फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिकोहाबाद डिपों से आगरा, दिल्ली, एटा, इटावा सहित कई स्थानो ंपर बसे जाती है। शिकोहाबाद के लोग ज्यादातर दिल्ली, नोयडा, पंजाब, हरियाणा और गुजरात प्रांत में नौकरी करते है। जो रक्षाबन्धन पर्व पर मनाने के लिये सपरिवार पैतृक घर आते है। ज्यादातर लोग दिल्ली और नोयडा की ओर से शिकोहाबाद आकर अपने गतंव्य की ओर रवाना होते है। रक्षाबन्धन पर्व को देखते हुये शिकोहाबाद डिपो से जाने वाली बसो के फेरों को बडा दिया गया है। वही बसो की संख्या में भी इजाफा किया गया है। एआरएम राकेश कुंमार ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व को लेकर बसे दिन-रात चलायीं जायेगी ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं एआरएम ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बसें आज 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 15 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बहिनों के लिये परिवहन की बसों में फ्री यात्रा कर सकेगी।