Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनधन खाते में पैसे पाकर लोगों के चेहरे खिले

जनधन खाते में पैसे पाकर लोगों के चेहरे खिले

कानपुर, अर्पण कश्यप। आज कानपुर में पीएम जन धन योजना के पात्र वाले लोगों को पैसे मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जनधन से लाभावन्नित करने को कहा था वादे अनुसार वैसा ही किया जो लोग जनधन योजना और वृद्धावस्था व विधवा पेंशन लाभार्थी है पैसा उनके खाते में दिया जाएगा। लॉकडाउन से जूझ रहे लोग जनधन योजना का बड़ा आसरा लगाए हुए थे जो की आज पूरा हो गया है। बैंको  व  लोक जनसेवा केन्द्र मे खाता व आधार चेक करके पैसा सीधे लाभावान्तित लोगो को दिया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन करते  सभी खाता धारको को उचित दूरी पर खड़ा कर पैस वितरण किया जा रहा है जनधन का लाभ पायी हुई महिलाओं मे काजल वर्मा, रूबी देवी, पूजा, संगीता, अंकिता, सावित्री, शान्ति आदि लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भी हम जनता से वादा किया। लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी योजनाएं हम लोगों को मिल रही हैं लोग उसके लिये प्रधानमंत्री जी के आभारी है बहुत सी व्रद्ध महिलाये भी लाईन मे लगी थी उन्होने बताया की काफी समय से वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन समय पर नहीं पहुंच रही थी वह भी हम सब लोगों के खाते में आ रही है।

वही बैंको मे भीड़ न लगे इसके लिये बैंक आफ बडौदा ने ग्राहक सेवा क्रेंद्र खोल कर सीधे खाता धारक को वही से से पैसा देना शुरू किया है जिससे बैंक मे ज्यादा भीड़ नही लग रही साथ ही अन्य कार्यो मे भी बाधा नही आ रही है 9 अप्रैल के बाद लाभार्थी किसी भी तारीख को पैसा निकाल सकेगी खाता संख्या वाली व्यवस्था लागू नहीं रहेगी।