Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेहरू युवा केन्द्र ने बांटे मास्क

नेहरू युवा केन्द्र ने बांटे मास्क

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के बैनरतले युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क बांटे और कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए उसके बचाव के उपाय बताए।
शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा संमन्वयक दिव्या शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल यूथ वाॅलिन्टियर आकाश कुामर, मौनी रावत तथा अन्य युवाओं ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए देश में प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गये लाॅक डाउन का समर्थन करने तथा कोरोना वायरसके लक्षण एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों को मास्क बांटे, तथा प्रधानमंत्री द्वारा इतवार को प्रकाश पुंज के माध्यम से कोरोना का नाश करने वाली युक्ति पर भी जोर देते हुए ग्रामीणों को उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।