Jan Saamna Office
डीएम ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण, शिकायत मिलने पर करे तत्वरित कार्यवाही
लाॅक डाउन के दौरान सभी जनपदवासी अपने-अपने घरों में रहे, घर से निकलें न बाहर: डीएम
जिला कन्ट्रोल रूम नं0-05111-271007 एवं 05111-271366 व व्हाट्सएप नम्बर 9044070030,7080815336 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा।
जनता कर्फ्यू के दौरान इटावा पहुंचा विदेशी नागरिक
इटावा, राहुल तिवारी। पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है वहीं इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब यूरोप का एक व्यक्ति भ्रमण करते हुए थाना कोतवाली के नौरंगाबाद चौकी पर जा पहुंचा। उसको चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा ने रोक करके अपने आला अधिकारियों की इस बारे में जानकारी दी तुरंत मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की उसने बताया कि वह यूरोप से चलकर 11 देशों के सैर सपाटे पर निकला हुआ है। व्यक्ति ने बताया की 8 फरवरी को वह भारत देश में एंटर हुआ था सीएमओ से इस बात से पूछा गया तो बताया कि उसको कोरोनावायरस नहीं होगा क्योंकि यह पहले से ही भारत देश में घूम रहा है। जिसके बाद यूरोप के नागरिक को पुलिस ने अपनी यात्रा के लिए रवाना किया।
Read More »नगर निगम के कर्मचारी महामारी से निपटने के लिए जनता की सेवा में तत्पर
कानपुर, जन सामना संवाददाता। महामारी से निपटने के लिए चलाया जागरूकता सफाई अभियान कोरोना के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने जोन और मुख्यालय स्तर पर टीमें गठित की गई थी प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मचारी, एक ट्रिपर, एक टाटा.एस, एक लोडर रहेगा। यह टीम नगर निगम कंट्रोल रूम के द्वारा अगर किसी भी जोन/वार्ड में कोई भी समस्या को लेकर किसी का भी कंट्रोल रूम में फोन आता है तो उस जोन वार गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करेंगी। इस कड़ी में जनता कर्फ्यू के दौरान भी रविवार को नगर निगम के कर्मी एवं सुपरवाइजर संतोष कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र बसंत विहार एवं नॉबस्ता पश्चिम में सफाई करते दिखे। नगर निगम के कर्मचारी इस महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी जनता की सेवा में तत्पर रहें तथा यह कर्मचारी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रोज की तरह अपनी-अपनी निर्धारित क्षेत्र में झाड़ू लगाएंगे, उसके साथ कूड़ा भी उठाएंगे एवं घरों से भी कूड़ा उठेगा। सफाई के लिए हर जोनल कार्यालय में 1-1 गैंग ड्यूटी पर रहेगा।
Read More »सिरदर्द बने चोर पुलिस हिरासत में
फरमान–ए–साहब
22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें: DM
समस्त सरकारी/निजी कोचिंग संस्थान व पुस्तकालय, समस्त प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षण संस्थान दिनांक 2 अप्रैल तक बन्द रहेंगे: डीएम
कोई भी दवा व्यवसायी, केमिस्ट अथवा दुकानदार हाथ धोने के साबुन, हैण्डवाश साबुन, सेनेटाईजर व प्रत्येक प्रकार के मास्क प्रिन्ट एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर नहीं बेचेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सभी जनपदवासी 22 मार्च, (दिन रविवार) को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें । उक्त अवधि में अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से यह अनुरोध है की जनता कर्फ्यू के दौरान अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान (अति आवश्यक सेवाएं हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सामग्री यथा रसोई गैस, दूध, राशन आदि) को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखें। जनपद में सभी प्रकार के सामूहिकध्अध्यात्मिक, सांस्कृतिक आयोजन स्थगित किए जाएं।
दुबई से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
इटावा, राहुल तिवारी। चीन के कोरोना ने भारत के लोगों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। वहीं देश विदेश में महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस अब भारत के लोगो के लिए मुसीबत बन गया है लोगों में दहशत है क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए अब कोई कारगर इलाज किसी भी देश के पास नही है वही इस महामारी संक्रमित रोग को लेकर लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है और तरह तरह की भ्रांतियां इस वायरस के बारे में फैली हुई है। और इन अफवाहों के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रेन से उतारकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
इटावा जनपद में दुबई में काम करने वाला युवक दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली से बिहार जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर युवक अपने घर जा रहा था आरपीएफ पुलिस के मुताबिक बताया गया ट्रेन में सवार युवक के हाथों में एयरपोर्ट पर जांच करने के बाद हाथो में जांच की मोहर लगी हुई थी जिसको ट्रेन में बैठे यात्रियों ने उसको कोरोना सस्पेक्टेड समझ लिया और रेल प्रसाशन को सूचना दी जिसे इटावा में न रुकने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को मजबूरन रेलवे प्रसाशन ने इटावा स्टेशन पर रोका और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस ने यात्री को ट्रेन से उतरवाकर WHO की टीम को सूचना दी जिसपर 1 घंटे के बाद टीम द्वारा युवक को एम्बुलेंस में ले जाकर इटावा के डॉ भीम राव अम्बेडकर जिलासप्ताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया और युवक का जांच सैम्पल लखनऊ केजेएमयू भेजा गया।
ऑनलाइन रिश्ते….
Read More »
मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए गए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी करछना, प्रयागराज आकांक्षा राना ने बताया है कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिया गया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिसके अंतर्गत दिनांक 24 मार्च, 2020 तक जब तक आपातकालीन स्थिति न हो, समस्त वादो में समान्य तिथि नियत की जाये तथा कोई प्रतिकूल आदेश किसी के विरुद्ध न पारित किया जाये। इस क्रम में बार एसोसिएशन से भी यह अनुरोध किया जाता है कि अधिवक्तागण की सुरक्षा के दृष्टिगत वादकारियों को न्यायालय परिसर से कम से कम बुलाना सुनिश्चित करेंगे तथा वाद की अगली तिथि यथा संभव नोटिस बोर्ड अथवा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त करेंगे। बार एशोसिएशन के पदाधिकारियो से यह भी अपेक्षा की जाती हैं कि जब तक अत्यन्त आवश्यक न हो किसी भी कार्यालय अथवा न्यायालय में न जाय किसी भी पटल पर एकत्र होकर भीड न लगाये जहां भीड हो उस पटल पर जाने से बचे यथासम्भव कार्य अथवा जानकारी दूरभाष अथवा नोटिस बोर्ड के माध्यम से प्राप्त करें।
Read More »