Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 518)

Jan Saamna Office

बुकिंग करके ले गयें ऑटो वाले की ऑटो लूटकर हत्या

तीसरे दिन पुलिस नें वरामद किया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस नें एक युवक को लिया हिरासत में पूछतांछ जारी
कुरावली/मैनपुरी, पुष्पेन्द्र मिश्र। थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी एक 40 बर्षीय ऑटो चलानें वाले की जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम हरसिंहपुर के रहने वाले लोगो नें ऑटो बुक करके लेजाकर ऑटो लूटनें के इरादे से हत्या कर दी। ऑटो चलाने वाला दो दिन से गायव था। जिसका शव जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम बरना हरसिंहपुर के बीच में एक खेत में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना की गई तो पुलिस नें छानवीन शुरू की जिसपर पुलिस नें हरसिंहपुर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसके निशानदेही पर ऑटो चलाने वाले का शव वरामद हुआ। पुलिस नें शव वरामद करनें के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तथा पुलिस हिरासत में लियें गयें युवक सें पूछतांछ कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी 40 बर्षीय नेत्रपाल पुत्र सुखलाल दिल्ली में नौकरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाता था। कुछ माह पूर्व वह दिल्ली से नौकरी छोड़कर गांव आ गया और एक ऑटो रिक्शा खरीद लिया जिसें चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलानें लगा।

Read More »

बालिकाओं के पोषण, शिक्षा और स्वावलम्बी बनाने में हितकारी है, कन्या सुमंगला योजना: डीएम

योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को दिलायें लाभ: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कन्या सुमंगला योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को निभाते हुए प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के पोषण, शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने एवं बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए 01 अप्रैल 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। जिसके तहत सभी संबंधित अधिकारी इस योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलायें।

Read More »

प्रदेश सरकार अत्याधुनिक उपकरणों से गुणवत्तापूर्ण कर रही है, मरीजों का इलाज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। व्यक्ति अपने जीवन को गतिमान एवं विकसित बनाये रखने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन के साधन, सड़क, आवास जल की उपलब्धता आवश्यक खाद्यान्न, रोजगार आदि संसाधनों की सुविधा पर बल देता है। इन आवश्यकताओं में चिकित्सा सुविधा भी उतनी ही आवश्यक है जितनी अन्य मूलभूत आवश्यकताएं। वर्तमान समय की जीवनशैली एवं पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण हर आयु वर्ग को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ का सामना करना पडता है। प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने न केवल शहरी अपितु ग्रामीण स्तर तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलायी जा रही हर योजना के लाभ को पहुंचाने के लिए अपने संकल्प के प्रति दृढ़ है। इसी दिशा में जहां एक ओर स्वास्थ्य सुविधाएं निरन्तर बेहतर की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य के लिए प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधो का रोपण करने का लक्ष्य भी रखा जिसके सापेक्ष 22 करोड़ 59 लाख पौधों का रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी वहन किया है।

Read More »

किरेन रिजीजू ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय खेल मामले एवं कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजीजू ने आज यहां विकास और स्वास्थ्य, मानवाधिकार संवर्धन, सक्रिय नागरिकता, समुदाय सेवा इत्यादि जैसे समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए एकल (15-29 वर्ष की आयु के बीच) एवं संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग द्वारा दिए गए पुरस्कारों का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता अर्जित करने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना और इस प्रकार अच्छे नागरिकों के रूप में उनकी खुद की व्यक्तिगत क्षमता में सुधार लाना और समाज सेवा सहित राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए गए असाधारण कार्य को सम्मानित करना है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा पर देश को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-अजहा पर देश को लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ईद-उल-अजहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और प्रसन्नता की भावना को और मजबूत बनाएगा।”

Read More »

बड़ी ईद गाह में अदा की गई बकरीद की नमाज़

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बकरीद की नमाज बड़ी ईद गाह में अदा की गई इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने शहर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्द सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं, हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी एकता का परिचय देते हुए सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था हेतु समस्त क्षेत्रों में नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है और यह भी निर्देशित किया गया है कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले संबंधित पास के थाने में उसकी सूचना दें। एसएसपी अनन्त देव ने कहा कि कुर्बानी के इस त्यौहार में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि दूसरो की भावना को ठेस न पहुचे इसके लिए परम्परागत तरीके से ही कुर्बानी की जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

रक्षाबन्धन पर दिन-रात चलेंगी बसें

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिकोहाबाद डिपों से आगरा, दिल्ली, एटा, इटावा सहित कई स्थानो ंपर बसे जाती है। शिकोहाबाद के लोग ज्यादातर दिल्ली, नोयडा, पंजाब, हरियाणा और गुजरात प्रांत में नौकरी करते है। जो रक्षाबन्धन पर्व पर मनाने के लिये सपरिवार पैतृक घर आते है। ज्यादातर लोग दिल्ली और नोयडा की ओर से शिकोहाबाद आकर अपने गतंव्य की ओर रवाना होते है। रक्षाबन्धन पर्व को देखते हुये शिकोहाबाद डिपो से जाने वाली बसो के फेरों को बडा दिया गया है। वही बसो की संख्या में भी इजाफा किया गया है। एआरएम राकेश कुंमार ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व को लेकर बसे दिन-रात चलायीं जायेगी ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं एआरएम ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बसें आज 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 15 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बहिनों के लिये परिवहन की बसों में फ्री यात्रा कर सकेगी।

Read More »

करंट लगने से मासूूम सहित दो लोगों की मौत, किशोर अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसगांज में करंट लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना में एक युवक करंट से अचेत हो गया। जसराना में भी करंट लगने से युवक की मौत हो गयी।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के अध्यापक नगर में शनिवार की सांय टैम्पों चालक पप्पू की पत्नी अपने तीन बच्चो के साथ घर पर कार्य रह रही थी। उसी दौरान घर में रखे कूलर में करंट आने से उसका मासूम बेटा अमन की करंट लगने से मौत हो गयी। बालक की मौत की जानकारी काफी देर बाद माॅ को हो सकी। जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाॅ चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी घटना में लाइनपार क्षेत्र के गांव दतौजी निवासी 15 वर्षीय हेमन्त पुत्र वासूदेव को भी घर पर करंट लगने से वह भी अचेत हो गया। जिसको भी उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

जनपद में नहीं है कोई बच्चा चोर गिरोह, अफवायों की ओर न दे ध्यान-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सावधान अफवाहों की ओर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करना शुरू कर दी है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद की जनता से कहा कि बच्चा चोर गिराह की घटना एक अफवाह है।
बताते चले कि विगत कई दिनों से जनपद में बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर कुछ लोगो के साथ मारपीट करना, वाहनों की तोडफोड की घटनाओं की घटना हो गयी है। उक्त घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजयसिंह एवं एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा जनपद के लोगो से आहवान किया कि जनपद में कोई भी बच्चा चोर गिराह नहीं आया है। नहीं किसी प्रकार की बच्चा चोरी की जानकारी अभी तक मिली है। जो लोग अफवाह फैलाकर लोगो के साथ मारपीट कर रहे है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

उप्र पर्यावरण बचाओ जन कल्याण समिति ने किया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र पर्यावरण बचाओ जन कल्याण समिति के द्वारा रविवार को गांधी पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में गांधी पार्क में 187 पौधे रोपित किये गये। जिसमें रात-रानी, कनेर, अशोक, गुडदल, चांदनी, मोर पंखी, अनार, अमरूद, नीम आदि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में पर्यावरण दिनो दिन बढ़ रहा है। जिससे हमारे जीवन की सांसे कम हो रही है। अतः हम सबकी जिम्मेदारी पर्यावरण बचाने की है। सभी लागों अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने का कार्य करे। सचिव लाला राईन गांधी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी होगी। वृक्षारोपण के दौरान जहीर खाकसार, सोनू, धर्मेन्द्र सिंह, नितिन कुमार, सोनू यादव, महेश पिप्पल, संजय चतुर्वेदी, नीेतेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »