Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 571)

Jan Saamna Office

लॉयन सफारी में जन्मे चार शावक

इटावा, राहुल तिवारी। लॉयन सफारी में आई खुशिया जेसिका शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म, जन्मे हुए शावक स्वस्थ, जेसिका ने पहले भी बाहुबली, सिम्बा, सुल्तान को भी दे चुकी है जन्म, लॉयन सफारी में खुशी की लहर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी गयी बधाई।
इटावा अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई खुशी की लहर लॉयन सफारी में जेसिका नाम की शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म दिया। सफारी डायरेक्टर ने बताया हमारे लिए सफारी पार्क में 26 जून एक नई सुबह लेकर आया है हमारे यहाँ जेसिका प्राउड लॉयन ये तीसरी बार उसने चार बच्चों को जन्म दिया है मदर ने उन्हें स्वीकार कर लिया है बच्चे पूरी तरह हेल्थी और स्वस्थ है। सब को दूध पिला रही है जेसिका एक अच्छी मां है। 6 अक्तूवर 2016 को शिम्बा ओर सुल्तान पैदा हुए थे 15 जनवरी 2018 को बाहुबली पैदा हुए अभी नर मादा की पहचान करना मुश्किल है। 10 दिन तक बच्चों की आंखे नहीं खुलती है। 24 घण्टे के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। उस जगह किसी को जाने की इजाजत नहीं है एक शख्स की अलग से ड्यूटी लगाई गई है उसको खाना खिलाने के लिए इस वक्त हमारे पास आठ शेर है।

Read More »

समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर में किया शरबत वितरण, राहगीरों ने ली राहत की सास

रूरा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उमस भरी गर्मी में आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही सूरज की गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है वही चंद समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर रूरा में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राहगीरों आम जनमानस को गर्मी की तपन झेल रहे लोगों को शरबत पिलाकर फक्र महसूस किया। वही राहगीरों ने शरबत ग्रहण कर राहत की सांस ली वही समाजसेवियों ने सभी को बड़े ही प्यार से शरबत वितरण किया। विजय सिंह के तत्वाधान में मीठे पानी का शरबत वितरण दुर्गा मंदिर रूरा में संपन्न किया गया। इस मौके पर अनु महाराज ने बताया कि सैकड़ों राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऐसे ही अनेक कार्यक्रम का आयोजन उनकी जीवन शैली में प्राथमिकता के रूप में है।
मुख्य रूप से बीर प्रताप सिंह, छक्की सिंह भदौरिया, विनय सिंह, अंकित सिंह, प्रबल प्रताप सिंह (शिवम्), अनूप जी महाँराज, सूरज सिंह, सूरज (बेटू), सचिन सिंह, रवि सिंह, सहदेव सिंह आदि भक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनो के एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से भेंट कर देश के महापुरुषों की नगर में स्थापित प्रतिमाओं की उपेक्षा, अनादर, प्रतिमा स्थलों पर फैली गंदगी व कूड़े के ढेर तथा नगर निगम द्वारा प्रतिमाओं के रख रखाव में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ा रोष व्यक्त किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की नारौना चौराहा स्थित प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई और वहां अतिक्रमण किया जा रहा है। लाटूश रोड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अतिक्रमणकारियों के पूरी तरह से कब्जे में है। इन्दिरा गांधी की मेसटन रोड प्रतिमा पर कूड़े का अंबार है मूलगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा गंदगी और विज्ञापन पोस्टरो से अटी पड़ी है। इसी तरह रतन लाल चौराहा स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा नगर निगम की उपेक्षा और अनदेखी के कारण अत्यन्त अपमानजनक स्थित में है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से इस बात पर भी गहरी आपत्ति व्यक्त की कि नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा जीटी रोड पर काशीराम ट्रामा सेंटर के सामने लगी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया था।

Read More »

अतिरिक्त दहेज नहीं देने पर लड़की पक्ष वालों को पीटा गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खादर में रहने वाले रवि कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उसकी लड़की सपना की शादी विजय के संग तय की गई थी। शादी के दिन लड़के के परिवार वाले अतिरिक्त रुपये की मांग करने लगे तभी मामला बिगड़ने पर लड़के के पक्ष वालों ने लड़की के पक्ष में आये लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे लड़की के पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये जिसके बाद लड़की के पक्ष ने इकदिल थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की लड़की के पक्ष के शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के के पक्ष के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।

Read More »

दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबरपुर में दबंग ने पड़ोसी की दीवार तोड़ कर उसकी ईटें चोरी कर ली है। पीड़ित ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरबल अकबरपुर निवासी पीड़ित मुन्नू शाह ने सजेती पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी नहीं है बच्चों के पालन पोषण के लिए मैं दर-दर भटकता रहता हूं पड़ोस में रहने वाले गफ्फार का परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। 26 जून को तड़के सुबह गफ्फार, गुफरान, सलमान, आमिर एवं गफ्फार की बहूएं व पत्नी ने दबंगई के बल पर मेरे सहन की दीवार तोड़कर मेरी दीवार की ईटें अपने घर में जबरन रख ली है। दबंग परिवार मेरे सहन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ के मंत्री प्रमोद पाल की माता केस कली पाल का कैंसर की बीमारी के चलते बीती 23 जून की प्रातः स्वर्गवास हो गया था। आज समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री बृजेश अवस्थी, उपाध्यक्ष जय नारायण दीक्षित, प्रचार मंत्री राजू गुप्ता ,उप मंत्री अजीत भदोरिया, संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई, पंकज पांडे, हरीश चंद्र अवस्थी, अशोक दीक्षित, समाचार पत्र विक्रेता संघ के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति व दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने दुखी प्रमोद पाल के घर पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

Read More »

नाला साफ कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी मैंथा को ज्ञापन सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र में बरसात की वजह से बाढ़ जैसी आपात स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण पिछले वर्ष ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार बारिश शुरु होने से पहले ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधन उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि को ज्ञापन सौंपा और सूपा नाला साफ करवाए जाने की मांग की। जिससे पिछले वर्ष सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाने से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई थी मित्रसेनपुर, बारनपुर, जसवंतपुर, बहादुरपुर, बड़ागांव, औरंगाबाद अहमदाबाद, देवीपुर, काशीपुर ग्राम सभाओं से होकर सुपर नाला गुजरता है। जबकि कई वर्षों से सुपर नाला की सफाई व खुदाई का काम नहीं कराया गया जिसमें 47 गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

Read More »

जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के गुणवत्ता में लापरवाही क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत एवं अन्य निर्माण कार्य के प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के गुणवत्ता में लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही कहा कार्य समयावधि में पूर्ण हो इसके लिए निरन्तर कार्य कराकर हस्तान्तरित करे, शिथिलता व धनउगाही की बात संज्ञान में आयी तो जेल का हवा खाना तय होगा।
बैठक के दौरान माहामाया पालिटेक्निक धानापुर के प्रधानाचार्य द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव को दी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैयदराजा में निर्माणाधीन छात्रावास की प्रगति मन्द होने पर निर्माण एंजेसी को जमकर फटकार लगायी हिदातय देते हुये कहा कि कार्य को तीव्र गति से कहाकर पूर्ण किया जाय अन्यथा एंजेसी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ ब्लैकलिस्टेड घोषित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड चकिया के निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल गरला की गुणवत्ता की जाॅच कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दी।

Read More »

सूखा और बाढ़ से निपटने के लिए एक व्‍यापक पहल की जरूरत

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा मानसून की अनिश्चितता के कारण देश में एक बड़ी समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। बाढ़ प्रबंधन के मुद्दे पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि देश में सूखा और बाढ़, दोनों समस्‍याओं से निपटने के लिए का व्‍यापक पहल की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय जल आयोग जल्‍द ही अपनी स्‍थापना का 75वां वर्ष मनाने जा रहा है, ऐसे में इस संगठन के अनुभवों का लाभ लेते हुए व्‍यावहारिक समाधान ढूंढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर जल शक्ति राज्‍य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि असम और उत्तर बिहार जैसे राज्‍य प्रत्‍येक वर्ष बाढ़ का सामना करते हैं, किन्‍तु नई प्रौद्योगिकी के आने से, केन्‍द्रीय जल आयोग तीन से चार दिन पहले बाढ़ का पूर्वानुमान करने में समर्थ हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि दोषपूर्ण आयोजना के कारण हमारे कई शहरों में मानसून के दौरान जल जमाव की समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है। उन्‍होंने कहा कि इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्‍थानीय निकायों को केन्‍द्रीय एजेंसियों के साथ समन्‍वयपूर्वक को काम करना चाहिए।

Read More »

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के तहत गठित मधुमक्‍खी पालन विकास समिति की रिपोर्ट जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के तहत गठित मधुमक्‍खी पालन विकास समिति (बीडीसी) ने आज अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस समिति का गठन प्रो. देबरॉय की अध्‍यक्षता में किया गया है। बीडीसी का गठन भारत में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के नए तौर तरीकों की पहचान करने के उद्देश्य से किया गया है ताकि इसके जरिए कृषि उत्पादकता, रोजगार सृजन और पोषण सुरक्षा बढ़ाने तथा जैव विविधता को संक्षित रखने में मदद मिल सके। इसके अलावा, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में भी मधुमक्खी पालन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Read More »