब की यह जिम्मेदारी है कि कोरोना जैसी महामारी के समय यथासम्भव मदद करें, जिससे कि इस महामारी को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि होटल स्टाफ के कर्मचारियों के आने-जाने हेतु पास जारी किये जायेंगे, जिससे कि उन्हें आने-जाने में कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की कि प्रयोग किये गये मास्क को यहां-वहां न फेंककर उसके उचित निस्तारण की व्यवस्था करें, जिससे कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने लोगो से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन स्वयं करें।