अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सफदरजंग अस्पताल शीघ्र ही देश और विश्व में सर्वश्रेष्ठ से तुलना करने योग्य हो जाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां सफदरजंग अस्पताल में जेरिएट्रिक रविवार ओपीडी, 3 टी एमआरआई सुविधा, बाइप्लेन कार्डिएक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला और ईएसडब्ल्यूएल प्रयोगशाला सहित कई सुविधाओं का उद्घाटन किया।
अपने दौरे के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे प्रेरक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य को सरकार के शीर्ष एजेंडा में जगह दी गई है और आज का घटनाक्रम प्रदर्शित करता है कि प्रधानमंत्री बुनियादी रूप से देश को रूपांतरित करने और देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा “हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सक्रिय रूप से सर्वश्रेष्ठ उपकरणों, तकनीकों एवं भवनों के साथ अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इनकी तुलना देश एवं विश्व में सर्वश्रेष्ठ के साथ की जा सकती है।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम प्रधानमंत्री के 2022 तक नवीन भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य हमारे उन्नत देश के प्रमुख निर्धारकों एवं घटकों में से एक होगा।
Jan Saamna Office
2.5 लाख पंचायतों के लिए क्षमता सुदृढ़ीकरण पहल आरंभ
स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण जल आपूर्ति के लिए पंचायतों की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए 2800 प्रक्षेत्र प्रशिक्षक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज झारखंड की राजधानी रांची में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) की क्षमता सुदृढ़ीकरण पहल आरंभ की। इस कार्यक्रम में उनके साथ जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास और झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री श्री रामचंद्र सहिस भी शामिल थे। यह पहल अपने आरंभिक प्रशिक्षणों में 2800 क्षेत्र प्रशिक्षकों का एक पूल बनाएगी, जो पूरे देश में लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंचेंगे।
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत सृजित खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) पहल दीर्घकालिक रूप से गाँवों की संधारणीयता सुनिश्चित करने का प्रयास करती है और प्रक्षेत्र प्रशिक्षकों और पीआरआई (पंचायत राज संस्थाओं) के सदस्यों को ठोस और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम बनाती है।
आरटीओ आफिस प्रयागराज में भ्रष्टाचार चरम पर
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज के आरटीओ आफिस में हर काम का सुविधा शुल्क का दाम तय है चाहे डीएल बनवाना हो, परमिट बनवाना हो या स्कूलों में खुलेआम डग्गामार वाहनों को बेधड़क चलवाना हो।
योगी सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद परिवहन विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार के कीचड़ में कमल खिला रहा है लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदारों के कानों पर जू तक नहीं रेग रही है।
आरटीओ साहब का सीयूजी न0 कई महीनों से बंद पड़ा है आरटीओ के न0 को स्कूल में चलने वाले वाहनों पर भी लिखा गया है जिसका कोई मतलब नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाइन को धता बताकर बेधड़क बेखौफ डग्गामार वाहन रोड पर फर्राटे भर रहे है, नाबालिक युवकों के हाथ में मासूमो की जान सौप कर परिवहन विभाग कान में लीड लगाकर मासूमों को लाने ले जाने का काम कर रहे चालकों को कोई भी जिम्मेदार पूछने वाला नहीं है।
एक्शन और रोमांस से भरपूर दिल को छू जाने वाली कहानी बयां करती फिल्म ‘‘प्रणाम’’
किस्से-कहानियां और इनपर आधारित चलचित्र यानि फिल्म कहीं न कहीं सामाजिक हकीकत को बयां करती है। फिल्म ‘‘प्रणाम’’ कुछ ऐसी ही है जिसमें फिल्माया गया है कि कैसे एक आईएएस अफसर अपराध की दुनियां के रास्ते चल पड़ता है और बन जाता है गैंग्सटर। बेहतरीन कलाकारी, जबरदस्त एक्षन के रोमांच से भरपूर फिल्म ‘‘प्रणाम’’ के निर्देशक संजीव जायसवाल से बात की पंकज कुमार सिंह ने-
कानपुर। एक बाप आपने बच्चे के शानदार भविष्य के सपने बुनता है। उसे उच्च शिक्षा दिलाता है और देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के ओहदे तक पहुंचते हुए देखता है। लेकिन वहीं बाप जब अपने बेटे को एक ऐसे रूप में देखता है जब वह अपराध की दुनियां का शासक बन जाता है। फिल्म ‘‘प्रणाम’’ में एक बेटे का देश की सर्वोच्च सेवा से गैंगस्टर तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया है। मशहूर फिल्म निर्माता संजीव जायसवाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रणाम’ में एक्शन के रोमांच के साथ लव स्टोरी भी है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे देश-दुनियां के लाखों दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है।
भारतीय डाक की अनूठी पहल, सावन माह में डाकघर से पाएं गंगोत्री का पवित्र गंगाजल
डाकघर से मिल रहा मात्र 30 रूपये में 250 मिलीलीटर गंगाजल, सावन में गंगाजल बिक्री हेतु डाक विभाग ने किये विशेष प्रबंध
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आप सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने को इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह साध आसानी से पूरी कर देगा। आप अपने शहर के प्रधान डाकघर से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रूपये में। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए सावन माह में डाक विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चौक सहित सभी प्रधान डाकघरों में इसके लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं।
जमीनी विवाद में लहराया गया असलहा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के जिला हाथरस के गांव बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच संघर्ष होने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में खेत में चकरोड डालने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी बंदूक निकालकर दूसरे पक्ष को मारने का डर दिखा रहा है। दबंग का वीडियो बनता देख हाथरस आज सोनभद्र होने से बचा। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
आपको बता दे गांव में लहराता बंदूक धारी यह व्यक्ति खेत में एक चकरोड डालने के लिए अपना दम दिखा रहा है। यह मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र गांव बहादुरपुर का है।
सभी विभागगीय अधिकारी जो लक्ष्य दिया गया है उसे रूचि लेकर कराए पौधरोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 29,64,898 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 12,48,430 तथा अन्य विभागों द्वारा 17,16,468 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 15 अगस्त 2019 को जो कराया जाना था अब वह 9 अगस्त को कराया जायेगा। वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग द्वारा लक्ष्य 1248430 है तथा 9 अगस्त को 624200 का पौध रोपण करायेंगे। जिसके लिए सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा रिपोर्ट आदि को समय से ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही करें।
Read More »पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची दिनांक 1 अगस्त से लागू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन कर एक निबन्धन के तहत जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची दिनांक 01 अगस्त 2019 से जनपद कानपुर देहात में लागू की जाती है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने जन सामान्य से अपील की है कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू हान के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत है कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू होने के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही जन सामान्य को यह भी सूचित किया है कि दिनांक 01 अगस्त 2019 से लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति/सुझाव हो तो जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति/सुझाव दिनांक 24 जुलाई से 27 जुलाई 2019 को सांयकाल तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय या सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, के कार्यालय कक्ष संख्या 207 कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने उठाए कड़े कदम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ होने वाले अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाये जाने हेतु त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में पहली बार एण्टी रोमियो स्क्वायड का गठन हर ज़िले में किया गया है। इसके अन्तर्गत 22 मार्च 2017 से 26 मई 2019 तक सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, बाजारों, माल्स तथा बस-अड्डों आदि की निगरानी करते हुए 58,40,744 व्यक्तियों को चेक कर अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध 3594 अभियोग पंजीकृत करते हुए 13,798 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही तथा 23,89,430 को चेतावनी दी गयी। इससे महिलाओं एवं बालिकाओं के अन्दर अभूतपूर्व आत्मविश्वास की वृद्धि हुयी है।
Read More »प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत डीएम व सीडीओ ने 371 लाभार्थियों को बाटे स्वीकृत पत्र
लाभार्थियों तक सीधे पहुंचेगा योजनाओं का लाभ, बीच में कड़ी बनने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत माती मुख्यालय के ईको पार्क के आडिटोरियम हाल में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण में 371 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किये गये। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी गरीब पात्रों को 2022 तक हर हाल में आवास देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर पात्र लाभार्थी को आवास दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त पर 40 हजार, द्वितीय किस्त पर 70 हजार व तृतीय किस्त पर 10 हजार कुल 1 लाख 20 हजार रू0 हर पात्र व्यक्ति को मुहैया कराया जाता है। मनरेगा के तहत 90 दिनों का पारिश्रमिक लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है तथा शौचालय न होने की दशा में 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण हेतु दिया जाता है यही नही इन लाभार्थियों को शासन द्वारा अन्य योजनाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने के भी शासन के निर्देश है।