Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोटेदार से परेशान लोगो का राशनिंग कार्यालय में हंगामा

कोटेदार से परेशान लोगो का राशनिंग कार्यालय में हंगामा

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोटेदार की दबंगई से परेशान उपभोक्ताओ ने शुक्रवार को गोविंदनगर स्थित राशनिंग आफिस में घुसकर  हंगामा किया। भीड़  के गुस्से को देख कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला लगा दिया।
गोविंदनगर निवासी, हेमलता और रेनू ने बताया कि ऑनलाइन देखने पर राशनकार्ड मे नाम चढ़ा दिखा रहा है, लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार का कहना है की बिना राशनिंग अधिकारी से लिखवाए राशन नहीं दिया जायेगा। इसी तरह शैलजा, रविकांत, राम रीतादेवी आसरे, विक्रम कुमार ने बताया कि कोटेदार थम्ब मशीन में अंगूठे के निशान न आने की बात कहकर लौट रहा है। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर हम सभी क्षेत्रीय राशनिंग कार्यालय पहुंचे लोगों का आक्रोश को देख कर्मचारी ने अंदर से ही ताला बंद कर लिया। मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर विजयंत कुमार ने बताया कि मैं फील्ड पर था और कार्यालय में बाबू और एक कर्मचारी ही थे। सैकड़ों लोग एक साथ शिकायत लेकर पहुंचे तो कर्मचारी को मजबूरी में ताला बंद करना पड़ा। अगर किसी की समस्या है तो उसका जॉच करा समाधान कराया जाएगा।