लाॅक डाउन के दौरान सभी जनपदवासी अपने-अपने घरों में रहे, घर से निकलें न बाहर: डीएम
जिला कन्ट्रोल रूम नं0-05111-271007 एवं 05111-271366 व व्हाट्सएप नम्बर 9044070030,7080815336 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बने जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर आदि चेक किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित लगाये गये कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जिस सम्बन्धित विभाग की शिकायत कोई देता है तो उसे गंभीरता से लिया जाये और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम में काई व्यक्ति कोरोना लक्षण व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को एवं ब्लाकबार संबंधित मेडिकल टीम को उपलब्ध करायी जायेगी। कही कोई आवश्यक वस्तुओ यथा फल, सब्जी, दूध एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु आने वाली शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित टीम को अवगत करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर सम्बन्धित पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सा से सम्बन्धित समस्या है, तो एम्बुलेन्स 102, 108 व यू0पी0 112 पर फोन करके सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्याध्शिकायत करनी है, तो जिला कन्ट्रोल रूम नं0-05111-271007 एवं 05111-271366 व व्हाट्सएप हेतु मो0नम्बर 9044070030,7080815336 पर दर्ज करा सकते हैं, उसका समाधान शीघ्र कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम में तीन पालियों में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली में प्रभारी चकबन्दी अधिकारी उदय प्रताप वर्मा को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा द्वितीय पाली में सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 विनोद कुमार को अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा तृतीय पाली में सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 साहबे आलम को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक लगाया गया है। इन सभी पालियोें में 5-5 कर्मचारियों को भी लगाया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, तेजस्वी कुमार ईडीएम आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।