Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का चुनाव टला

यूपी विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का चुनाव टला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मौजूदा हालात में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों के चुनाव टाल दिये गये हैं। इन सभी सीटों पर शिक्षक व स्नातक विधायकों का कार्यकाल 6 मई को पूरा हो जायेगा। मगर अब अप्रैल में यह चुनाव होने के आसार बन नहीं रहे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन चुनावों को कराने में कोरोना वायरस से सतर्कता के मौजूदा हालात पर रिपोर्ट ली थी। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन की कुल 19 सीटों जिनमें की 11 उत्तर प्रदेश एवं 8 बिहार की हैं, को पब्लिक हेल्थ आपातकाल और चुनावी प्रक्रिया हेतु उपयुक्त समय ना होने के दृष्टिगत परिस्थिति थे पुनरीक्षण उपरांत पुनः नई तिथि घोषित करने का आदेश जारी किया है। सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता और चुनाव प्रक्रिया हेतु निर्धारित 4 हफ्तों का समय न मिलने की स्थिति में यह निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों में से 6 सीटें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की और 5 सीटें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं। इन सीटों पर मौजूदा विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो रहा है। इससे पहले इन सीटों का चुनाव होना था। इनमें खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें क्रमशः लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और बरेली-मुरादाबाद हैं, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद हैं।