कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बकरीद की नमाज बड़ी ईद गाह में अदा की गई इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने शहर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्द सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं, हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी एकता का परिचय देते हुए सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था हेतु समस्त क्षेत्रों में नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है और यह भी निर्देशित किया गया है कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले संबंधित पास के थाने में उसकी सूचना दें। एसएसपी अनन्त देव ने कहा कि कुर्बानी के इस त्यौहार में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि दूसरो की भावना को ठेस न पहुचे इसके लिए परम्परागत तरीके से ही कुर्बानी की जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।